Call Details Kaise Nikale? किसी भी नंबर की बिना OTP के

0

हम जिस भी नंबर से जितनी भी बार या जितनी भी देर तक बात करते हैं तो वो सब कॉल हिस्ट्री हमारे फ़ोन में सेव होती रहती है। आप आसानी से Airtel, Jio, VI, BSNL या किसी भी नंबर की कितनी भी पुरानी कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते हो वो भी बिना OTP के। और इस पोस्ट में बताए गए कुछ तरीको से आप किसी दूसरे की कॉल हिस्ट्री (Call Details) भी निकाल सकते हैं।

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालने के कई तरीक़े होते हैं जैसे की ऑफिसियल ऐप से, SMS करके या ईमेल करके या अन्य कई तरीकों से कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निकाली जा सकती है। कुछ में आपको वो नंबर और OTP की जरूरत होती है तो कुछ तरीकों में आप बिना OTP या बिना मोबाइल के भी कॉल डिटेल निकाल सकते हो।

इंटरनेट पर आपको बहुत से तरीक़े एवं ऐप्स मिल जायेंगे कॉल डिटेल निकालने के, लेकिन उनमे से ज्यादातर फेक होते हैं। लेकिन इस पोस्ट में मैंने सभी वर्किंग एवं टेस्टेड तरीक़े बताए हैं। स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की किसी भी नंबर की Call Details Kaise Nikale?

Call Details Kaise Nikale? (Airtel नंबर की)

जिस नंबर की आपको कॉल डिटेल निकालनी है अगर वो एयरटेल कंपनी का है तो आपके दो रास्ते हैं पहला आप उस नंबर से SMS भेजकर कॉल हिस्ट्री पता कर सकते है और दूसरे में आप Airtel App के माध्यम से भी अपनी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।

पहला तरीक़ा: SMS करके

1. सबसे पहले अपने फोन में SMS या मैसेजिंग ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद Start Chat के ऊपर क्लिक करें। फिर अब यहां नंबर में “121” डालें।

3. अब यहां टेक्स्ट मैसेज में आपको EPREBILL (space) MONTH (space) EMAIL ID डालना है।

Month में जिस महीने की कॉल डिटेल आपको निकालनी है वो डालना है और Email ID में अपनी ईमेल आईडी डालनी है जिसपर एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल आपको मिलेगी। उदाहरण के लिए EPREBILL OCTOBER [email protected] डालें। फिर उसके बाद सेंड आइकॉन पर टैप करें।

नोट: जब भी आप एयरटेल से 121 पर कॉल डिटेल्स निकालने के लिए मैसेज भेजेंगे तो इसके लिए कुछ रुपए आपके मैन बैलेंस से काट लिए जायेंगे।

4. अब जैसे ही आपका मैसेज चला जायेगा तो आपको करीब 5 से 10 मिनट के अंदर उसी ईमेल आईडी पर एयरटेल की तरफ से एक ईमेल प्राप्त होगा।

5. आपको जीमेल ऐप में जाकर उस ईमेल को ओपन करना है। उसके बाद फिर आपको PDF फाइल मिलेगी। उसके उपर क्लिक करें तथा उसे ओपन करें।

6. यहां आपको एयरटेल की पूरी कॉल डिटेल्स, कितने देर तक बात की, किस समय बात की तथा कब कॉल की इत्यादि सभी जानकारी मिल जायेगी।

नोट: यह PDF फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी। इसका पासवर्ड आपका बर्थ ईयर तथा एयरटेल नंबर के लास्ट 4 डिजिट होंगे। उदाहरण के लिए अगर आपका बर्थ ईयर 1984 है तथा मोबाइल नंबर 9810012345 है। तो इस स्थिति में आपका पासवर्ड 19842345 होगा।

यह भी पढ़ें: मोबाइल से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस कैसे लायें?

दूसरा तरीका: Airtel App से

1. सबसे पहले अपने फोन में Airtel App डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद एयरटेल ऐप में वह फोन नंबर डालें जिसकी कॉल हिस्ट्री निकलनी है। उसके बाद फिर ओटीपी के साथ ऐप में लॉगिन हो जाएं।

3. अब फिर नीचे स्क्रॉल करें तथा Call Manager के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद All Calls में आप तारीख के हिसाब से उस नंबर पर आई इनकमिंग, रिसीव्ड, डायल्ड, मिस्ड कॉल इत्यादि सब देख पाएंगे।

एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकालने के अन्य तरीक़े और डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप AIRTEL Call Details कैसे निकाले? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें?

