फ़ेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे? (बिना Forget करे)

10

हम सभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं और बाद में लॉगिन करते समय परेशानी होती है। अगर आप भी अपने फ़ेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गये हो तो इस पोस्ट में आपको बिना पासवर्ड फॉरगेट करे अपने फ़ेसबुक अकाउंट का पासवर्ड पता करने का तरीक़ा बताऊँगा।

अगर आप अपने फ़ेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते हो तो फ़ेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे? का यह पोस्ट भी पढ़ सकते हो।

बिना Forget करे फ़ेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे?

अगर आपने कभी भी अपने फ़ेसबुक अकाउंट को अपने क्रोम ब्राउज़र में लॉगिन किया है, या किसी भी वजह से अगर आपके गूगल अकाउंट में आपके फ़ेसबुक आईडी का पासवर्ड सेव है तो आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पता कर सकते हो।

Step 1. सबसे पहेले अपने फ़ोन में जीमेल ऐप ओपन करे और अपने प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करें।

Step 2. अब यहां पर आपको manage your google account पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आपको security वाले ऑप्शन पर क्लिक करके स्क्रोल डाउन करके सबसे नीचे आ जाना है और वहाँ पर Password Manager वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4. अब अगर आपके गूगल अकाउंट में आपके फ़ेसबुक का पासवर्ड सेव होगा, तो यहाँ पर आपको दिख जाएगा। बस आपको facebook पर क्लिक करना है।

Step 5. फेसबुक के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का page आ जाएगा। यहां पर आपको अपने अकाउंट का username और password देखने को मिल जाएगा।

तो इस तरीके से आप फिर बड़ी आसानी से फेसबुक का पासवर्ड पता कर सकते हैं और अपने फेसबुक अकाउंट में पासवर्ड भूल जाने के बाद भी लॉगिन कर सकते हैं इससे फायदा यह होगा कि आप को बार-बार फेसबुक का पासवर्ड भूल जाने पर नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने अकाउंट को आसानी से रिकवर कर पाएंगे।

अगर यहाँ पर आपका फ़ेसबुक पासवर्ड सेव नहीं है, तो फिर आप नीचे बताये गये मेथड से अपना नया फ़ेसबुक पासवर्ड बना सकते हो।

ईमेल या नंबर से फ़ेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे?

Step 1. अपने फ़ेसबुक अकाउंट का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहेले फ़ेसबुक ऐप ओपन करे या फिर facebook.com पर जाये।

Step 2. अब आपको नीचे दिखाई दे रहे forgotten password के बटन पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आपको अपना फ़ोन नंबर या फिर वो ईमेल आईडी डालना है जिससे आपका फ़ेसबुक अकाउंट बना हुआ है। और फिर सर्च पर क्लिक करना है।

Step 4. अब आपको आपका अकाउट शो हो जाएगा, आपको उसपर क्लिक करना है और फिर OTP verification के लिए किसी भी एक मेथड को चुनना है।

Step 5. अब आपने जिस भी मेथड को चुना होगा, वहाँ पर आपके पास एक OTP आएगा, आपको उसको डालकर confirm कर देना है।

Step 6. अब आप यहाँ से अपना नया फ़ेसबुक पासवर्ड बना सकते हो।

Step 7. पासवर्ड बनाने के बाद अब आप अपने username और password के ज़रिए आसानी से अपने फ़ेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर पाओगे।

तो इस तरह से आप अपने किसी भी फ़ेसबुक अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते हो।

यह भी पढ़ें:

Previous articlePhonePe Ki History Kaise Delete Kare? (101% Working)
Next articleIMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे? (1 मिनट में)

10 COMMENTS

  1. Are bhai num per OTP nhi aa rha hai or password bhi bhool gye hai account to open hai but kabhi bhi log out ho skta hai plzzz help me .koi aisi tricks btaye jisse mujhe apna old password pta chal jaye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here