NETFLIX फ्री में कैसे देखें? (101% WORK)

0

NETFLIX अगर आप मूवी देखने की शौकीन है! तो इसका नाम जरुर सुना होगा। यहां पर आप सब्सक्रिप्शन के साथ आसानी से कंटेंट देख सकते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि NETFLIX कोई भी फ्री ट्रायल अपने यूजर्स को नहीं देता है। जिसकी वजह से अधिकतर लोग NETFLIX फ्री में कैसे देखें यह सर्च करते रहते हैं।

अगर आप भी नेटफ्लिक्स को फ्री में देखना चाहते हैं तो आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी नेटफ्लिक्स का आनंद उठा सकते हैं। वही नेटफ्लिक्स पर अपनी किसी Movies, Web Series को भी एंजॉय कर सकते हैं।

Jio से NETFLIX फ्री में कैसे देखें?

जिओ के ₹699 पोस्टपेड प्लान के साथ आप बिलकुल फ्री में बिना किसी सब्सक्रिप्शन के NETFLIX देख सकते हैं।

1. सबसे पहले My Jio नामक एपीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

2. अब ऐप ओपन होने के बाद जिओ फोन नंबर डालें तथा ओटीपी के साथ ऐप के लॉगिन हो जाएं।

3. अब इसके बाद मोबाइल पर क्लिक करें। फिर नीचे स्क्रॉल करें।

नोट: ध्यान रखें कि NETFLIX का Free Subscription आपको सिर्फ और सिर्फ अभी ₹699 रुपए के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान के साथ ही मिलेगा।

4. अब इसके बाद My Plan में जाएं। फिर यहां पर “Manage Subscription” पर क्लिक करें।

5. अब आपको Netflix दिखाई देगा। यहां पर Login Now पर क्लिक करें।

6. अब अपना Email एड्रेस डालें और फिर Next पर क्लिक करें। उसके बाद अपना पासवर्ड डालें।

7. अब यहां पर आपको Netflix के सभी Plans दिखाई देंगे। यहां पर नीचे स्क्रॉल करें तथा “Mobile Plan” सेलेक्ट करें। फिर उसके बाद Continue With Mobile पर क्लिक करें।

8. अब इसके बाद अपना जिओ फोन नंबर डालें और फिर Next पर क्लिक करें। उसके बाद ओटीपी से वेरीफाई हो जाएं।

नोट: अब आपको नेटफ्लिक्स फ्री अकाउंट मिल चुका है। अब आपको डाले गए Email या फोन नंबर से ऐप में लॉगिन करना है और आप 1 महीने तक फ्री में नेटफ्लिक्स प्रयोग कर पाओगे।

9. अब प्ले स्टोर से Netflix नामक ऐप को डाउनलोड करें।

10. इसके बाद Get Started पर क्लिक करें। फिर ईमेल एड्रेस में अपना वहीं ईमेल डालें जोकि आपने रजिस्टर किया है और फिर Get Started पर क्लिक करें।

11. इसके बाद अपना पासवर्ड एंटर करें और Sign In पर क्लिक करें।

इसके बाद आप NETFLIX के होमपेज पर आ जाओगे। अब आप आसानी से 1 महीने के लिए फ्री में बिना किसी सब्सक्रिप्शन के नेटफ्लिक्स एंजॉय कर पाओगे।

Airtel से NETFLIX फ्री में कैसे देखें?

एयरटेल से नेटफ्लिक्स को अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं तो आपके पाद ₹1,199 का पोस्टपेड प्लान होना अनिवार्य है।

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Airtel नामक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।

2. अब अपना फोन नंबर डालकर ऐप में ओटीपी के साथ लॉगिन हो जाएं।

3. ऐप में लॉगिन होने के बाद लेफ्ट साइड में दिए गए Profile Icon पर क्लिक करें। फिर उसके बाद “Thanks Benefit” पर टैप करें।

4. अब आपको यहां पर सभी OTT की सब्सक्रिप्शन दिखाई देगी। यहां पर Netflix के आगे दिए “Claim” बटन पर टैप करें।

5. इसके बाद “Activate Now” पर क्लिक करें। अब आप एक दूसरे पेज पर Redirect कर दिए जाओगे।

6. यहां पर अब अपना ईमेल एड्रेस/फोन नंबर डालें और ओटीपी तथा पासवर्ड के साथ Login हो जाएं।

7. अब प्ले स्टोर से NETFLIX नामक ऐप को डाउनलोड करें।

8. इसके बाद ऐप ओपन करे के बाद फिर Get Started पर क्लिक करें। इसके बाद अपना ईमेल एड्रेस डालें और फिर से Get Started पर क्लिक करें।

नोट: ध्यान रखें कि यहां पर वहीं ईमेल एड्रेस एंटर करें जोकि अपने एयरटेल ऐप से Claim करते वक्त ऐड किया था।

9. अब अपना ईमेल पासवर्ड डालें और NETFLIX ऐप में Login हो जाएं।

अब आप फ्री में नेटफ्लिक्स पर कोई भी कंटेंट आसानी से देख पाओगे। आपको किसी भी प्रकार की अन्य सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें;

Previous article[9 BEST] Hacking Apps for Android in Hindi
Next articleDark Web को Access कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here