जियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें? (1 मिनट में)

0

जिओ फोन आज के समय का वो keypad फोन है जो कीपैड होने के बाद भी अपने यूजर को एंड्रॉयड फोन के सारे features देता है। यही कारण है कि कीपैड फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के पास ज्यादातर जिओ फोन ही होता हैं। अगर आप भी एक जियो फोन यूजर हैं और आप अपने जियो फोन में online video देखते हैं और उनको डाउनलोड करके ऑफलाइन देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

यह लेख सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी वीडियो, मूवी या गाने को हमेशा लीगल एवं पब्लिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना चाहिए, पाइरेटेड वेबसाइट से नहीं। कॉपीराइटेड कंटेंट को बिना अनुमति के डाउनलोड या इस्तेमाल करना ग़ैर क़ानूनी है।

जियो फोन में कोई भी वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

जियो फोन में अगर आपको कोई वीडियो पसंद आ जाता है, जिसे आप ऑफलाइन में सुनना चाहते हैं। तो आप उसे नीचे बताए गए तरीके से अपने कीपैड जियो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं –

1. जियो फोन से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले genyoutube की वेबसाइट पर जाना है।

2. अब आपको जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना है आपको उस वीडियो को सर्च कर लेना है। ऊपर आ रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके।

jio phone me video download kaise kare

3. सर्च करने पर आपके सामने वो वीडियो आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

click on video

4. वीडियो पर क्लिक करने के बाद आपके सामने generate download links का एक बटन देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक करें।

generate download links

5. इतना हो जाने के बाद आपके सामने उस वीडियो की बहुत सारी downloading link create हो जाएगी। आप जिस भी quality में चाहे उस quality में वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

click on format

6. ऐसा करने पर आपके सामने इस तरह का नोटिफिकेशन आ हो जाएगा, जिसमें आपको उस वीडियो फाइल का नाम save करने के लिए कहा जाएगा, तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए या फिर file name change करके उसे save कर लीजिए।

click to confirm

7. इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको वही वीडियो देखने को मिलेगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप वीडियो के सामने दिखाई दे रहे 3 dots पर क्लिक कर देना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपको download का बटन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक करें।

download video

इस डाउनलोड को बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका पसंदीदा वीडियो आपके जियो फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

जिओ फ़ोन में YouTube Video Download कैसे करे?

अगर आप जियो फोन में YouTube video डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप अपने पसंद के किसी भी यूट्यूब वीडियो के link के जरिए वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इन steps को फॉलो करते जाना है –

1. सबसे पहले अपने जियो फोन में YouTube ओपन करें। अब जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो के 3 dots पर क्लिक करके share के बटन पर क्लिक करें।

click on share

2. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस वीडियो की link copy करने का option आ जाएगा उसपर क्लिक करें।

copy link

3. YouTube video link copy हो जाने के बाद आपको अपने जिओ फोन के ब्राउजर में आ जाना है और ब्राउज़र में savefrom.net वेबसाइट पर जाना है।

4. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। आपको यहां सर्च बार में यूट्यूब वीडियो लिंक को paste कर देना है और download के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

click on download

5. अब पेज अगले पेज पर थोड़ा सा नीचे आकर आपको जिस भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना है आप उस पर क्लिक करें।

video format

6. इतना करने के बाद आपके सामने वो वीडियो फिर से ओपन हो जाएगी। तो अब आपको यहां पर दिखाई दे रहे 3 dot पर क्लिक करके download के बटन पर क्लिक करना हैं।

click on three dot to get download button

इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके जियो फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।

जिओ फ़ोन में वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट

इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे वेबसाइट हैं जिसका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब वीडियो से लिंक कॉपी करके उसे अपने जियो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे –

  • loader.to
  • 4k video downloader
  • yt1s.com
  • UMMY
  • 9convert.com
  • SSYouTube.com
  • yt5s.com

आशा करते हैं की अब आप अपने जिओ फ़ोन में कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड कर लोगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleWhatsApp Hack होने से कैसे बचाए? (पूरी जानकारी)
Next articleWHATSAPP STATUS कैसे डाउनलोड करें? (2 तरीक़े)

1 COMMENT

  1. बोहोत ही अच्छी जानकारी दी हैं आपने।ऐसा ही लिखते रहिए।