फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे? (3 तरीक़े)

1

यदि आप फेसबुक यूज करते हैं, और आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल चुके हैं। ऐसी स्थिति में घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से बिना पुराने पासवर्ड के भी अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं।

यदि आप भी अपने फेसबुक अकाउंट को रिकवर करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। चलिए जानते हैं कि फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को चेंज कैसे कर सकते हैं।

अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करे?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप ओपन करें और ऊपर राइट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करे।

2: इसके बाद नीचे दिख रहे सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऊपर क्लिक करें।

3: अब सेटिंग्स बटन के ऊपर क्लिक करें।4: अब आप सी मोर इन अकाउंट सेंटर वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।5: इसके बाद पासवर्ड एंड सिक्योरिटी बटन के ऊपर क्लिक करें।6: पासवर्ड चेंज करने के लिए चेंज पासवर्ड वाले बटन के ऊपर क्लिक करें।7: अब अपना अकाउंट सेलेक्ट करें। 8: इसके बाद आप कुछ इस तरह के इंटरफेस पर आ जायेंगे। यहां पर सबसे पहले पुराना पासवर्ड एंटर करें। नीचे के दो सेक्शन में अपना नया पासवर्ड एंटर करें। इतना करने के पश्चात नीचे दिख रहे चेंज पासवर्ड बटन के ऊपर क्लिक करें।9: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऊपर व्हाट्सएप एप्लीकेशन के जरिए एक ओटीपी आएगा। वह ओटीपी यहां दर्ज करें। ओटीपी दर्ज करने के पश्चात नीचे दिख रहे कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।10: आपका फेसबुक पासवर्ड सक्सेसफुली चेंज हो चुका है।

अगर आपको अपना करंट फ़ेसबुक पासवर्ड याद नहीं है तो भी आप अपने फ़ोन नंबर की मदद से अपना फ़ेसबुक पासवर्ड बदल सकते हो।

मोबाइल नंबर से फ़ेसबुक आईडी का पासवर्ड चेंज कैसे करे (पुराने पासवर्ड के बिना)

1: अपने फ़ोन में फ़ेसबुक ऐप ओपन करे। अगर आपका अकाउंट लॉगिन है तो उसको लॉगआउट कर लें। 

2: अब लॉगिन पेज पर आने के बाद नीचे दिए गए फ़ॉरगोट पासवर्ड वाले बटन के ऊपर क्लिक करें।3: इसके बाद यहां अपना मोबाइल नंबर भरें। इसके बाद नीचे दिए गए कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।

नोट: केवल वही मोबाइल एंटर करें जो आपके फेसबुक अकाउंट से लिंक्ड है।  

4: इसके पश्चात अपने अकाउंट को सेलेक्ट करें।5: अकाउंट सेलेक्ट करने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर के ऊपर व्हाट्सएप के जरिए एक ओटीपी (कोड) आएगा। वह कोड यहां एंटर करें। 6: अब आप अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं। पासवर्ड सेट करने के पश्चात नीचे दिए गए कंटिन्यू क्लिक करें।आपका फेसबुक पासवर्ड चेंज हो गया है। आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड की सहायता से अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

ईमेल आईडी से फ़ेसबुक का पासवर्ड चेंज कैसे करें?

1: फ़ेसबुक ऐप ओपन करे, अगर आईडी लॉगिन है तो उसको लॉगआउट कर ले फिर लॉगिन पेज पर आकर फॉरगोट पासवर्ड बटन के ऊपर क्लिक करें।2: इसके पश्चात “Search by email instead” बटन के ऊपर क्लिक करें।

3: अब अपनी ईमेल आईडी एंटर करें। इसके बाद नीचे दिए गए कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।

नोट: केवल वही ईमेल आईडी एंटर करें जो आपके फेसबुक अकाउंट से लिंक्ड है।

4: इसके पश्चात अकाउंट सिलेक्ट करने के लिए नीचे दिख रहे कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।5: अब आपके ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा। इसे कॉपी करें।6: अब अपने ओटीपी को यहां एंटर करें। ओटीपी एंटर करने के बाद नीचे दिख रहे कॉन्टिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।7: अब अपने अकाउंट के लिए नया पासवर्ड सेट करें। कोई स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करें। इसके बाद नीचे दिए हुए कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।8: अब आपका पासवर्ड चेंज हो चुका है। आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को चेंज करे के भिन्न भिन्न तरीके बताए हैं। उम्मीद है की आपको जानकारी पसंद आई होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

मैं फेसबुक पर अपना पासवर्ड क्यों नहीं बदल सकता?

आप एक दिन में सिर्फ एक बार अपने फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं अगर आपने एक बार अपने फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर लिया है तो उस पासवर्ड को दुबारा बदलने के लिए आपको 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ेगा।

फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें ?

फेसबुक का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको फेसबुक पर जाना होगा उसके बाद आपको settings> password & security> change password में जाकर आप अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।

फेसबुक का करंट पासवर्ड क्या होता है ?

आप ने फेसबुक में अपना जो भी नया पासवर्ड सेट किया है या फिर उसे चेंज किया है वही आपका करंट पासवर्ड होता है।

यह भी जाने: 

Previous articleगूगल पर अपना फोटो कैसे डालें? (नया तरीक़ा)
Next articleAI VIDEO कैसे बनाये? (स्टेप by स्टेप)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here