बिना नंबर के मैसेज कैसे भेजें? या इंटरनेट से FREE SMS कैसे भेजें?

0

दोस्तों अगर आप चाहते हैं की मैं किसी को भी मेसेज करूँ तो उसके पास मेरा नंबर ना जाए तो आज कल एसी बहुत सी वेबसाइट एवं ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन फ़्री में किसी को भी मेसेज भेज सकते हो और आपका फ़ोन नंबर भी उसके पास नहीं जाता है।

इस पोस्ट में बताये गये मेथड से अगर आप किसी को मेसेज भेजते हो तो उसमें आपके मैसेज भेजने के बाद दूसरे यूजर को नंबर तो दिखाई देगा। लेकिन वहां पर आपकी नंबर की जगह कोई Fake नंबर होगा जिससे वह पता नहीं कर पाएगा कि कहां से आखिर यह मैसेज आया।

बिना नंबर के मैसेज कैसे भेजें? (ऑनलाइन फ्री में)

1. सबसे पहले GlobeFone नामक वेबसाइट पर जाएं। अब इसके बाद यहां अपना नाम डालें और NEXT पर क्लिक करें।

2. फिर अब अपनी कंट्री चुनें। उसके बाद Recipient Number में वो नंबर डालें जिसपर आपको मैसेज भेजना है और फिर NEXT बटन दबाएं।

3. यहां अब Type Message में अपना मैसेज लिखें और फिर NEXT पर क्लिक करते ही आपका मैसेज डिलीवर हो जाएगा।

अगर यह वेबसाइट काम ना करे, तो नीचे बताये हुए दूसरे तरीक़े को फॉलो करें।

इंटरनेट से FREE SMS कैसे भेजें? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में Dingtone एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।

2. अब ऐप ओपन के बाद Get started के बटन पर क्लिक करें।

tap on get started

3. अब साइनअप पेज में यहां आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी है उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें।

enter number and continue

4. अब OTP के साथ वेरीफाई हो जाने के बाद अपना नाम Enter करने को कहा जाएगा तो नाम डालें!enter your name

शुरुआत में यहां आपको 10,000 क्रेडिट मिलते हैं जिनकी मदद से आप किसी को भी बिना नंबर Show किए कॉल कर सकते हैं।

5. लेकिन यहां हमें किसी को Message करना है तो उसके लिए हम Message के ऑप्शन पर जाएंगे। अब ऊपर आपको Pencil का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और यहां पर Sms ऑप्शन को सेलेक्ट करें!

tap on pencil icon

6. अब आपके सामने s.m.s. भेजने के लिए कई सारे कांटेक्ट आ जाएंगे तो जिस भी यूजर को आप बिना नंबर दिखाए मैसेज भेजना चाहते हैं उस कांटेक्ट पर Tap करें। इतना करते ही अब आप SMS box में अपना मैसेज टाइप करें और Send Button पर क्लिक कर दीजिए।send messages

दोस्तों कुछ ही पल में वह मैसेज उस यूजर के पास पहुंच जाएगा और आपका नंबर भी नहीं दिखाई देगा। उस व्यक्ति को ऐसा लगेगा मानो किसी सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से कोई मैसेज भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें;

Previous articleफ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (3 तरीक़े)
Next article[FREE] मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स (2024)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here