Airtel में Caller Tune कैसे लगायें? [बिलकुल FREE]

0

क्या आप भी एक एयरटेल यूजर है, और आप अपने फोन में हेलो ट्यून लगाना चाहते हैं। परंतु आप कोई भी पैसा खर्च नहीं करना चाहते और फ्री में अपनी एयरटेल सिम पर हेलो ट्यून सेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अच्छी तरह से अंत तक जरूर पढ़े। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Airtel में Caller Tune लगाने के कुछ तरीके बताए हैं। 

Wynk Music App से एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे लगाये?

यदि आपके पास एयरटेल की सिम है तो विंक म्यूजिक का इस्तेमाल करके आप फ्री ऑफ़ कॉस्ट अपनी सिम पर हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको एयरटेल टेलीकॉम कंपनी को कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से विंक म्यूजिक एप इंस्टॉल करें।
2: इसके बाद अपने नंबर से विंक म्यूजिक एप्लीकेशन के ऊपर लॉग इन या साइन इन करें।

नोट: अगर आपने पहले कभी विंक म्यूजिक एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने एयरटेल नंबर के द्वारा किया है तो आप लॉग इन करें। अगर आपने पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया है तो आप अपने एयरटेल नंबर के द्वारा साइन अप करें।

3: इसके बाद आप कुछ इस तरह के इंटरफेस पर आ जाएंगे। अब आप जो भी गाना हेलो ट्यून में सेट करना चाहते हैं उसे सर्च बार में सर्च करें।4: इसके बाद सेट एस हेलो ट्यून बटन के ऊपर क्लिक करें जैसा कि नीचे तस्वीर में दिखाया गया है।5: अब आपको स्क्रीन के ऊपर 15 से गाने के छोटे-छोटे क्लिप दिखाई देंगे। आप जिस भी क्लिप को एस ए हेलो ट्यून सेट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करके नीचे दिए हुए सेट फ्री हेलोट्यून बटन के ऊपर क्लिक करें।6: इसके बाद All Callers पर सेलेक्ट करके, “Watch Ad & Set Free Hellotune” के ऊपर क्लिक करें।7: अब 15 से 30 सेकंड की एक ऐड प्ले होगी। अब आपकी हेलो ट्यून एयरटेल टेलीकॉम कंपनी के द्वारा सेट की जा रही है।8: कभी कभी एयरटेल हेलो ट्यून केवल एक या दो मिनट के अंतराल में सेट हो जाती है। परंतु कभी-कभी आपके 10 से 15 मिनट भी लगा सकते हैं। हेलो ट्यून सेट होने पर इस तरह का कंफर्मेशन आ जाएगा।अब आपकी एयरटेल हेलो ट्यून सेट हो चुकी है।

एयरटेल हेलो ट्यून को डीएक्टिवेट कैसे करें?

एयरटेल हेलो ट्यून को डीएक्टिवेट करना उतना ही आसान है जितना कि उसे सेट करना। इसके लिए केवल आपको अपने मोबाइल में विंक म्यूजिक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में विंक म्यूजिक एप्लीकेशन को ओपन करें।
2: इसके बाद नीचे की तरफ दिए हुए हेलो ट्यून बटन के ऊपर क्लिक करें।3: यहां पर आपको आपकी हेलो ट्यून दिखाई देगी। अब आप मैनेज बटन के ऊपर क्लिक करें।4: इसके बाद एरो के ऊपर क्लिक करें जैसा कि नीचे तस्वीर में दिखाया गया है।5: इसके पश्चात रिमूव करंट हेलो ट्यून बटन के ऊपर क्लिक करें।6: अब कंफर्म करने के लिए यस बटन के ऊपर क्लिक करें।7: आपकी हेलो ट्यून सक्सेसफुली डीएक्टिवेट हो चुकी है।

दूसरे व्यक्ति की एयरटेल कॉलर ट्यून कॉपी कैसे करें?

यदि आपको भी अपने किसी दोस्त रिश्तेदार या फैमिली मेंबर की एयरटेल कॉलर ट्यून बहुत पसंद आ गई है, और आप उसे अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं। परंतु नहीं पता कि यह कैसे करें? बता दो की आसान कार्य है। चलिए जानते हैं कि दूसरे व्यक्ति की एयरटेल कॉलर ट्यून कॉपी कैसे करते हैं।

1: सबसे पहले जिस भी व्यक्ति की आप एयरटेल कॉलर ट्यून कॉपी करना चाहते हैं उसे अपने मोबाइल नंबर से कॉल करें।
2: उस व्यक्ति के कॉल उठाने से पहले अपने मोबाइल से कॉल के दौरान *9 दबाएं।
3: इतना करने के बाद थोड़ी ही देर के पश्चात आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा की आपकी कॉलर ट्यून सेट हो चुकी है।

कभी-कभी एयरटेल कस्टमर टेलीकॉम कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए कॉल के दौरान स्वयं से दूसरे व्यक्ति की कॉलर ट्यून को कॉपी करने के लिए निर्देश देते हैं। परंतु अगर आपके बारे में वह निर्देश जारी न करें तो ऊपर दिए हुए तरीके का इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से दूसरे व्यक्ति की कॉलर ट्यून को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

USSD कोड के माध्यम से Airtel में Caller Tune कैसे लगायें?

ऊपर दिए हुए तरीकों के अलावा आप यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करके भी अपनी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। 

1: सबसे पहले अपने मोबाइल पर डायल पैड ओपन करें।
2: इसके बाद यूएसएसडी कोड *678*559# डायल करें।
3: अब आपके सामने कुछ गानों की लिस्ट आ जाएगी। अपना पसंदीदा गाना चुनकर कन्फर्मेशन मैसेज सेंड कर दे।

इतना करने के पश्चात आपकी कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी। इसका कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल के ऊपर भी आ जाएगा।

SMS के द्वारा Airtel में Caller Tune कैसे सेट करें?

आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप एक एसएमएस के जरिए भी एयरटेल में अपनी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर मैसेजिंग एप को ओपन करें। ध्यान दें कि फोन का डिफॉल्ट मैसेज ऐप ही ओपन करें।
2: इसके बाद एसएमएस में CT START लिखने के बाद 543215 नंबर के ऊपर अपना एसएमएस सेंड कर दें।

नोट: यदि आप अपने पसंद का गाना कॉलर ट्यून में लगाना चाहते हैं तो इसके लिए CT <SPACE> मूवीनेम लिखकर ऊपर दिए हुए नंबर पर सेंड कर दें।

3: इसके बाद अपनी कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कॉलर ट्यून के सीरियल नंबर को रिसेंड करें।
4: आपकी एयरटेल कॉलर ट्यून सक्सेसफुली सेट हो चुकी है। इसका कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल के ऊपर भी आ जाएगा।

संबंधित प्रश्न:

एयरटेल में फ्री में हेलो ट्यून सेट करने के लिए कौन सी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं?

विंक म्यूजिक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फ्री में एयरटेल में हेलोट्यून सेट कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए हुए आर्टिकल को पढ़ें।

एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए यूएसएसडी कोड कौन सा है?

*678*559# यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करके आप फ्री में एयरटेल कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous article10+ Google Tips & Tricks in Hindi! गूगल के मज़ेदार ट्रिक्स
Next articleमेरा मोबाइल नंबर क्या है? अपना फ़ोन नंबर कैसे पता करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here