कंप्यूटर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

0

कई बार हमारा मोबाइल फ़ोन लॉक हो जाता है और कई कोशिशों के बावजूद भी लॉक नहीं टूटता है इस स्थिति मे कंप्यूटर के द्वारा बहुत ही असानी से अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते है। 

बैसे तो आप बिना कंप्यूटर के भी मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हो, लेकिन अगर कोई परेशानी आ रही है या फिर आप लैपटॉप या कंप्यूटर से मोबाइल का लॉक तोड़ना चाहते हो तो आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।

नीचे बताये हुए तरीको का इस्तेमाल आप केबल अपने मोबाइल को अनलॉक करने के लिए कर सकते हैं। बिना अनुमति के किसी दूसरे के मोबाइल का लॉक तोड़ना ग़ैर क़ानूनी है, जिसके लिये आपको सज़ा भी हो सकती है।

ध्यान रहे: की नीचे बताये हुए मेथड से मोबाइल का लॉक तोड़ने में आपके फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।

कंप्यूटर से किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

इस सॉफ्टवेयर को लगभग सभी कंपनी के मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते है जैसे- Samsung, Gionee, Vivo. OPPO, इत्यादि तो आइये इस तरीके को स्टेप बाइ स्टेप समझते है।

1. सबसे पहले आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे Dr. Fon सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे और फिर इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करे।

2. इसके बाद इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे अब आपके कंप्युटर स्क्रीन पर “Lock Screen Removal” का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।

phone ka lock computer se kaise tode

3. अब आपके फोन को कंप्युटर के साथ कनेक्ट करना है कनेक्ट करने के लिए USB cable की सहायता से मोबाइल को कंप्युटर से जोड़े।

कंप्युटर से मोबाइल को कनेक्ट होने मे थोड़ा समय लगेगा और फिर यह सॉफ्टवेयर आपके फोन को डिटेक्ट कर लेगा।

4. अब आपको स्क्रीन मे दर्शाये गए Start बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है अब आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल को डाउनलोड मोड पर लाना होगा इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस को स्विच ऑफ करे।

5. एंड्रॉयड मोबाइल स्विच करने के बाद आपको अब Power + Volume down + Home button को एक साथ प्रेस करके रखना है।

आपको अपने फ़ोन में कौन से बटन दबाने हैं और कैसे कैसे दबाने है वो सब आपको इस सॉफ़्टवेयर की स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा।

how to unlock your phone with computer

6. इतना करने के बाद अब आप अपने मोबाइल फोन मे देख पायेंगे कि आपका फोन Downloading मोड पर चला गया है और रिकवरी पैकेज को डाउनलोड करना शुरू कर देगा।

इसके पश्चात इस प्रोसेस को पूरा होने तक थोड़ा इन्तेज़ार करे क्योंकि पैकेज को डाउनलोड होने मे थोड़ा समय लगता है।

7. यह प्रोसेस पूरा हो जाने पर आपके मोबाइल स्क्रीन पर “Remove Password Completed” का इंटरफेस दिखाई देगा इसका मतलब अब आपका मोबाइल का पासवर्ड पूरी तरह से टूट चुका है।

computer dwara phone ka lock

ध्यान दे: इस तरीके के इस्तेमाल करने से आपको डेटा रिसेट हो जायेगा।

यह तरीका सबसे उपयोगी और लाभदायक साबित हुआ है इससे कई सारे एंड्रॉयड मोबाइल के लॉक को बहुत ही असानी से तोड़ा गया है। उम्मीद है आपके फोन का लॉक भी टूट गया होगा।

यह भी पढ़े:

Previous articleकिसी भी Android फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें?
Next articleWhatsapp Hang Message Kaise Banaye?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here