प्लेस्टोर के PAID ऐप्स या गेम्स को फ्री में कैसे डाउनलोड करें?

0

वैसे तो आपको गूगल प्लेस्टोर पर ज्यादातर apps और games फ्री में मिल जायिंगे, लेकिन अगर आप किसी ऐसे app या game को डाउनलोड करना चाहते हो जो की playstore पर फ्री में available नहीं है, तो इस पोस्ट में मैं आपको दो आसान तरीक़े बताऊँगा किसी भी PAID ऐप्स या गेम्स को फ्री में डाउनलोड करने के।

Aptoide से प्लेस्टोर के किसी भी PAID ऐप्स या गेम्स को फ्री में कैसे डाउनलोड करें?

1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में Aptoide नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है। और फिर ओपन करके Skip बटन पर क्लिक करना है।

tap on skip

2. अब अगर आप Paid Games डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको Games के सेक्शन पर क्लिक करना है। उसी तरह अगर आप Paid एप्लीकेशन इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपको एप्लीकेशन वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।go to apps

3. अगर आपको वह एप्लीकेशन या गेम्स नहीं दिख रही है तो आप सर्च वाले बटन पर क्लिक करके भी उसे सर्च कर सकते हैं।tap on search box

4. अब सर्च करने बाद जब वह एप्लीकेशन या गेम आपके सामने आ जाएगी तब आपको उस पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर लेना है।tap on install

इस प्रकार Aptoide की सहायता से आप आसानी से किसी भी Paid Apps या Games को आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप ऊपर दिए गए तरीके से Paid ऐप को फ्री में डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Jojoy App से पैसों वाले ऐप्स या गेम्स को फ्री में कैसे डाउनलोड करें?

1. सबसे पहले अपने android मोबाइल फ़ोन में Jojoy App को डाउनलोड करके install कर ले.

2. Jojoy को install करने के बाद अपने फ़ोन मे ओपन करें। अब जब आप पहली बार Jojoy को ओपन करोगे तब आपको NEXT पर क्लिक करना है।

tap on next

3. उसके बाद आपको इसमें अपनी आयु तथा जेंडर डालना है और फिर Lets Explore पर क्लिक करना है।now tap on let's explore

4. अब आप जिस भी प्ले स्टोर Paid App को फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम आपको उपर सर्च बॉक्स में डाल देना है।go to search box

5. उसके बाद आपको सबसे नीचे एक Download का बटन होगा जिसपर क्लिक करके आप Paid एप्स को फ्री में डाउनलोड कर पाओगे।install or download

यह भी पढ़ें;

Previous articleकिसी भी सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
Next articleइंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें? (प्राइवेट अकाउंट की भी)

1 COMMENT

  1. Nice post sir muje play store se ek paid app download karna tha apke iss post se main wo app download kar paya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here