किसी भी मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें? (सरल तरीक़ा)

0

कई बार सिर्फ़ स्क्रीनशॉट से काम नहीं चलता और हमे अपने फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करनी पड़ जाती है। मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए आप दो तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें पहला तरीका आपके फोन में मोजूद इनबिल्ट स्क्रीन रिकार्डर है। वहीं अगर आपके फोन में यह मोजूद नहीं है तो ऐसे में आप थर्ड पार्टी ऐप से भी स्क्रीन रिकॉर्ड कर पाओगे। आइये इसका पूरा प्रोसेस समझ लेते हैं।

बिना किसी ऐप के मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें?

अधिकतर स्मार्टफोन में इनबिल्ट स्क्रीन रिकॉर्डर नामक फीचर आता है। जोकि स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने में मदद करता है। आइए जाने:

1. सबसे पहले अपने फोन के Menu में जाएं। यहां पर “Record Screen” या “Screen Recording” आइकन पर टैप करें।Menu

नोट: अगर Menu में यह ऑप्शन नजर नहीं आता है तो सेटिंग में जाकर सर्च बॉक्स में Record Screen सर्च करें।

2. अब आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग होना शुरू हो चुकी है। वहीं आपको राइट साइड में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का एक Toggle भी दिखाई देगा।

3. अब जब स्क्रीन रिकॉर्डिंग पूर्ण हो जाए उसके बाद इसे STOP करने के लिए Toggle पर क्लिक करें। फिर लाल रंग के STOP आइकन पर टैप करें।

4. अब आपकी गैलरी में यह रिकॉर्डिंग Save हो चुकी है। आप इसे आसानी से अब देख या Share कर सकते हैं।

ऐप से किसी भी मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करें?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से AZ Recorder नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप को ओपन होने के बाद Allow पर क्लिक करें। फिर AZ Screen Recorder को सेलेक्ट करें।Allow

3. अब यहां Allow Display Over Other Apps को इनेबल करें। इसके बाद Allow पर क्लिक करके सभी नोटिफिकेशन को एलाऊ करें।Allow

4. अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए “Record” आइकन पर टैप करें। फिर Start Now पर टैप करें।Start

5. अब जब रिकॉर्ड हो जाए उसके बाद इसको STOP करने के लिए STOP साइन पर टैप करें।Stop

6. अब इसके बाद वह स्क्रीन रिकार्डिंग आपकी गैलरी में सेव हो चुकी है।

यह भी पढ़ें;

Previous article[FREE] Window Activate कैसे करे? (7, 8, 10, 11 कोई भी)
Next articleजियो फोन में वीडियो डाउनलोड कैसे करें? (1 मिनट में)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here