बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे? (3 तरीक़े)

3

कई बार Unknown Number से कॉल आती है और हम उस नंबर को सेव किए बिना ही व्हाट्सएप मैसेज भेजना चाहते हैं! लेकिन व्हाट्सएप पर ऑफिशियली ऐसा कोई भी फीचर मोजूद नहीं हैं जोकि यह करने में सक्षम हो। परंतु फिर भी कुछ इसी Tricks अवश्य हैं जिनको फॉलो करके आप बिना किसी नंबर को Save किए उसपर व्हाट्सएप मैसेज बिना किसी दिक्कत के भेज सकते हैं।

इसके लिए अधिकतर लोग MOD व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं। लेकिन सिक्योरिटी के लिहाज से वह सही तरीका नहीं है। इस पोस्ट में मैं आपको तीन तरीक़े बताऊँगा बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर किसी को भी मेसेज भेजने के।

ब्राउज़र की मदद से बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजें?

1. सबसे पहले अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। अब ब्राउजर में http://wa.me/91xxxxxxxxxx ये URL पेस्ट करें।

Paste url

2. इसके बाद अब “xxxxxx” की जगह पर वो नंबर डालें जिसको फोन में सेव किए बिना आप मैसेज करना चाहते हैं। उदहारण के लिए http://wa.me/9999999999 और फिर एंटर करें।Change url

3. अब जैसे ही आप एंटर करोगे उसके बाद आपको डायरेक्ट व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा। यहां पर “Continue & Chat” पर क्लिक करें।Continue

4. अब आपकी विंडो Chat ओपन होगी और आप आसानी से उस व्यक्ति को मेसेज भेज पाओगे।Chat now

अगर यह तरीक़ा काम नहीं करता है तो आप वाक़ी के तरीक़े आज़मा सकते हो।

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मेसेज भेजने का दूसरा तरीक़ा

1. सबसे पहले अपने फोन के अंदर व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें। अब ऐप के डैशबोर्ड में आने के बाद यहां पर Chat Icon पर क्लिक करें।

Chat icon

2. अब You (Message Yourself) पर क्लिक करें।Tap on you

3. इसके बाद आप जिस नंबर को मैसेज भेजना चाहते हैं उसको यहां पर Chat में पेस्ट कर दें।Paste numbers

4. अब वह नंबर ब्लू कलर में हो जाएगा फिर अब उसपर क्लिक करें। उसके बाद Chat With या Continue & Chat पर क्लिक करें।Continue

5. अब आपकी Chat विंडो ओपन होगी। अब आप उस व्यक्ति के साथ बिना उसका नंबर सेव किए उसके साथ मैसेज या चैट कर सकते हैं।Chat now

थर्ड पार्टी ऐप से बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे?

बिना नंबर को Save लिए व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी। उसके बाद नीचे दिए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

1. सबसे पहले Chat Chart नामक एप्लीकेशन को यहां से डाउनलोड करें।

2. अब ऐप को ओपन करने के बाद आप इसके डैशबोर्ड पर आ जाओगे। अब यहां पर Receiver Number वाले बॉक्स में उस नंबर को डालें जिसको मैसेज करना है। फिर नेक्स्ट आइकन पर क्लिक करें।

3. अब थोड़ी सर्चिंग होगी और उसके बाद आप डायरेक्ट उस नंबर की व्हाट्सएप विंडो चैट पर Redirect हो जाओगे।Chat now

4. अब आप मैसेज बॉक्स में उसे मैसेज लिखकर उसके साथ बातचीत कर सकते है। इसके लिए आपको उसके नंबर को सेव करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं (1 सेकंड में)
Next article20+ Secret Code for Android (एंड्राइड सीक्रेट कोड)

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here