एयरटेल की तरह जियो कंपनी में भी दो तरीक़े हैं कॉल डिटेल निकालने के। पहला SMS भेजकर और दूसरा स्मार्टफ़ोन में MyJio App की मदद से।

पहला तरीक़ा: SMS करके

1. सबसे पहले आप अपने फोन में मोजूद मैसेजिंग ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद फिर Start Chat नामक बटन के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां फोन नंबर में “199” डालें।

3. अब इसके बाद टेक्स्ट में आपको यहां CALL लिखना है। फिर आपको यह मैसेज सेंड कर देना है। ध्यान रखें की एसएमएस भेजना फ्री नहीं होगा इसके लिए चार्जेस लगेंगे।

4. अब इसके बाद आपको लास्ट 5 कॉल की डिटेल्स एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगी। अगर आपको और पुरानी कॉल डिटेल निकालनी है तो उसके लिए आपको MyJIO App की मदद लेनी होगी।

यह भी पढ़ें: किसी दूसरे की कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुनें?

दूसरा तरीक़ा: MyJio App से

1. सबसे पहले Jio App को अपने फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद जिस भी जिओ सिम की कॉल डिटेल्स निकालनी है उसको यहां डालें। तथा फिर आप ओटीपी के माध्यम से जिओ ऐप में लॉगिन हो जाएं।

3. अब इसके बाद ऐप के होमपेज में आने के बाद Mobile के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद अब स्क्रॉल करें और Check Usage के ऊपर क्लिक करें।

4. फिर अब यहां पर Calls सेक्शन के ऊपर क्लिक कर लीजिए। उसके बाद आप सभी Calls हिस्ट्री देख पाएंगे। साथ ही कितने देर बात की है और कितने बजे बात की है वह भी देख सकते हैं।

नोट: इस ट्रिक से आप लास्ट के 6 महीने की जिओ कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं। साथ ही उससे अधिक कॉल हिस्ट्री नहीं निकाल पाएंगे।

जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालने के अन्य तरीक़े और डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप JIO SIM की Call Details कैसे निकालें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

VI SIM Ki Call Details Kaise Nikale?

1. सबसे पहले अपने फोन में VI App को डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद जिस भी VI नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना है उसको डालें। फिर ओटीपी के साथ ऐप में लॉगिन हो जाएं।

3. अब इसके बाद फिर होम पेज में नीचे की तरफ दिए Menu पर क्लिक करें। फिर उसके बाद उपर की तरफ दिए My Account के ऊपर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद Usage History के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां पर अब Calls सेलेक्ट करें।

5. अब आपको लास्ट 6 महीने की सभी कॉल डिटेल्स दिख जायेगी। साथ ही किसने कब तक उस नंबर पर कॉल की है, वह भी दिख जायेगा।

VI नंबर की कॉल डिटेल निकालने के अन्य तरीक़े और डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप VI सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Call Details कैसे निकालें?

BSNL नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें?

1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन में SMS ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद यहां Start Chat ऑप्शन में जाएं। फिर उसके बाद नंबर में “53733” डालें।

3. उसके बाद फिर अब आप मैसेज में LAST लिखें और इस मैसेज को सेंड करें।

4. फिर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आप लास्ट 5 कॉल्स की डिटेल्स निकाल सकेंगे।

नोट: अगर आप BSNL ने कॉल डिटेल्स 6 महीने तक निकालना चाहते हैं! तो उसके लिए फिर आपको बीएसएनएल कस्टमर केयर में कॉल करना है। फिर आप वेरिफिकेशन के बाद उनसे 6 महीने की कॉल हिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकेंगे।

BSNL नंबर की कॉल डिटेल निकालने के अन्य तरीक़े और डिटेल प्रोसेस जानने के लिए आप BSNL की Call Details कैसे निकालें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale? (Bina OTP Ke)

