BSNL में Caller Tune कैसे लगाए? [FREE में]

0

कई बार जब हम अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या फिर परिचित व्यक्ति को फोन लगाते हैं तो सामने वाले व्यक्ति के फोन उठाने से पहले हमें बहुत ही रोमांटिक गाने सुनाई देते हैं। हालांकि कभी-कभी रोमांटिक की जगह पर कुछ अन्य प्रकार के गाने भी होते हैं, जो हमें काफी अच्छे लगते हैं और हम भी यह सोचते हैं कि काश जब कोई व्यक्ति हमारे फोन पर फोन करें तो उसे भी हमारे द्वारा सेट किया गया गाना सुनाई दे। 

ऐसे में अगर आप यह सब चाहते हैं तो आप अपने बीएसएनल सिम कार्ड पर कॉलर ट्यून की सुविधा एक्टिवेट कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं की आख़िर BSNL में Caller Tune कैसे लगाए?

USSD कोड से बीएसएनल कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

इसके लिए आपके पास चाहे स्मार्टफोन हो या फिर सादा फोन हो, आप दोनों का ही इस्तेमाल करके कॉलर ट्यून अपने बीएसएनल सिम कार्ड में सेट कर सकते हैं और अपनी फेवरेट कॉलर ट्यून को अपने फोन नंबर पर कॉल करने वाले व्यक्ति को सुनवा सकते हैं।

1: सबसे पहेले आपको अपने फ़ोन में डायलर ओपन करना है और *567# नंबर लिखना है और उसके बाद कॉल वाली बटन को दबा देना है।call this code

2: अब आपको कुछ आवश्यक कार्यवाही करके कॉलर ट्यून वाले ऑप्शन तक पहुंच जाना है।

3: कॉलर ट्यून वाले ऑप्शन तक पहुंच जाने के बाद आपको अपनी पसंद के गाने का सिलेक्शन करना है और उसे कंफर्म करने के लिए जो बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है उसे दबा देना है।

4: इतनी प्रक्रिया पूरी करते ही तुरंत ही आपकी कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी और इसका s.m.s. आपको प्राप्त हो जाएगा। हालांकि कॉलर ट्यून एक्टिवेट हुई है या नहीं इसे आप आधे घंटे के बाद चेक करें।

मैसेज करके BSNL में Caller Tune कैसे लगाए?

1: सबसे पहेले आपको अपने फ़ोन में मैसेजिंग ऐप आप करना है।open message

2: अब BT लिखे और इसे 56700 पर सेंड कर दें। उदाहरण के तौर पर अगर किसी गाने का कोड 556 है तो आपको BT 556 लिखना है और इसे 56700 पर भेज देना है। बस कुछ ही देर में आप की कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।send message

यहां पर हम आपको बता दें कि बीएसएनल जितने भी गाने को कॉलर ट्यून के तहत सेट करने के लिए देता है, उन सभी गाने के कोड अलग-अलग होते हैं। इसलिए अगर आपको कोड की इंफॉर्मेशन चाहिए, तो आपको http://bsnltunes.bsnlumw.com/rbtweb/live/index.aspx वेबसाइट पर विजिट करना है। यहां पर आपको हर गाने के कोड दिखाई देंगे अथवा चाहे तो सीधा इंटरनेट पर चले जाएं और बीएसएनल ट्यून्स को सर्च करें।

कॉल करके बीएसएनल कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

1: अपने फ़ोन में डायलर ओपन करना है और फिर 56789, 56700 नंबर को डायल करना है, उसके बाद फोन लगा देना है।

2: अब आपको फोन रिसीव हो जाने के बाद कॉलर ट्यून ऑप्शन का सिलेक्शन करना है। ऐसा करने पर आपको कुछ गाने सुनाई देंगे। जब आपको गाने सुनाई दे तब आपको उनमें से अपने पसंद का गाना निर्धारित बटन को दबाकर के सिलेक्ट करना है और उसके बाद आपसे उस गाने को कंफर्म करने के लिए जिस बटन को दबाने के लिए कहा जाए उसे आपको एक बार फिर से दबाना है।

ऐसा करने पर कॉलर ट्यून आपके बीएसएनल सिम कार्ड पर एक्टिवेट हो जाएगी और इसका s.m.s. आपको तुरंत ही प्राप्त हो जाएगा।

My BSNL App के जरिए BSNL में Caller Tune कैसे लगाए?

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से माय बीएसएनल ट्यून एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले तो डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेना है।

1: एप्लीकेशन को डाउनलोड या फिर इंस्टॉल करने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके बाद निर्धारित जगह में आपको अपने बीएसएनल फोन नंबर को डाल कर के ओटीपी का वेरिफिकेशन पास करना है और लॉगिन हो जाना है।login

2: एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाने के पश्चात आप एप्लीकेशन के होम पेज पर जब पहुंचेंगे, तब आपको वहां पर डिफरेंट टाइप के बहुत सारे बीएसएनल ट्यून दिखाई देंगे, जिसमें से आप किसी भी गाने को बीएसएनल कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।choose song

3: अब जिस किसी भी गाने को आपको कॉलर ट्यून लगाना है, आपको उस गाने के ऊपर क्लिक करना है।

4. अब नीचे देखना है, वहां पर आपको एक Set का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है।tap on set

5. अब आपको फिर से Set पर क्लिक करना होगा।tap on set againइतनी प्रक्रिया जब आप पूरी कर लेंगे, तो थोड़ी ही देर के बाद आपके बीएसएनल सिम कार्ड पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी और एसएमएस भी आपके सिम कार्ड पर आ जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस एप्लीकेशन के जरिए कॉलर ट्यून लगाते हैं तो आपको ₹42 का चार्ज देना पड़ेगा।

इतने में आप जितनी बार चाहे उतनी बार कॉलर ट्यून को चेंज कर सकते हैं। हालांकि यह चार्ज किसी निश्चित पीरियड के लिए ही होता है। ऐसे में निश्चित पीरियड खत्म हो जाने के बाद आपको फिर से अगर कॉलर ट्यून लगानी है तो आप को फिर से चार्ज देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें;

Previous articleYouTube पर Views कैसे बढ़ाये? (10 असरदार तरीके)
Next articleएंड्राइड गेम कैसे बनाये और पैसा कमाए (5 मिनट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here