दोस्तों अगर आपने गलती से या फिर जान बूझकर किसी नंबर को ब्लॉक कर दिया है और अब आप उसको अनब्लॉक करना चाहते हो! तो आजके इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से किसी भी फ़ोन में कोई भी Block नंबर को Unblock कैसे करे?
एंड्राइड फ़ोन में Block नंबर को Unblock कैसे करे?
एंड्राइड फ़ोन में किसी भी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें;
1. सबसे पहले अपने फोन में Contact नामक ऐप को ओपन करें। फिर उसके बाद राइट साइड में Three Dots पर टैप करें। फिर अब Settings में जाएं।
2. अब इसके बाद यहां Blocked Number पर टैप करें।
3. अब आपको यहां पर ब्लॉक किए गए सभी नंबर की लिस्ट दिखेगी। आपको जो भी नंबर अनब्लॉक करना है उसके आगे दिए गए कट के निशान पर टैप करें। फिर इसके बाद “Unblock” पर क्लिक करें।
इस तरह से आसानी से आप अपने एंड्राइड फ़ोन में किसी भी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर पाओगे।
iPhone में Block नंबर को Unblock कैसे करे?
अगर आप एक एप्पल आईफ़ोन यूजर हो तो नीचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी नंबर को अनब्लॉक कर सकते हो;
1. सबसे पहले अपने iPhone में डायलर को ओपन करें और फिर Contacts में जाएं।
2. अब आप जिसका भी नंबर अनब्लॉक करना चाहते हो उसको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके सर्च करें।
3. अब इसके नाम पर क्लिक करें। फिर थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे आ रहे Unblock Caller ऑप्शन पर क्लिक करें।
नोट: अगर आपके फ़ोन में वो नंबर सेव नहीं है जिसको आप अनब्लॉक करना चाहते हो! तो बस आपको उस ब्लॉक नंबर को डायल करना है। फिर Recent Calls टैब में जाकर उस नंबर के साइड में Eye Button पर क्लिक करें। अब सबसे नीचे आपको नंबर अनब्लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
कीपैड फ़ोन में Block नंबर को Unblock कैसे करे?
अगर आप कोई कीपैड फ़ोन इस्तेमाल करते हो तो नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कोई भी नंबर अनब्लॉक कर सकते हो;
1. सबसे पहले आपको अपने कीपैड मोबाइल की Setting में जाना है।
2. अब एप्लीकेशन वाले ऑप्शन में आकर Call Settings पर क्लिक करना है। इसके बाद Advanced Setting पर टैप करें।
3. अब यहां Blacklist पर टैप करें। फिर जिस भी नंबर को ब्लैकलिस्ट ने निकालना है उसको सेलेक्ट करके Option पर टैप करें।
4. अब यहां Delete पर क्लिक करें फिर OK बटन दबाएं।
तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने कीपैड मोबाइल से किसी भी नंबर को अनब्लॉक कर सकते हो।
संबंधित प्रश्न
सबसे पहले उसके फोन में Contacts में जाएं। इसके बाद अब Settings में जाएं। फिर अब यहां Blocked Number पर टैप करें। अब अपने नंबर को यहां से अनब्लॉक करने के लिए (X) कट पर कॉल करें।
एह पोस्ट आपने काफी अच्छा लिखा है 🙂