20+ Secret Code for Android (एंड्राइड सीक्रेट कोड)

0

इंटरनेट पर आपको एंड्रॉयड के लिए विभिन्न प्रकार के सीक्रेट कोड (Secret Code) मिल जाएंगे लेकिन उनमे से बहुत कम ही काम करते हैं। हालांकि हम आपको यहां पर एंड्रॉयड के लिए बेस्ट सीक्रेट कोड की जानकारी दे रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन के काफ़ी सारे अनजान फ़ीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हो। 

21 Secret Code for Android in Hindi

1: *2767*3855#

इस कोड का इस्तेमाल करके आप एक क्लिक में अपने मोबाइल को फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं। सारे मोबाइल मोबाइल को एक दम से डीलीट करने के लिए यह कोड यूजफुल है।

2: *#*#7780#*#*

अगर आप हार्ड रिसेट नहीं करना चाहते हैं और सिर्फ फैक्ट्री रिसेट करना चाहते हैं, तो इस कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3: *#06#

अपने मोबाइल के आईएमईआई (IMEI) नंबर का पता करने के लिए आप इस कोड का इस्तेमाल करें। आपको एक क्लिक में अपने फोन के आईएमईआई नंबर मिल जायेगा।

4: *#0*#

अपने मोबाइल का जनरल टेस्ट मोड ऑन इस कोड से करते हैं। कोड डायल करने के बाद आपको Touch testing, Front cam, LED, Sub key इत्यादि फीचर देखने को मिल जायेंगे।

5: *#*#232338#*#*

 इस कोड का इस्तेमाल करके डिवाइस के मैक एड्रेस का पता कर सकते हैं। डिवाइस के मैक एड्रेस का पता करने के लिए यह कोड डायल करें। 

6: *#*#4636#*#*

मोबाइल की बैटरी, वाईफाई या कोई अन्य जानकारी लेने के लिए इस कोड का इस्तेमाल करें। कोड डायल करने के बाद आपको बैटरी, वाईफाई के अलावा हाल ही में इस्तेमाल की गई मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी भी मिल जाती है।

7: *#*#7594#*#*

अगर आप अपने मोबाइल के पावर बटन के व्यवहार में बदलाव करना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताए गए कोड का इस्तेमाल करके आप यह कार्य कर सकते हैं।

8: *#3282*727336*#

दोस्तों इस कोड का इस्तेमाल करके आप तुरंत अपने सिस्टम तथा स्टोरेज की इन्फॉर्मेशन को चेक कर सकते हैं।

9: *#67#

यदि आपको लग रहा है की आपके मोबाइल में कॉल फॉर्वर्डिंग ऑन है तो आप इस कोड की मदद से यह चेक कर सकते हैं। इससे आपको कॉल फॉर्वर्डिंग की पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

10: *31#

अपने डिवाइस में कॉलर आईडी को डिसएबल करने के लिए इस कोड का इस्तेमाल करें। आप फिर से कॉलर आईडी को इनेबल करना चाहते हैं, तो उपरोक्त कोड दोबारा से डायल करें।

11: *#*#34971539#*#*

यह कोड से आप अपने मोबाइल में कैमरा की जानकारी ले सकते हैं। आपके मोबाइल में कितना कैमरा है, इसकी जानकारी आ जाएगी।

12: *43#

कॉल वेटिंग को एनेबल करने के लिए आप इस कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल में यह कोड डायल करें। यदि आप दोबारा से कॉल वेटिंग डिसेबल करना चाहते हैं तो यह कोड पुनः डायल करें।

13: *#*#4986*2650468#*#*

अपने डिवाइस के फर्मवेयर इंफॉर्मेशन की जानकारियों को देखने के लिए आप ऊपर बताए गए कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप यह जान सकते हैं कि, आपके डिवाइस का फर्मवेयर किसके साथ संबंधित है।

14: *#*#197328640#*#*

यह कोड डिवाइस के सर्विस मोड को एक्टिवेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एंड्राइड मोबाइल में अलग अलग टेस्ट करने के लिए इस मोड का इस्तेमाल किया जाता है।

15: *#*#225#*#*

यह कोड डिवाइस की कैलेंडर स्टोरेज को देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे आप कैलेंडर में ऐड किए गए इवेंट्स की जानकारी ले सकते हैं।

16: *#07#

यह कोड डिवाइस की SAR वैल्यू के बारे में जानकारी प्रदान करता है। 

17: *#12580*369#

इस कोड के इस्तेमाल से आप अपने डिवाइस के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 

18: *#*#426#*#*

इस कोड के इस्तेमाल से गूगल प्ले सर्विस की जानकारी ले सकते हैं। यह आपको आपके डिवाइस के गूगल प्ले से जुड़ी सारी जानकारी देता है। 

19: *#*#1234#*#*

इस कोड के इस्तेमाल से आप अपने डिवाइस के पीडीए (PDA) सॉफ्टवेयर वर्जन के बारे में जान सकते हैं।

20: *#*#2663#*#*

यह कोड आपको आपके डिवाइस की टचस्क्रीन वर्जन की जानकारी प्रदान करता है। 

21: *#*#3264#*#*

इस कोड की मदद से आप अपने डिवाइस की रैम के वर्जन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Previous articleबिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करे? (3 तरीक़े)
Next articleटाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये (9 कारगर तरीक़े)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here