कोई भी WhatsApp नंबर UNBAN कैसे करें? (200% WORK)

27

WhatsApp पर आपका नंबर Banned किया जा चुका है तो आप अपील के माध्यम से उसे Unban करवा सकते हैं। कई बार व्हाट्सएप के Policy Violation की वजह से व्हाट्सएप आपका नंबर Banned कर देता है। जिसकी वजह से आप व्हाट्सएप अकाउंट को Login नहीं कर पाते हैं।

इसके साथ ही आप किसी प्रकार के मैसेज या Chats इत्यादि भी नहीं कर पाओगे। वहीं जब तक आप व्हाट्सएप से अपील नहीं करोगे तब तक आपका व्हाट्सएप नंबर Banned ही रहेगा। आप अपील या फिर व्हाट्सएप को डायरेक्ट Email करके भी अपना नंबर Unbanned करने की अपील कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूर्ण प्रोसेस क्या है?

किसी भी Banned WhatsApp नंबर UNBAN कैसे करें?

बैन हुए व्हाट्सएप नंबर को अनबैन करने के लिए आपको Request Send करनी होती है। जिसके बाद आप सुचारू रूप से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाओगे। आइए जाने:

1. सबसे पहले व्हाट्सएप के Contact Us पेज पर जाएं।

2. अब यहां पर निम्न लिखित जानकारी को कुछ इस तरह से Fill करें।Fill

  • Phone No:. यहां पर अपने BAN हुए व्हाट्सएप नंबर को भरें।
  • Email: यहां पर सपोर्ट के लिए किसी भी ईमेल एड्रेस को ऐड करें।
  • Confirm Email: अब यहां पर ईमेल को कन्फर्म करने के लिए दोबारा भरें।
  • How do you use WhatsApp?: यहां पर आप किस डिवाइस प्लेटफॉर्म जैसे Android, Web, Desktop इत्यादि पर व्हाट्सएप प्रयोग करते हैं वो भरें।
  • Enter Message: यहां पर अपने हिसाब से व्हाट्सएप Unban करने के लिए मैसेज लिखें। (आप स्क्रीनशॉट में दिए डेमो मैसेज का भी प्रयोग कर सकते हैं।)
  • Next STEP: यह सब जानकारी भरने के बाद Next Step पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद Send Question पर क्लिक करें। अब आपकी रिक्वेस्ट व्हाट्सएप को Forward हो चुकी है।Send questions

अब मैसेज के सक्सेसफुली डिलीवर होने के बाद करीब 48 से 72 घंटों में व्हाट्सएप Team द्वारा आपका अकाउंट रिव्यू किया जाएगा। आपने अगर कोई गाइडलाइंस नहीं तोड़ी है तो व्हाट्सएप द्वारा आपका अकाउंट Unaban किया जाएगा। फिर आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर पाओगे।

Banned WhatsApp नंबर को Unban करने का दूसरा तरीक़ा

आप डायरेक्ट व्हाट्सएप Official Team को मेल करके भी व्हाट्सएप नंबर को Unban कर सकते हैं। नीचे स्टेप्स फॉलो करें:

1. सबसे पहले अपने फोन में Gmail ऐप को ओपन करें।

2. अब यहां पर Compose पर क्लिक करें। फिर To में “[email protected]” व्हाट्सएप कांटेक्ट मेल एड्रेस डालें।Compose

3.अब Subject में आप “To Unban WhatsApp Number” टाइप करें।Subject

4. यहां पर Compose में “My WhatsApp number is banned, kindly unban it” (यहां व्हाट्सएप नंबर डालें।)Compose

5. अब यह सब प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद Send Icon पर क्लिक करें।Send

अब इसके बाद व्हाट्सएप के Review में अगर व्हाट्सएप को लगता है की आपने कुछ गलत नहीं किया है! तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट उनकी तरफ से Unban कर दिया जाएगा।

WhatsApp नंबर को Unban करते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें

  • अगर आपका WhatsApp अकाउंट परमानेंट बैन कर दिया है तो आप दोबारा उस नंबर से अकाउंट नहीं बना पाओगे। ऐसी स्थिति में New Number से अकाउंट बनाएं।
  • व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने के 2 महीने के अंदर Unban के लिए Request करें।

WhatsApp नंबर Ban क्यों होता है?

  • अगर आपने व्हाट्सएप की पॉलिसी को वॉयलेट किया है तो भी आपका नंबर बैन हो जाएगा।
  • अगर आपके अकाउंट को किसी ने बार बार Report किया है।
  • WhatsApp पर बिना किसी की परमिशन के व्यक्ति को Unlimited Group में जोड़ना।
  • व्हाट्सएप के अलावा किसी मोड ऐप जैसे FM व्हाट्सपैप इत्यादि का इस्तेमाल करना।

ये भी पढ़े:

Previous articleऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखें (किसी का भी)
Next articleमोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाये? (आसान तरीक़ा)

27 COMMENTS

  1. Sir Mera number banned ho Gaya h mene email bhi kar Diya h 15din ho Gaye h
    Unbanned nhi hua please sir help karo mujhe bahut jaruri Kam h

  2. आपका बहुत बहुत धनयबद मेरा whatsapp भी Block हो गया था आपके ट्रिक से ही मैंने Unblock करवाया ।

  3. Hi sir mera what’s app banned ho gya h aaj 20 days ho gye h please mere number ko aap unban kr do +919528554751

  4. Mera whatsapp bahot time se banned hai, bahot koshish kar li unbann karane ki lekin start nhi ho raha, jaisa apne bataya baise bhi kr ke dekha hai bahot bar, please kuch sahi idea dijiye sir,

  5. Sir Mera Number bar bar benned ho raha hai please give me Idea.Mein Apne Number chang nahi kar na chahta hu.

  6. Mere WhatsApp ko bhi ban kar diya Gaya hai aur 72 ghanton se jyada ho gaya hai lekin main aapki tric try karta rahunga good information thank you sir ji

  7. Sir mera what’s app number banned hue 20 days how gay hair please mera what’s app number 8210xxx467 hai please is number ko unban karne kids kripa kare n please

  8. Sir mera aur ek what app number 97091xxx56 hai isko very banned kiye hue 5 days how gya hai please isko very unbanned karne kids kripa Karen

  9. Please mera dono what’s app number 91821xxx8467,9197xxx98956ko banned or diya gya hai please unbanned kr diya Kijiye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here