इंस्टाग्राम से फ़ेसबुक को कैसे हटाये? (1 क्लिक में)

0

ज्यादातर लोग अपने इंस्टाग्राम से फ़ेसबुक को कनेक्ट करके रखते हैं, जिससे Instagram पर कोई पोस्ट या स्टोरी डालने पर वो अपने आप Facebook पर भी अपलोड हो जाती है, और ठीक उसी तरह Facebook पर डालने पर अपने आप Instagram पर भी अपलोड हो जाती है। इसके कई फायदे हैं, लेकिन कभी कभी हम इन दोनों को आपस में कनेक्ट नहीं करना चाहते हैं। 

इस पोस्ट में मैंने 2 आसान तरीक़े बताये हैं इंस्टाग्राम से फ़ेसबुक को हटाने के। आप अपने इंस्टाग्राम ऐप या फिर फ़ेसबुक ऐप की मदद से आसानी से 1 क्लिक में यह कर पाओगे।

इंस्टाग्राम से फ़ेसबुक को कैसे हटाये? (Instagram App से)

1. सबसे पहले अपने फोन में Instagram App ओपन करें, और प्रोफाइल सेक्शन में जाएं, यहाँ दाहिनी ओर ऊपर की तरफ बनी तीन लाइन पर क्लिक करें, आप “Settings and activity” के सेक्शन में आ जायेंगे, यहाँ “Accounts Centre” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. अब स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं, यहाँ “Accounts” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें, और अपने Facebook profile के सामने बने “Remove” बटन पर क्लिक करें।

3. अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ “Remove account” के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर “Continue” के बटन पर क्लिक करें।

4. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ “yes, remove Your Name” के ऑप्शन पर क्लिक करें, Your Name की जगह आपके facebook अकाउंट का नाम होगा।

इंस्टाग्राम से फ़ेसबुक को कैसे हटाये? (Facebook App से)

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Facebook App ओपन करें, और दाहिनी ओर बने प्रोफाइल और तीन लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करें, और फिर सेटिंग्स का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

2. नया पेज ओपन होगा, यहाँ “Accounts Centre” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें, और फिर स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं, यहाँ “Accounts” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

3. अब अपने Facebook profile के सामने बने “Remove” बटन पर क्लिक करें, फिर “Remove account” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

4. नया पेज ओपन होगा, यहाँ “Continue” के बटन पर क्लिक करें, फिर “yes, remove Your Name” के ऑप्शन पर क्लिक करें, Your Name की जगह आपके facebook अकाउंट का नाम होगा।

इतना करने पर आपके Instagram से Facebook unlink हो जायेगा। इन दोनों में कुछ स्टेप्स अलग है बाकि एक जैसी ही है, भविष्य में यदि आप इसको वापस लिंक करना चाहते हैं, तो दोनों में से किसी भी app के माध्यम से इन्ही स्टेप्स को फॉलो करें, और “Accounts” में जाकर “Add More” पर क्लिक करके सभी स्टेप्स को फॉलो करें, आपके Instagram से Facebook वापस लिंक हो जायेगा।

यह भी पढ़ें:

Previous articleकंप्यूटर में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे? (2 आसान तरीक़े)
Next articleअपने नाम का मतलब कैसे जाने? (3 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here