मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें? (4 तरीक़े)

0

स्मार्टफोन में आने वाले Irrelevant Ads किसे पसंद होते है? इस तरह के Ads ना केवल हमको Irritate करते है बल्कि हमारे Smartphone’s को धीमा भी बनाते है, परंतु काफी सारी स्मार्टफोन कंपनियां एडवर्टाइजमेंट के जरिए मुनाफा कमाने के लिए यह Ads यूजर्स को दिखाती है।

अगर आप भी इन अनावश्यक विज्ञापनों से परेशान है तो इस पोस्ट में मैं आपको चार आसान तरीक़े बताऊँगा अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन में Ads बंद करने के!

मोबाइल में गूगल ऐड (Google Ads) कैसे बंद करें?

दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल एडवर्टाइजमेंट कंपनी गूगल ही चलाता है तो सामान्य सी बात है की आपको दिखने वाले अधिकतर एड्स गूगल की तरफ से ही होते है। आप अपने Smartphone की Settings में जाकर इन Ads को बंद कर सकते हो।

1. सबसे पहले अपने Smartphone की Settings में जाए।

2. इसके बाद थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करके नीचे आकर Google पर क्लिक करे।

3. इसके बाद आपको दिए गए विकल्पों में से एक ‘Ads’ के विकल्प पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद सामने आने वाले ‘Reset ID’ के विकल्प पर क्लिक करें।

5. अब ‘Confirm’ के विकल्प पर क्लिक करें।

इस तरह से आप अपनी Google Advertising ID को Reset करके बेहद ही आसानी से परेशान करने वाले Irrelevant Ads से पीछा छुड़ा सकते हो। 

मोबाइल में कोई भी ऐड (Ads) कैसे बंद करें?

1. सबसे पहले Block This App की आधिकारिक वेबसाईट block-this.com पर जाए, और इसका ऐप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लें।

वेबसाइट पर जाने के बाद आप ‘Download Block This’ पर क्लिक करके आसानी से इसका ऐप डाउनलोड कर सकते हो।

2. अब एप्प को ओपन करे और ‘Start and feel the freedom’ पर क्लिक करे।

3. इसके बाद आपसे कुछ Permissions मांगी जाएगी, जो आपको देनी होगी और फिर सामने आने वाले ‘Ok’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आप बिना Ad के इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाओगे।

DNS66 ऐप से गूगल, यूट्यूब, फ़ेसबुक या फिर कोई भी ऐड ब्लॉक कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में DNS66 ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद दिए गए ‘Hosts’ के विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद ‘Filter Hosts’ के आगे वाले बटन को ऑन करना है।

3. इसके बाद आपको एप्प में थोड़ा नीचे आकर Adaway Hosts File पर क्लिक करना है।

4. अब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ है और उसमें आपको नीचे इमेज में दी गई जानकारी भरनी है और ऊपर दिए गए कन्फर्म के बटन पर क्लिक कर देना है।

5. इसके बाद आपको Homepage पर दिए गए Start के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से DNS66 एप्प का उपयोग करते हुए आप बेहद ही आसानी से अपने स्मार्टफोन में आने वाले Irrelevant Ads को बंद कर सकते हो, वह भी मात्र कुछ मिनटों में।

अपने फोन में Private DNS सेटिंग से ऐड (Ads) कैसे बंद करें?

1. सबसे पहले अपने Smartphone की Setting में जाकर वहा दिए गए Search के विकल्प पर क्लिक करके ‘Private DNS’ सर्च करें और सामने आने वाले ‘Private DNS’ की सेटिंग पर क्लिक करें।

2. इसके बाद आपको ‘Private DNS’ के विकल्प पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद आपको दिए गए Hostname के विकल्प पर क्लिक करके dns.adguard.com एंटर करना है और ‘Save’ कर देना है।

इस तरह से ऊपर बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए आप बिना किसी एप्प को डाउनलोड किए हुए अपने Smartphone में DNS एक्टिवेट करके बेहद ही आसानी से अपने स्मार्टफोन में आने वाले अनावश्यक एडवर्टाइजमेंट को बंद कर सकते हैं।

यह भी पढ़े; यूट्यूब पर विज्ञापन (Ads) कैसे बंद करें?

संबंधित प्रश्न;

मोबाईल में बार बार एड्स क्यों आते है?

मोबाइल में बार-बार ऐड आने का कारण आपके स्मार्टफोन कंपनी और विभिन्न एप्लीकेशंस और वेबसाइट जिनका आप उपयोग करते हैं उनके द्वारा आपको विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाना होता है।

Previous article[FREE] Window Activate कैसे करे? (7, 8, 10, 11 कोई भी)
Next articleजियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें? (1 मिनट में)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here