कोई भी App Lock कैसे करें? (1 सेकंड में)

0

Instagram, WhatsApp तथा Chrome या अन्य किसी भी एप्लीकेशन में हमारी Personal Information मोजूद होती है। जिसको कोई देखें यह हम बिलकुल भी नहीं चाहते हैं। एसे में हम उस ऐप को लोक करना चाहते हैं। अगर आप भी अपने फ़ोन में किसी ऐप में लॉक लगाना चाहते हैं! तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

App Lock कैसे करें?

किसी भी एप्लीकेशन को लॉक करने के लिए आपको “App Lock” नामक एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है। उसके बाद आप अपनी पसंदीदा ऐप में Lock /Pattern लगा सकते हैं। आइए देखें कैसे?

1. सबसे पहले App Lock नामक एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

2. ऐप ओपन होने के बाद Start Now पर क्लिक करें। उसके बाद OK पर क्लिक करें।Start

3. फिर इसके बाद अब आप अपना Pattern बनाएं जोकि आप ऐप लॉक में इस्तेमाल करोगे।Make pin

नोट: वहीं अगर आप PIN Lock लगाना चाहते हैं! तो Switch to PIN पर क्लिक करें। फिर अपना पसंदीदा PIN बनाएं।

4. अब इसके बाद जिन जिन एप्लीकेशन को आप लॉक करना चाहते हैं उनको Select करें। फिर उसके बाद “Lock ” पर क्लिक करें।Lock

5. इसके बाद यह ऐप लॉक करने के लिए Display Over Other Apps तथा Usage Access की परमिशन मांगेगा। इसके लिए Go to Set पर क्लिक करें और सभी परमिशन को एलाऊ करें।Allow

6. फिर इसके बाद ऐप बैकग्राउंड में Run करने के लिए एक Permission फिर से मांगेगा। यहां Allow पर क्लिक करके सभी Permission एलाऊ करें।Allow

7. अब इसमें बाद आपकी ऐप लॉक हो चुकी है। अब जब भी कोई सलेक्टेड एप्लीकेशन को ओपन करेगा तो उससे पहले Password/Pattern मांगेगा।

इस प्रकार आप आसानी से किसी भी ऐप को लॉक कर सकते हैं। इस तरह से आप अपनी Personal Information को सिक्योर कर पाओगे।

बिना किसी Third Party App के कोई भी App Lock कैसे करें? 

अधिकतर स्मार्टफोन में पहले से ही ऐप लॉक फीचर आता है। फोन के इस फीचर से ऐप लॉक कैसे करें यह जानने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले अपने फोन की Settings को ओपन करें।

2. अब इसके बाद सर्च बार में जाएं। यहां पर “App Lock” सर्च करें।

नोट: आप Settings > Apps > App Lock के माध्यम से भी इस फीचर को एक्सेस कर सकते हैं।

3. सर्च करने के बाद आपको App Lock नामक फीचर दिखाई देगा यहां उसपर क्लिक करें। फिर Turn On पर क्लिक करें।

4. अब यहां पर अपना पैटर्न लॉक Set करें और फिर Confirm करें।

5. अगर आप PIN या Password लगाना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में “Change Password” पर क्लिक करें। फिर यहां से PIN या Password को सेलेक्ट करें।

6. पासवर्ड कन्फर्म होने के बाद App Select करें। यहां पर आपको जिन भी एप्स में पासवर्ड लगाना है उन्हें टिक मार्क करें। फिर उसके बाद Use App Lock पर क्लिक करें।

7. अब इसके बाद आपके द्वारा Select की गई सभी एप्स में लॉक लग चुका है। इस तरह से आप Mi, Oppo, OnePlus, IQOO इत्यादि स्मार्टफोन में ऐप लॉक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleइंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें (Blue Tick कैसे लगाए)
Next articleफ़ेसबुक पेज कैसे बनाये? (1 मिनट में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here