आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस्ड हो चुकी है कि आप आसानी से किसी दूसरे का WhatsApp भी अपने फोन में चला सकते हैं। जी हां, अगर आप अपने बॉयफ्रेंड (BF) या गर्लफ्रेंड (GF) का WhatsApp अपने फोन में चलाते हैं! तो आप उसकी सभी चैट तथा अन्य सभी चीजों को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।
वहीं कई लोग जैसे ही दूसरे का WhatsApp अपने फोन में Login करते हैं! तो सामने वाले के फोन से व्हाट्सएप ऑटोमेटिक लॉगआउट हो जाता है। क्योंकि एक ही समय पर दो डिवाइस में व्हाट्सएप लॉगिन करना मुश्किल होता है। परंतु एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप आसानी से अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का व्हाट्सएप अपने फोन में बिना उसके पता चले चला सकते हैं। आइए जानते हैं किसी दूसरे व्यक्ति का WhatsApp अपने फोन में कैसे चलाएं?
बिना अनुमति के किसी दूसरे के अकाउंट को एक्सेस करना गैरकानूनी है और यह पोस्ट सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है।
GF/BF का WhatsApp अपने फोन में कैसे चलाएं?
1. सबसे पहले आप जिसके व्हाट्सएप को अपने फोन में चलाना चाहते हैं! उसके फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
2. उसके बाद अब राइट साइड में दिए गए Three Dots के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद Linked Devices के ऊपर क्लिक करें।
3. इसके बाद अब Link a Device के ऊपर क्लिक करें। फिर अब आप Use Mobile Data नामक ऑप्शन सेलेक्ट करें।
4. उसके बाद अपना स्क्रीन लॉक एंटर करना होगा और फिर ऑटोमेटिक एक कैमरा स्कैनर व्हाट्सएप में ओपन हो जाएगा।
5. अब आपको ध्यान देना है कि अब अपने फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन करना है। ताकि आप उसमें किसी दूसरे का व्हाट्सएप चला पाएं।
6. फिर उसके बाद web.whatsapp.com नामक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद फिर राइट साइड में पहले थ्री डॉट्स के ऊपर क्लिक करें। फिर अब आप यहां Desktop Site को इनेबल करें।
7. अब जो दूसरे फोन में स्कैनर आपने खोला था उसके माध्यम से इस QR Code को स्कैन करें।
8. अब जैसे ही स्कैनिंग होगी तो थोड़ी देर आपको इंतजार करना है। साथ ही अगर कोई एलाऊ नोटिफिकेशन आती है तो उसे एलाऊ करें।
9. उसके बाद दूसरे का व्हाट्सएप या आपके BF/GF का व्हाट्सएप आपके क्रोम ब्राउजर में ओपन हो जाएगा।
साथ ही अब जब भी वह किसी से चैट करेगा/करेगी तो आप यहां से उसे सभी भेजे गए मैसेज, फोटो, वीडियो इत्यादि देख पाएंगे। साथ ही उसके व्हाट्सएप का पूरा एक्सेस आपके पास होगा।
नोट: ध्यान दें कि जिसका व्हाट्सएप आपने अपने फोन में स्कैनिंग की मदद से चलाया है! अगर वह सेटिंग में जाकर “Linked Device” में जाकर उसे Remove Device कर देता है। तो फिर आपके क्रोम में से उसका व्हाट्सएप ऑटोमेटिक Log Out हो जाएगा। फिर आपको दोबारा QR स्कैनिंग करके व्हाट्सएप चलाना होगा।
अगर आपको इस तरह ब्राउज़र में सामने वाले बंदे का व्हाट्सएप चलाने में दिक्कत हो रही है तो आप नीचे दिये गए मेथड से उसके व्हाट्सएप को ऐप में भी इस्तेमाल कर सकते हो।
किसी भी दूसरे व्यक्ति का WhatsApp अपने फोन में कैसे चलाएं? (दूसरा तरीका)
1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Web Scanner App को डाउनलोड करें। डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप को ओपन कर लीजिए।
2. अब फिर उसके बाद सामने दिए गए बटन Web Scanner के ऊपर क्लिक करें। जिसके बाद आपको एक QR Code मिल जाएगा।
3.अब आपको यहां पर एक QR Code मिल जाएगा।
4. अब आपको जिस भी व्यक्ति का व्हाट्सएप अपने फोन में चलाना है उसके व्हाट्सएप ओपन करें। फिर थ्री डॉट्स > Linked Device > Link a device > Use Mobile Data पर क्लिक करें।
5. उसके बाद स्कैनर के माध्यम से Web Scanner ऐप में जो QR Code मिला है उस को स्कैन करें।
6. क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद तुरंत सामने वाले व्यक्ति या आपके BF/GF का व्हाट्सएप आपके फोन में चल जायेगा।
साथ ही फिर वह किस व्यक्ति के साथ चैट करेगा वह आप देख पाएंगे। साथ ही स्टेटस, कॉन्टैक्ट्स इत्यादि सभी कुछ एक्सेस कर पाएंगे।
इस तरह आसानी से आप अपने फ़ोन में किसी का भी व्हाट्सएप चला सकते हो और उसके सारे व्हाट्सएप चैट भी पढ़ सकते हो। अगर आपको इस प्रोसेस में कोई दिक्कत आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।
यह भी पढ़ें: