रिलायंस जियो अपने पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स को फ्री कॉलर ट्यून प्रोवाइड करता है। जियो कॉलर ट्यून सेट करना एक बेहद आसान कार्य है और लगभग हर व्यक्ति इसे करना जानता है। परंतु जियो कॉलर ट्यून को डिएक्टिव कैसे करते हैं, यह सबको पता नही होता है।
जियो कॉलर ट्यून हटाने के एक से ज्यादा तरीके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सभी तरीकों के बारे में बिल्कुल आसान शब्दों में बताने जा रहे हैं।
My Jio ऐप से जियो कॉलर ट्यून कैसे हटाएं?
1: सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio एप्लीकेशन ओपन करें। इसके बाद My Jio Tune सेक्शन के ऊपर क्लिक करें।2: यहां आप अपनी अभी की जियो कॉलर ट्यून देख सकते हैं। जिओ कॉलर ट्यून को हटाने के लिए Deactivate बटन के ऊपर क्लिक करें।3: इसके बाद आप Yes बटन के ऊपर क्लिक करें। आपकी जिओ कॉलर ट्यून सक्सेसफुली डीएक्टिवेट हो चुकी है।
SMS करके से जियो कॉलर ट्यून कैसे हटाएं?
1: इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में मैसेज ऐप को ओपन करें। इसके बाद नीचे दिख रहे Start Chat बटन के ऊपर क्लिक करें। 2: अब आप यहां पर 56789 नंबर एंटर करें।3: इसके बाद मैसेज बॉक्स में STOP लिखकर सेंड बटन के ऊपर क्लिक करें। आपको जिओ की तरफ से एक कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा कि आपकी जिओ कॉलर ट्यून हटा दी गई है।
IVR से जियो कॉलर ट्यून कैसे हटाएं?
1: इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल फोन में डायल पैड ओपन करें। अब 155223 नंबर डायल करें।
2: अपनी मनचाही भाषा का चुनाव करें। इसके बाद IVR सभी Value Add Services के बारे में आपको जानकारी देगा।
3: जियो कॉलर ट्यून हटाने के लिए Jio Caller Tune ऑप्शन को चुने। इसके बाद IVR कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने के लिए जो भी बटन दबाने को कहे, वह बटन दबाएं।
ऐसा करने से आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा की आपकी जियो कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट हो चुकी है।
यह भी पढ़ें;