ड्रोन कैसे बनाए? (स्टेप by स्टेप गाइड)

0

Drone बनाना कोई बहुत ज़्यादा मुश्किल काम नहीं है। आप आसानी से घर बैठे अपना ख़ुद का ड्रोन बना सकते हो। इस पोस्ट में हम ड्रोन बनाने की स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस समझिंगे जिसको पढ़कर आप अपना ख़ुद का एक ड्रोन बना पाओगे।

ड्रोन बनाने के लिए आपको मोटर, फ्रेम, स्पीड कंट्रोलर, ट्रांसमीटर, बैटरी जैसे कुछ इक्विपमेंट की ज़रूरत पड़ती है। आइये देखते हैं की अपना ख़ुद का ड्रोन कैसे बना सकते है?

ड्रोन क्या होता है?

Drone एक उड़ने वाला रोबोट (Flying Robot) है जिसे रिमोट कंट्रोल या फिर यूं कहें कि software controlled flight plans के द्वारा कंट्रोल किया जाता है। ड्रोन को unmanned aircraft भी कहा जाता है‌।  

ड्रोन बनाने के लिए क्या क्या लगता है?

  • F 450 frame 
  • Brushless DC Motor 
  • Electronics speed controller, 
  • Flight controller, 
  • Receiver and transmitter, 
  • Propeller, 
  • LiPo battery, 
  • LiPo battery charger, 
  • Battery voltage alarm 

ये सारी चीजें आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी‌। अगर नहीं मिलती है तो आप इन चीजों को ऑनलाइन Amazon से भी खरीद सकते हैं। 

ड्रोन कैसे बनाए? (स्टेप बाय स्टेप)

1. Frame पसंद कीजिए 

अगर आप एक Quadcopter Drone बनाने जा रहे हैं। तो उसके लिए आपको सबसे पहले frame का चुनाव करना पड़ेगा। Frame यानि ड्रोन का ढांचा जिसमे Drone के बाकी के components को Add किया जायेगा।

Frame भी अलग-अलग materials के होते हैं जैसे carbon fiber, aluminium और plastic तो आप अपने हिसाब से मटेरियल का भी चुनाव कर सकते हैं। 

2. Motors और Propellers सिलेक्ट कीजिए

Frame चुन लेने के बाद आपको अपने drone के लिए motors और propellers सिलेक्ट करना पड़ेगा। क्योंकि इनके द्वारा ही Drone जमीन से ऊपर उड़ता है और हवा में उड़ता रहता है। 

आपको frame के हर एक होने के लिए चार Motors और Propellers की जरूरत पड़ेगी। आपके Motors और Propellers की साइज इस पर निर्भर करती है कि आपका ड्रोन कितना वजन उठा सकता हैं। 

3. Flight controller का चुनाव कीजिए

इसके द्वारा Drone को हवा में stable रखा जाता है और motor को कंट्रोल किया जाता है। ड्रोन को कंट्रोल करने वाले Flight controller आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे।

Flight controller भी अलग-अलग size और shape में आते हैं। पापुलैरिटी की नजर से देखा जाए तो Naze32, CC3D और APM काफी अच्छे flight controllers होते हैं। 

यह भी पढ़ें; वेबसाइट कैसे बनाये?

4. Radio transmitter और Receiver सिलेक्ट कीजिए 

Radio transmitter और Receiver के द्वारा आप रूम को कंट्रोल कर पाते हैं। Radio transmitter के जरिए ही आप ड्रोन को हवा में उड़ा पाते हैं और Receiver, transmitter से signal लेकर उसे flight controller को देता है।

मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के Radio transmitter मिल जाएंगे। पर उनमें से आप को सबसे अच्छे वाले ट्रांसमीटर और रिसीवर का ही चुनाव करना होगा।

5. Battery और Power distribution System का चुनाव कीजिए

ये बात तो आपको भी पता होगी की ड्रोन Battery और Power distribution System से चलती है। इसीलिए अपने Drone के लिए अच्छा सा Battery और Power distribution System का चुनाव बहुत जरूरी है। 

आप चाहे तो अपने ड्रोन की बैटरी के तौर पर LiPo और LiFePo batteries का इस्तेमाल कर सकते हैं व Power distribution System के लिए PDB और BEC की बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

6. Parts को Assemble करें 

अब आप ने अपने ड्रोन में इस्तेमाल करने के लिए सारी चीजें खरीद ली है। तो अब आपको motor और propellers को फ्रेम में attach करना पड़ेगा। उसके बाद आप को flight controller को frame से जोड़ना पड़ेगा। 

उसके बाद आप को transmitter और receiver को ड्रोन से connect करना पड़ेगा। इतना हो जाने के बाद आप को battery और power distribution system को फ्रेम से और flight controller से कनेक्ट करना होगा। 

7. Flight controller को programme करें 

जब आप drone के सारे parts को फ्रेम के साथ  जोड़ देंगे। तो उसके बाद आप को Flight controller को programme करना पड़ेगा। ताकि Flight controller transmitter से signal ले सके और drone को हवा में उड़ा सके। 

आपने जिस तरह का flight controller लिया होगा, आप को उसके आधार पर प्रोग्रामिंग करना पड़ेगा। अगर आप को programming करने में परेशानी हो तो आप उसका tutorial guide online देख सकते हैं। 

8. Testing कीजिए 

सब कुछ अच्छे से हो जाने के बाद अब समय आ चुका है कि आप अपने ड्रोन को test करें यानी कि हवा में उड़ा कर देखें। आपको अपने ड्रोन को बाहर ले जाना है और धीरे-धीरे उड़ाने की कोशिश करना है। 

जब आप देखें की आपका ड्रोन जमीन से ऊपर उठकर हवा में आ चुका है तो आपको फिर उसकी ऊंचाई को ऊपर लेकर जाना है। शुरुआत में थोड़ा ध्यान देकर ड्रोन उड़ाइए जब तक कि आप ड्रोन उड़ाने में कंफर्टेबल ना हो जाए।

यह भी पढ़ें; एंड्राइड गेम कैसे बनाये?

Note – ड्रोन बनाने के तरीके को और विस्तार से समझने के लिए या फिर यूं कहें की एक एक चीज देख देख कर ड्रोन बनाने के लिए आप यूट्यूब पर ड्रोन बनाने से संबंधित कोई वीडियो देख सकते हैं। आप को जिस भी तरह का ड्रोन आप बनाना हैं। आप वैसा ड्रोन को बनाने की विधि यूट्यूब पर देख कर खुद बना सकते हैं। 

यहां मैंने आपको Drone बनाने की विधि के बारे में तो बता दिया है। पर step को देखकर फॉलो करने के लिए आपको यह वीडियो देखना होगा। 

Previous articleऑनलाइन दवा कैसे मंगाए? (घर बैठे मोबाइल से)
Next articleइंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये? (10 जबरदस्त तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here