बिना ओटीपी के Call Details निकालने के लिए आपको E2PDF नामक एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी। यह ऐप से आप बिना किसी किसी OTP के किसी भी नंबर की 6 महीने तक की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। नीचे जानिए पूर्ण प्रोसेस:

1. आपको जिस भी नंबर की कॉल डिटेल निकालनी है उस फ़ोन में E2PDF नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

2. ऐप को ओपन करने के बाद आपको “I have read and agree with terms of use” नामक एक बॉक्स दिखेगा। उसको टिक करें और फिर Proceed पर क्लिक करें।

Accept terms

3. अब यहां PDF Backup (Printable) सेक्शन में click to continue पर क्लिक करें।

Click to continue

4. फिर अब यहां कॉल डिटेल्स निकालने के लिए General Call Log पर क्लिक करें।

Call logs5. अब Call Log Details में आपको कब से लेकर कब तक की कॉल हिस्ट्री निकालनी है उसको Select करें। फिर उसके बाद Enter Output Filename में कोई भी नाम डालें। उसके बाद Export to PDF पर क्लिक करें।

Call log details

नोट: आप मात्र 6 महीने पुरानी कॉल डिटेल ही निकाल सकते हैं।

6. इसके बाद Allow पर क्लिक करने के बाद सभी Permission को एलाऊ करें।

Allow

7. अब आपको सभी कॉल Details स्क्रीन पर दिखाई देगी। आप इस तरह से बिना ओटीपी से कॉल Details निकाल सकते हैं।

Call details

यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप अपने किसी भी कंपनी जैसे एयरटेल, जिओ, VI या BSNL नंबर की कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हो। अगर गलती से कॉल हिस्ट्री डिलीट हो गई है और इन तरीकों से भी नहीं निकल पा रही है तो आप डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

आशा करता हूँ की आपके सवाल कॉल डिटेल कैसे निकालें? (Call Details Kaise Nikale?) का जवाब आपको मिल गया होगा। इसके अलावा अगर आपको स्टेप्स में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।

संबंधित प्रश्न

 
किसी के भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको उस कंपनी का ऑफिसियल ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उस नंबर की मदद से अकाउंट लॉगिन करके आप उस ऐप में ही कॉल हिस्ट्री देख पाओगे।

डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?

डिलीट कॉल हिस्ट्री को रिकवर करने के लिए आप अपने फ़ोन में गूगल अकाउंट में मौजूद बैकअप चेक कर सकते हो, अगर कॉल लॉग का बैकअप होगा तो वहाँ से आसानी से कॉल हिस्ट्री रिकवर हो जायेंगे। वरना आप थर्ड पार्टी रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हो।

कौन किससे बात कर रहा है कैसे पता करें?

अगर आप जानना चाहते हो की सामने वाला व्यक्ति किससे बातें कर रहा है तो आप उसके नंबर की कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हो। या फिर आप उसके फ़ोन में मॉनिटरिंग ऐप्स को भी इनस्टॉल कर सकते हो और उसपर नजर रख सकते हो। लेकिन इसके लिए आपको उससे पहले परमिशन लेनी होगी।

कॉल डिटेल निकालने के लिए बेस्ट ऐप कौनसा है?

कॉल डिटेल निकालने के लिए बहुत से ऐप्स मौजूद हैं जिनमें कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे E2PDF या Mubble आदि का इस्तेमाल आप कर सकते हो।

कितने दिन पुरानी कॉल डिटेल निकाली जा सकती है?

भारत में, आप लगभग 6 महीने पुरानी कॉल डिटेल्स को निकाल सकते हो। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) आमतौर पर टेलीकॉम कंपनियां 6 महीने तक स्टोर करके रखती हैं। अगर आपको किसी पुराने रिकॉर्ड की जरूरत है तो आपको संबंधित टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर या उनके ऑफिस में संपर्क करना होगा। 

गूगल से कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?

गूगल से कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको Google Contacts App को ओपन करना है और फिर नीचे दिए गए History सेक्शन में जाना है। जहाँ पर आपको सारी कॉल हिस्ट्री देखने को मिल जाएगी।

Previous articleबिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें? 
Next articleYouTube Se Video Kaise Download Kare? (Gallery में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here