फ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (3 तरीक़े)

10

प्रोफाइल पिक को सेफ रखने के लिए आजकल लोग फेसबुक पर प्रोफाइल को लॉक करते हैं। जिसकी वजह से जब तक वह हमारे फ्रेंड्स न बनें तब तक हम उनकी DP को नहीं देख सकते हैं। लेकिन एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप आसानी से किसी की भी लॉक फ़ेसबुक प्रोफाइल को देख पाओगे।

इसके साथ ही आप उसकी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से HD में डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस व्यक्ति को Facebook Friend बनाने की भी आवश्यकता नहीं है। आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की फ़ेसबुक पर किसी भी लॉक प्रोफाइल को कैसे देख सकते हैं?

फ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल फोटो कैसे देखें? 

1. सबसे पहले आपको उस व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल का लिंक कॉपी करना है जिसकी लॉक प्रोफाइल आप देखना चाहते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले उसकी प्रोफाइल पर जाना है।

2. अब राइट साइड में थ्री डॉट्स दिखाई देंगे आपको उसपर क्लिक करना है और फिर कॉपी लिंक पर क्लिक करना हैं। जिसके बाद उसकी प्रोफाइल का लिंक कॉपी हो जाएगा।

3. अब आपको Locked Profile Viewer नामक वेबसाइट पर जाना है।

4. अब आपने जो लिंक कॉपी किया था वह Paste कर देना है। लेकिन आपको ध्यान रखना है की इस लिंक में आपको सिर्फ आईडी के आगे वाले अंको को ही रखना है।

For Ex: https://www.facebook.com/profile.php?id=1000XXXXXX61805333&mibextid=ZbWKwL अब आपको इस यूआरएल में सिर्फ id के आगे वाले अंको को ही रखना है और बाकी लिंक को डिलीट कर देना है। जैसे यहां पर आपको सिर्फ 1000XXXXXX61805333 का ही प्रयोग करना है।

5. उसके बाद आपको I’m not robot वाले Captcha को उसपर क्लिक करके सॉल्व करना है।

6. अब आपको Get Profile Picture पर क्लिक करना है और आसानी से थोड़ी लोडिंग के बाद आप उस लॉक प्रोफाइल फोटो को देख सकते हैं।

क्रोम ब्राउज़र से फेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें?

1. सबसे पहले आपको उपर बताए गए तरीके के अनुसार जिस व्यक्ति का लॉक प्रोफाइल देखना है उसका प्रोफाइल लिंक कॉपी करना है।

2. अब आपको उसी लिंक को ब्राउजर के यूआरएल बॉक्स में डालना है तथा एंटर कर देना है।enter url

3. अब अगर आपने ब्राउज़र में पहले से अपनी फेसबुक आईडी लॉगिन नहीं की है तो आपको लॉग इन करने के लिए बोला जाएगा। लेकिन अगर आपने लॉगइन की है तो वह फेसबुक प्रोफाइल तुरंत ओपन हो जाएगी।

4. अब आपको फिर से यूआरएलएल बॉक्स पर क्लिक करना है तथा आपको उस प्रोफाइल लिंक के यूआरएल में कुछ बदलाव करने होने।

5. यहां पर आपको जो यूआरएल दिखाई देगा वह www.m.facebook.com/XXXXXXXX कुछ इस तरह होगा। लेकिन आपको www.m के आगे basic लिखना है (कुछ इस तरह – www.mbasic.facebook.com/profilechange url

6. अब आपको इंटर करना है और इसके बाद आपकी पुरानी वर्जन वाली फेसबुक में वह प्रोफाइल आ जायेगी जोकि लॉक्ड है।

7. अब आप उस लॉक्ड प्रोफाइल पर लॉन्ग प्रेस करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।download image

इस तरह आप अपने फ़ोन से ही किसी भी लॉक फ़ेसबुक प्रोफाइल को देख सकते हो। अगर कोई परेशानी आती है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का भी सहारा ले सकते हो।

कंप्यूटर या लैपटॉप पर लॉक फ़ेसबुक प्रोफाइल कैसे देखें?

1. सबसे पहले PC में अपनी फेसबुक Login करें। फिर उसके बाद जिसकी DP देखनी है उसकी प्रोफाइल पर जाएं।

2. जिसकी Profile Picture को आप डाउनलोड करना चाहते हो, और प्रोफाइल पर Right Click करके Copy Image Address पर क्लिक करे।copy image address

3. अब नया टैब ओपन करे और उस Image Url को paste कर दे। अब इमेज के ओपन होने के बाद माउस से Right Click करके Save Image पर क्लिक करे।

paste url

4. अब आपका वो लॉक्ड प्रोफाइल पिक डाउनलोड हो जाएगा।

यह भी पढ़ें;

Previous articleWhatsApp Crash Kaise Kare? (WhatsApp Crash Message)
Next articleAndroid Phone Ki Location Change Kaise Kare?

10 COMMENTS

  1. Hi very nice article keep it up the good work Wonderful!! Thank you for posting informative blog. Your posts are more interesting and informative

  2. Hello Facebook team,

    Suddenly my Facebook account is locked. I want to know why it was locked without any reason? do not currently have an ID card. So give me a chance to fix my account by confirming the code. I look forward to your help.

    Account Information:

    Name:Rahul Sk

    Gmail:[email protected]

    Number: 8768****57Birthday date:12/12/1999

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here