किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (पासवर्ड, पिन, पैटर्न)

0

बहुत बार एसा होता है की हम अपने फ़ोन का कोई कठिन पासवर्ड रख लेते हैं और फिर बाद में उसको भूल जाते है। अगर आपके साथ भी एसा कुछ हुआ है और आप अपने मोबाइल का पिन, पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल चुके हैं और अपने फ़ोन को अनलॉक करना चाहते हैं तो आजके इस पोस्ट में हम किसी भी एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ने का तरीक़ा स्टेप by स्टेप समझिंगे।

ध्यान दें: नीचे बताये गये इस फैक्ट्री डेटा रिसेट वाले मेथड को फॉलो करने से आपके फ़ोन में सेव सभी डेटा (फोटो, वीडियो, कांटैक्ट) डिलीट हो जाएगा।

मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

1: फैक्ट्री डाटा रिसेट करके मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर देना है।

2: अब स्विच ऑफ करने के बाद आपको अपने मोबाइल को रिकवरी मोड में लेकर जाना है, रिकवर मोड में लेकर जाने के लिए आपको अपने फ़ोन में Volume Up बटन और Power बटन दोनों को एक साथ दबाना है और 3 से 5 सेकंड तक दबाए रखना है।

अगर आपका फ़ोन Volume Up और Power बटन से रिकवरी मोड में नहीं जाता है तो आप नीचे बताये गये कॉम्बिनेशन को ट्राय कर सकते हो।

  • Volume Up, Volume Down, and Power
  • Volume Up, Home, and Power
  • Volume Down, Home, and Power

अब जैसे ही आपका फ़ोन रिकवरी मोड में आएगा, उसमे बूटलोडर स्क्रीन ओपन हो जाएगा। और कुछ इस तरह से options आयेंगे।

3: अब इन ऑप्शन में से आपको wipe data/factory reset वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

नीचे या ऊपर जाने के लिए आपको Volume Up और Volume Down बटन का इस्तेमाल करना है। और क्लिक (OK) करने के लिए Power बटन का।

4: अब wipe data/factory reset वाले ऑप्शन में आने के बाद आपको confirm करना है। बस simply आपको नीचे अकार Yes – delete all data वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

हो सकता है आपके फ़ोन में Yes – delete user data की जगह कुछ और ऑप्शन आये जैसे Factory data reset और सिर्फ़ Yes और No! आपको उसी को yes करके confirm करना है बस।

5: Confirm करने के बाद आपका फ़ोन रिसेट हो जाएगा, और वापस से रिकवरी मोड का होम पेज आ जाएगा।

6: अब बस आपको इसमें Reboot system पर क्लिक करना है।

अब आपका मोबाइल ऑटोमैटिक ही रीस्टार्ट हो जाएगा, और उसमे जो भी लॉक होगा वो हट चुका होगा। लेकिन अब आपका मोबाइल बिलकुल नये जैसा हो चुका है, आपको वापस से सब कुछ सेटअप करना होगा।

अगर आपका फ़ोन ऊपर बताये गये मेथड से अनलॉक नहीं होता है तो अब आपको कंप्यूटर की ज़रूरत पड़ेगी। उसके लिए आपको कंप्यूटर से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? का यह पोस्ट पड़ना पड़ेगा।

Google Find My Device से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

इस मेथड को Perform करने के लिए आपको किसी दूसरे स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ेगी। उसके बाद नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले कोई दूसरा स्मार्टफोन लें तथा उसमें Google Find My Device नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Add Another Account पर टैप करें।Add account

3. अब उस ईमेल आईडी से साइन अप करें जोकि आपके लॉक्ड फोन में Login हैं।Sign in

4. अब आप यहां पर अपने Phone नंबर भी देख सकते हैं। इसके बाद अब Erase Device पर क्लिक करें।Erase

5. अब ईमेल आईडी का पासवर्ड एंटर करें फिर उसके बाद आपके फोन का सारा Data और पासवर्ड Erase हो जाएगा।Enter password

ध्यान रहे की आपके Locked मोबाइल में इंटरनेट On होना चाइए तभी आप अपने फ़ोन को इस तरीक़े से अनलॉक कर पाओगे।

अब आपका फोन अनलॉक हो चुका है। इस प्रकार आप Find My Device से किसी भी फोन का लॉक तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleफोटो से Watermark कैसे हटाये? (1 क्लिक में)
Next article(12 BEST) वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स [FREE]

1 COMMENT

  1. आपके द्वारा बातये गए हर एक सुझाव बहुत कारगर है । आप बहुत अच्छा काम कर रही हो आपके लिखने की कला बेहतरीन है ।

      • सर जी मेरा के विवो फोन है जिसका पिन कोड लॉक हो चुका है तीन याद नहीं है जब भी रिपीट करते हैं दुबारा को पिन कोड मांगता है उसको कैसे खोलें एयरट डाटा करते हैं उसकी pin मांग रहा है

  2. Sir , Method 2 Me USB Debugging On Hona Zaruri Hai Ke Nahi ? Aur Agar Locked Phone Me USB Debugging Mode On Nahi Hai Aur Off Hai To On Kaise Kare Locked Phone Me Direct Aur Agar Direct On Na Kiya Ja Sakta Ho To Fir Kya Kya Kare ? Kese Locked Phone Unlock Kare ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here