फ़ेसबुक पर Date of Birth कैसे Change करें?

22

दोस्तों अगर आप फ़ेसबुक पर अपनी जन्म तिथि बदलना चाहते हो! आपको उसका ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होने वाला है। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की DOB चेंज करने की लिमिट ख़त्म होने के बाद भी 2 बार, 4 बार या फिर कितनी भी बार अपनी फ़ेसबुक पर Date of Birth कैसे Change करें?

फ़ेसबुक पर अपनी Date of Birth कैसे Change करें?

1. पहले अपने मोबाइल में फ़ेसबुक ऐप ओपन करे।

2. फिर अब Three Dots पर क्लिक करें। उसके बाद अपने नाम पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल को ओपन करें।

2. अब प्रोफाइल में थोड़ा नीचे आने के बाद आपको Edit Your Public Details का ऑप्शन मिलेगा, आपको उसपर क्लिक करना है। इसके बाद Edit Your About Info पर क्लिक करें।

3. अब Basic Info के आगे दिए गए Edit बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Edit In Account Centre पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद फिर अपनी Date Of Birth डालें। फिर Save पर क्लिक करें। अब एक बार Confirm पर क्लिक करके सभी Details सेव करें।

नोट: अगर आपको डेट ऑफ बर्थ चेंज करने में परेशानी आती है या अपने काफी बार डेट ऑफ बर्थ चेंज की है! तो ऐसे में आपको अपनी ऑफिशियल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर PAN Card अपलोड करना है। फिर लगभग 10 से 15 दिनों के बाद Meta आपको वेरिफाई करेगा और आप डेट ऑफ बर्थ चेंज कर पाओगे।

उम्मीद करता हूँ की ऊपर बताए गये तरीक़े से आप आसानी से फ़ेसबुक पर अपनी जन्म तिथि बदल पाओगे। अगर कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleWhatsApp DP Hide कैसे करें? (1 सेकंड में)
Next articleBlock नंबर को Unblock कैसे करे? (किसी भी फ़ोन में)

22 COMMENTS

  1. Comment:ya it’s very useful , amazing sir bda wala thanq sir mera to 1hour me hi change ho gya jbki mai fb d.o.b limit crash kr chuka tha bahut bahut dhanywad SIR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here