बिना OTP के WhatsApp कैसे चलाएं? (3 तरीक़े)

0

आज के समय में जब भी हमें किसी के साथ बातचीत करनी होती है तो उसके लिए व्हाट्सएप नंबर वन एप्लीकेशन है। इसमें आपको फोन नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होता है। जिसके बाद आप फिर आसानी से एक दूसरे के साथ सोशली इंटरेक्ट कर सकते हैं। लेकिन WhatsApp में लॉगिन करने के लिए OTP की आवश्यकता होती है। जब भी आप WhatsApp में अपना फोन नंबर डालते हैं तो आपको उस नंबर पर OTP भेजा जाता है।

जब तक वह OTP आपके पास नहीं पहुंचता और आप उस से वेरीफाई नहीं करते हैं तब तक आप WhatsApp नहीं चला सकते हैं। लेकिन आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो कि बिना OTP के WhatsApp चलाना चाहते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल संभव है। इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की अपना या किसी दूसरे का भी बिना OTP के WhatsApp कैसे चलाएं?

बिना अनुमति के किसी दूसरे के अकाउंट को एक्सेस करना गैरकानूनी है और यह पोस्ट सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है।

किसी दूसरे का WhatsApp बिना OTP के कैसे चलाए?

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति जैसे अपने GF या BF का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में चलाना चाहते हो वो भी बिना OTP आए तो उसके लिए आप WhatsApp Web की मदद ले सकते हो। 

1. आपको जिसका व्हाट्सएप अपने फ़ोन में बिना OTP के चलाना है, उसका फ़ोन में सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।

2. अब इसके बाद जब WhatsApp ओपन हो जाए तो राइट साइड में उपर की तरफ दिए Three Dots के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां से Linked Devices में चले जाएं।

3. फिर अब यहां Linked a Device के उपर क्लिक करें। जिसके बाद आपको यहां Use Mobile डाटा के ऊपर क्लिक करना है।

4. अब आपको अपने फोन या लैपटॉप/कंप्यूटर में web.whatsapp.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। फिर आपको यहां राइट साइड में दिए गए Three Dots के ऊपर क्लिक करके Desktop Site को इनेबल करना है।

5. अब आपको व्हाट्सएप वेब में एक QR Code मिल जाएगा। यह QR Code आपको सामने वाले के फ़ोन में व्हाट्सएप में ओपन स्कैनर से स्कैन करना है।

6. जिसके बाद उसका WhatsApp आसानी से बिना OTP के व्हाट्सएप वेब की सहायता से आपके फ़ोन में चल जायेगा।

इस तरह आप बिना OTP के किसी का भी व्हाट्सएप अपने फ़ोन में चला सकते हो और उसके सारे चैट पढ़ सकते हो। लेकिन अगर आपको अपना व्हाट्सएप लॉगिन करने में परेशानी आ रही है, OTP नहीं आ रहा है या फिर बिना OTP के अपना ख़ुद का व्हाट्सएप चलाना है तो उसके लिए नीचे बताए गए तरीक़े को फॉलो कर सकते हैं।

बिना OTP के WhatsApp कैसे चलाएं? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले आप अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करे।

2. अब इसके बाद फिर पहले इंग्लिश भाषा का चुनाव करके Agree & Continue के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद फिर यहां अपना फोन नंबर डालें तथा फिर Next के ऊपर क्लिक कर लीजिए।

3. फिर इसके बाद Yes के ऊपर क्लिक करें। फिर बिना ओटीपी के व्हाट्सएप चलाने के लिए ऑटोमेटिक कॉल से वेरिफाई होने के लिए यहां Continue के ऊपर क्लिक करें।

4. इसके बाद अब Allow के ऊपर क्लिक करके कॉल तथा अन्य सभी परमिशन को एलाऊ कर दीजिएगा। उसके बाद फिर Requesting a call का पॉप अप आयेगा।

इस तरह से आपको एक कॉल प्राप्त होगी और ऑटोमेटिक वह कट भी हो जायेगी। जिसके बाद आपका व्हाटसप्प वेरीफाई हो जायेगा। साथ ही फिर आप अपनी नाम, प्रोफाइल पिक्चर इत्यादि रख कर के व्हाट्सएप चला पाएंगे।

नोट: अगर आपके फ़ोन में इस तरह का ऑप्शन नहीं आता है तो OTP डालने वाले ऑप्शन की जगह नीचे आपको Request a call ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके उसी नंबर पर एक कॉल आयेगा जिसमे बताए हुए कोड को डायल करके आप अपना व्हाट्सएप लॉगिन कर पाओगे।

अगर आपके नंबर पर OTP या Call दोनों ही नहीं आ रहे हैं या फिर आप अपने ख़ुद के नंबर से व्हाट्सएप चलाना नहीं चाहते हो तो बिना OTP के व्हाट्सएप चलाने के लिए आप थर्ड पार्टी नंबर प्रोवाइडर ऐप्स की मदद से भी व्हाट्सएप चला सकते हो।

अपना ख़ुद का WhatsApp बिना OTP के कैसे चलाए?

1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से TextPlus नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

2. उसके बाद ऐप ओपन करें। फिर यहां Create a account के ऊपर क्लिक करें। फिर अब आप Sign Up With Google के ऊपर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद जिस भी ईमेल आईडी से TextPlus में साइन इन होना है उसको यहां से सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद आप Thats Me के ऊपर क्लिक करें।

4. अब Get Your Number के ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Free Number Bundle को सेलेक्ट करें तथा Continue के ऊपर क्लिक करें।

5. अब इसके बाद आप Select Your State के ऊपर क्लिक करें। फिर आपको यहां पर California सेलेक्ट करना है। अगर आप अन्य कोई राज्य सेलेक्ट करेंगे तो आपको वर्चुअल नंबर नहीं मिलेगा।

6. अब इसके बाद फिर Select Your Area Code के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां से आप रैंडम अपने हिसाब से कुछ भी कोड सेलेक्ट करें और OK के ऊपर क्लिक करें।

7. अब इसके बाद फिर Get a Customer Number के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद आपको वर्चुअल नंबर मिल जाएगा।

8. फिर अब इसी ऐप के राइट साइड में उपर की तरफ दिए थ्री लाइन्स के ऊपर क्लिक करें। फिर यहां आपको आपका वर्चुअल नंबर दिख जायेगा।

9. अब व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें तथा लॉगिन विंडो में आकर वही नंबर यहां पर डालें और फिर Next के ऊपर क्लिक करें। उसके बाद अब Verify Another Way के ऊपर क्लिक करें।

10. अब यहां Voice Call सेलेक्ट करके Continue के ऊपर क्लिक करें। फिर आपको एक कॉल आयेगी जोकि TextPlus के ऊपर आयेगी। आपको वह उठानी है और वहां से आपको ओटीपी लेना है।

11. फिर कॉल से मिले हुए ओटीपी को एंटर करके आप व्हाट्सएप अकाउंट बना पाएंगे।

इस तरह आप अपने फ़ोन में बिना OTP के WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आपको इन स्टेप्स में कोई भी परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

यह भी पढ़ें: 

Previous articleदूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? (अपने मोबाइल में)
Next articleजीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) डाउनलोड कैसे करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here