किसी भी सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?

0

यदि आप भी एक सैमसंग यूजर है और आप अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल चुके हैं। आपका मोबाइल अनलॉक नहीं हो रहा है, तो ऐसी स्थिति में आप अपने सैमसंग मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने सैमसंग के मोबाइल के लॉक को आसानी से तोड़ सकते हैं, और अपने मोबाइल फोन को अनलॉक कर सकते हैं।

ध्यान रहे: नीचे बताये गये तरीक़े का इस्तेमाल करने से आपके फ़ोन का सारा डेटा भी डिलीट हो जाएगा।

सैमसंग का लॉक कैसे तोड़े?

1: अपने सैमसंग मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें। इसके लिए अपने मोबाइल के पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करें।

2: अब आपको अपने सैमसंग मोबाइल में रिकवरी मोड मेनू ऑन करना है। इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Volume up + Power button
  • Volume Down + Power button
  • Volume up + Volume Down + Power button
  • Home + Volume up + Power button

नोट: ध्यान दें कि हर एक तरीके का एक-एक बार इस्तेमाल करें। किसी न किसी तरीके के इस्तेमाल से आपका सैमसंग मोबाइल अवश्य ही रिकवरी मॉड मेनू में ऑन हो जाएगा।

3: ऊपर बताई गई कीज (Keys) का इस्तेमाल करने के बाद थोड़ी देर के लिए पावर बटन को दबाए रखें। ऐसा करने से आप रिकवरी मॉड पर आ जाएंगे।

4: इसके बाद ऑप्शन को सेलेक्ट करें। सेलेक्ट करने के लिए सैमसंग मोबाइल के वॉल्यूम डाउन बटन का प्रयोग करके नीचे जाकर Wipe Data/ Factory Reset पर पावर बटन के इस्तेमाल से क्लिक करें।5: इसके बाद आपको दोबारा से Volume Down बटन का प्रयोग करके Yes delete all user data ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। सिलेक्ट करने के लिए पावर बटन का प्रयोग करें।6: अब आप Reboot System Now ऑप्शन पर जाकर इसे पावर बटन के द्वारा सिलेक्ट करें।ऐसा करने के बाद आपका सैमसंग मोबाइल रिसेट होगा। कृपया इस बात का ध्यान दें कि हार्ड रिसेट करने के बाद मोबाइल ऑन होने के इस दौरान अपने मोबाइल में कोई भी छेड़खानी ना करें।

यह भी पढ़ें:

Previous articleKisi Bhi Locked App Vault Ka Password Kaise Tode?
Next articleRedmi (MI) फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ें? (2 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here