ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें? (3 आसान तरीक़े)

0

अगर आपको किसी चित परिचित व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है और आप उसको मैसेज करना चाहते हैं! लेकिन आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो मित्र आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप ऑनलाइन SMS Sender Websites की मदद से किसी भी ब्लॉक नंबर पर मैसेज भेज सकते हो।

इस पोस्ट में मैं आपको 3 तरीक़े बता रहा हूँ जिससे आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर मैसेज भेज पाओगे। अगर कोई एक तरीक़ा काम नहीं करता है तो आप बाक़ी के तरीक़े आज़मा सकते हो।

यह पोस्ट सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो इसका मतलब है कि उसको आपसे बात नहीं करनी है। आपको भी सामने वाले व्यक्ति के इस फ़ैसले का सम्मान करना है और नीचे बताये गये किसी भी तरीक़े का इस्तेमाल करके उसको परेशान नहीं करना है वरना आप मुसीबत में फ़स सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप से ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?

अगर किसी ने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है तो आप थर्ड पार्टी sms sending apps की मदद से आसानी से उस नंबर पर मैसेज भेज सकते हो। इसमें आपको एक Virtual Number मिल जाता है।

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Virtual Number Fanytel नामक ऐप को डाउनलोड करें।

Download Fanytel App

2. अब इसके बाद ऐप ओपन करें तथा Sign In With Google पर टैप करें। इसके बाद किसी भी गूगल आईडी से इस ऐप पर Login हो जाएं।

3. अब इसके बाद Contacts पर टैप करें। फिर अब अपनी Contact List से जिसको मैसेज करना है उसको क्लिक करके सेलेक्ट करें।

4. अब Message Icon पर टैप करें। फिर Text Message में अपना मैसेज लिखें और Send Icon पर टैप करें।

5. अब आप देखोगे की आपका मैसेज सेंड हो चुका है।

इस तरह से आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर मैसेज कर सकते हो। अगर किसी वजह से यह तरीक़ा काम नहीं करता है तो आप नीचे बताये हुए दूसरे तरीक़े ट्राय कर सकते हो।

संबंधित: किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो अनब्लॉक कैसे करें?

WhatsApp से ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?

अगर किसी ने आपको Text Message में ब्लॉक कर दिया है और वो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है तो आप उसको WhatsApp पर मैसेज भेज सकते हो।

नोट: यह तरीका तभी काम करेगा जब सामने वाला व्यक्ति WHATSAPP प्रयोग करता हो तथा वहां उसने आपको BLOCK नहीं किया है।

1. सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें।

2. अब इसके बाद आप Chats Icon पर टैप करें। फिर इसके बाद Search Box पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद यहां उस व्यक्ति का नाम सर्च करें जिसने आपको ब्लॉक किया है। फिर उसके बाद उसके ऊपर क्लिक करके आपके पास Chats Window खुल जायेगी।

4. अब यहां पर आप आसानी से Blocked नंबर को मैसेज भेज सकते हैं तथा अपने आप को Unblock करवाने का अनुरोध भी कर पाओगे।

अगर आपको WHATSAPP पर किसी ने ब्लॉक कर दिया है और आप उसको WHATSAPP पर मैसेज भेजना चाहते हो तो WHATSAPP पर ख़ुद को UNBLOCK कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

तीसरा तरीक़ा: किसी दूसरे फ़ोन या नंबर का इस्तेमाल करें

1. ब्लॉक नंबर पर मैसेज करने के लिए आप किसी दोस्त के फोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

2. इसके साथ ही अगर आपके पास कोई दूसरा नंबर मौजूद है तो आप उससे भी ब्लॉक नंबर को मैसेज कर सकते हैं।

एक बार जब आप दूसरे नंबर या फ़ोन से बात करना शुरू कर दें, तो फिर सामने वाले इंसान को अपने नंबर को अनब्लॉक करने के लिए मना सकते हो।

यह भी पढ़ें: [FREE] ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?

संबंधित प्रश्न

ब्लॉक मैसेज कैसे देखें?

इसके लिए सबसे पहले Call Settings में जाएं। फिर अब Blocked Contacts में जाएं। उसके बाद SMS सेलेक्ट करें। अब जिस भी ब्लॉक व्यक्ति ने आपको मैसेज भेजा होगा वह यहां दिखने लगेगा।

अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है तो टेक्स्ट मैसेज कैसे भेजें?

इसके लिए आप ऑनलाइन फ्री SMS वेबसाइट जैसे GlobePhone तथा Fast2SMS का प्रयोग कर सकते हैं। यहां पर आपको फोन नंबर, मैसेज डालना है। फिर उसके बाद उस व्यक्ति के पास आपका मैसेज पहुंच जाएगा।

क्या ब्लॉक होने पर मैसेज डिलीवर होगा?

नहीं, ब्लॉक होने के बाद आपका मैसेज डिलीवर नहीं होगा। साथ ही आपको Failed की नोटिफिकेशन दिखाई जाएगी।

Previous articleWhatsApp Hack होने से कैसे बचाए? (पूरी जानकारी)
Next articleWHATSAPP STATUS कैसे डाउनलोड करें? (2 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here