अपना फ़ेसबुक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाये?

0

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट हैकर द्वारा हैक न किया जाए, तो फेसबुक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं यह जानकारी आपको अवश्य होनी चाहिए। क्योंकि आजकल Facebook Hacking के केस लगातार बड़ रहे हैं। साथ ही अगर आपका FB Account हैक हो जाता है तो वह आपकी सारी Chats, Personal Information इत्यादि को पब्लिकली लीक कर सकता हैं।

अपना फ़ेसबुक अकाउंट हैक होने से कैसे बचाये?

अपने फेसबुक अकाउंट को हैक से बचाने के लिए नीचे दिए गए निम्न लिखित सुरक्षा Tips को सावधानी पूर्वक फॉलो करें।

1. फेसबुक फिशिंग से बचें

आज के समय में फेसबुक हैक करने के लिए फिशिंग का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल यह एक फेसबुक की तरह दिखने वाली Website होती है। इसलिए जब भी आप फेसबुक अकाउंट को किसी डेस्कटॉप या ब्राउज़र के माध्यम से लॉगिन कर रहे हैं! तो आपको ध्यान देना है कि वह एक वास्तविक फेसबुक वेबसाइट हो। साथ ही उसके यूआरएल को ध्यान से देखें। वह URL “https://www.facebook.com” ही होना चाहिए।

2. एक सिक्योर पासवर्ड बनाएं

अपने फेसबुक अकाउंट को Secure करने के लिए आपको काफी मजबूत पासवर्ड बनाना होगा। जिसमें आपके Words, Letters के साथ साथ कुछ स्पेशल क्रैक्टर का भी इस्तेमाल करना है। साथ ही ऐसा पासवर्ड बनाएं जोकि आपके अलावा किसी अन्य को मालूम न हो। साथ ही अपने पासवर्ड को किसी अन्य के साथ शेयर न करें। वहीं लगभग हर महीने आपके Facebook Password को बदलते रहें।

3. ट्रस्टेड डिवाइस पर ही अपनी फेसबुक आईडी लॉगिन करें

Facebook ID किसी अन्य डिवाइस पर लॉगिन कर रहे हो तो! आपको ध्यान रखना है कि वह आपका Trusted Device हो। अर्थात आप अपने किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार के फोन में ही आईडी लॉगिन कर रहे हो। कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के फोन में अपनी आईडी लॉगिन ना करें। ऐसा करने से वह आपके अकाउंट को एक्सेस कर सकता है तथा आपकी Login Details को चुरा सकता है।

4. टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें

आपको अपनी फेसबुक आईडी में ट्रू फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल कर देना चाहिए। जिसकी मदद से आप Login करने के लिए अलग से टेक्स्ट मैसेज तथा किसी Trusted ऐप को सेलेक्ट कर सकते हैं। आइए जानें;

  • सबसे पहले फेसबुक की ओपन करें। फिर राइट साइड में Three Dots पर क्लिक करें। फिर अब Setting & Privacy पर क्लिक करके Settings में जाएं।
  • अब उसके बाद See more in account center पर क्लिक करें। फिर Password & Security में जाएं।
  • अब Two Factor Authentication पर क्लिक करें। उसके बाद Text Message सेलेक्ट करें और Next पर टैप करें।
  • अब इसके बाद आपने जो भी नंबर फेसबुक के साथ कनेक्ट किया है वह दिखाई देगा तो यहां Done पर टैप करें।

5. अपने FB Profile को लॉक रखें

उसको अपने फेसबुक अकाउंट को लॉक रखना होगा। क्योंकि कई बार हैकर जब किसी अकाउंट को हैक करते हैं, तो वह उसके अकाउंट से Photos तथा Videos जैसी इनफॉरमेशन अपने पास सेव कर लेते हैं।

बाद में वह उस इनफॉरमेशन का प्रयोग किसी भी तरह के गलत कार्य के लिए कर सकते हैं। इसलिए अपने अकाउंट को लॉक रखें। ताकि कोई भी फेसबुक फ्रेंड के अलावा आपकी फोटोस तथा वीडियो और अन्य एक्टिविटी को ना देख सकें।

  • इसके लिए सबसे पहले फेसबुक ओपन करें।
  • अब Three Dots पर टैप करें। फिर अपने नाम पर क्लिक करके अपनी फेसबुक प्रोफाइल में जाएं।
  • अब इसके बाद Three Dots पर क्लिक करें। फिर यहां Lock  Profile पर क्लिक करें।
  • अब Lock Your Profile पर क्लिक करें। जिससे आपकी FB ID लॉक हो जायेगी।

6. अपनी Login Activity को चेक करें

आपको निरंतर अपनी Login एक्टिविटी को चेक करते रहना है। दरअसल लॉगिन एक्टिविटी यह बताती है कि आपने कब और किस वक्त तथा किस डिवाइस पर अपनी फेसबुक आईडी को लॉगिन किया है। अगर आप कोई Suspicious एक्टिविटी दिखती है तो आप उसे तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले फेसबुक को ओपन करें।
  • अब इसके बाद राइट साइड में दिए Three Dots पर क्लिक करें। फिर यहां Settings & Privacy > Settings पर क्लिक करें।
  • इसके बाद See more in account centre पर क्लिक करें।  इसके बाद Password & Security पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Where You Logged In पर क्लिक करें। फिर आपकी FB ID जिस भी डिवाइस पर लॉगिन होगी उसकी लिस्ट आपको दिख जायेगी।

अगर कोई Suspicous अकाउंट है तो उसको क्लिक करके आप Delete भी कर सकते हैं।

7. अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें तथा उसे ब्लॉक करें

कभी भी किसी अनजान व्यक्ति की तरफ से आई Friend Request को एक्सेप्ट ना करें। साथ ही अगर आपकी फ्रेंड लिस्ट में कोई अनजान व्यक्ति है, तो आप उसे तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके फेसबुक की सिक्योरिटी बढ़ जाएगी।

8. Login Alert को ऑन रखें

Login अलर्ट को हमेशा ऑन रखें। दरअसल लॉगिन अलर्ट का अर्थ है कि जब भी आप किसी नए डिवाइस से Login होंगे तो आपको तुरंत आपके Email के जरिए एक Mail प्राप्त होगा, कि आपने अभी-अभी लॉगिन किया है।

  • इसके लिए सबसे पहले फेसबुक की Settings में जाएं।
  • फिर अब सामने See more in account centre पर क्लिक करें। फिर यहां से Password & Security में जाएं।
  • अब इसके बाद Login Alert पर टैप करें। इसके बाद यहां Email को टिक करें।
Previous articleInstagram Par Sabko Ek Sath Unfollow Kaise Kare
Next article7 बेस्ट गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स (कोई भी गाना डाउनलोड करें)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here