इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें? (किसी भी फ़ोन में)

0

किसी भी वजह से अगर आप अपने फ़ोन में आने वाले कुछ कॉल्स या फिर सारे ही इनकमिंग कॉल को बंद करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में मैं आपको किसी भी इनकमिंग कॉल को बंद करने के 3 आसान तरीक़े बताऊँगा।

मान लीजिए आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें आप किसी का भी कॉल नहीं ले सकते हैं। तो इनकमिंग कॉल को बंद करके आप अपने काम के बीच में आने वाले परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं। इनकमिंग कॉल बंद करने के बहुत सारे तरीके होते हैं, लेकिन जो सबसे अच्छे तरीक़े है वो आपको इस पोस्ट में बताये गये हैं।

मोबाइल सेटिंग से इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें?

Step 1. सबसे पहले अपने फोन के dialer pad को ओपन करें और फिर ऊपर दाहिनी तरफ 3 dots पर क्लिक करें।

dialer pad 3 dots

Step 2. इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा menu दिखाई देगा। जिसमें settings पर क्लिक करें।

dialer paid menu

Step 3. अब यहां पर आपको calling accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

calling accounts

Step 4. Calling accounts पर क्लिक करने के बाद अब आपको Advance settings पर क्लिक करना है।

Advance settings

Step 5. अब आपके सामने call से संबंधित call forwarding, call barring जैसे कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको उनमें से call barring पर click करना है।

call barring

Step 6. जब आप call barring के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तो आपके मोबाइल में जो सिम होगा, वो आपको यहां देखने को मिलेगा। तो अब आपको जिस सिम का इनकमिंग कॉल बंद करना है, आप उस पर क्लिक करना है।  

call barring

Step 7. अब आपको reading settings का status देखने को मिलेगा। अब यहाँ पर Reject All incoming Calls पर क्लिक करना है।

Reject All incoming Calls

Step 8. इसके बाद आपको call barring करने के लिए अपने मोबाइल का पासवर्ड डालना है। पासवर्ड डालने के बाद आपको कुछ सेकंड के लिए इसे update होने के लिए छोड़ देना है। 

Step 9. Update पूरा हो जाने के बाद आपका incoming call बंद हो जाएगा। 

Note – वैसे तो ये तरीका मैंने आपको Oppo के फोन से बताया है। ऐसे में जिनके पास Oppo का फोन है वो इस तरीके से आसानी से अपना फोन में इनकमिंग कॉल को बंद कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास किसी दूसरे कंपनी का फोन है तो आप अपने फोन के सेटिंग के अनुसार call barring के ऑप्शन पर जाकर बाकी के स्टेप्स को फॉलो कीजिए। 

मोबाइल सेटिंग से बंद इनकमिंग कॉल चालू कैसे करें?

मोबाइल सेटिंग से अगर आपने अपने फोन में इनकमिंग कॉल को बंद कर दिया है, पर अगर बाद में आप इनकमिंग कॉल को वापस शुरू करना चाहते हैं। तो आप को ऊपर बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करते हुए call barring के ऑप्शन पर आना है और फिर reject all incoming calls को off कर देना है।

Call Barring Code से इनकमिंग कॉल कैसे बंद करें?

सिर्फ मोबाइल सेटिंग ही नहीं, आप चाहे तो Code की मदद से भी फोन में इनकमिंग कॉल को बंद कर सकते हैं। चाहे आपके मोबाइल में किसी भी कंपनी का सिम हो Jio, Airtel, Vi, BSNL, आप code का इस्तेमाल करके इनकमिंग कॉल आना बंद कर सकते हैं। 

  • तो इस तरीके से इनकमिंग कॉल बंद करने के लिए आपको मोबाइल के Dialar में जाना है।
  • Dialar में जाने के बाद आपको *35*call barring password# डाल देना है। 

Note – ज्यादातर सभी लोगों के फोन में 1234 call barring password होता है। तो आप इस पासवर्ड को यूज कर सकते हैं लेकिन अगर आपके फोन में ये पासवर्ड काम नहीं करता है। तब आप 0000 call barring password का यूज कर सकते हैं। 

  • यानी आपको dialer पर जाकर *35*1234# या फिर *35*0000# टाइप कर देना है। 
  • इस USSD code को enter करने के बाद आपको call के बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

USSD code

ध्यान रहे अगर आप अपने मोबाइल में 2 sim का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको उस नंबर से कॉल करना है जिस नंबर में आप इनकमिंग कॉल को बंद करना चाहते हैं। 

Call Barring code से इनकमिंग कॉल चालू कैसे करें?

अगर आपने ऊपर बताए गए तरीके से अपने फोन में इनकमिंग कॉल को बंद कर दिया है लेकिन आपको अचानक फोन में इनकमिंग कॉल चालू करने की जरूरत पड़ गई है। तो ऐसे में आप को #35*call barring password# Dial कर देना है। ऐसा करने से आपका जो इनकमिंग कॉल बंद हो गया है वो फिर से चालू हो जाएगा।

call barring password

Call Blocker App से इनकमिंग कॉल बंद कैसे करें?

1. सभी का नंबर ब्लॉक करके उनके इनकमिंग कॉल को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर Call blocker ऐप डाउनलोड करके ओपन करना है।

2. App open करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को अपना default caller id बना लेना है। Set as default पर क्लिक करके।

default caller3. अब आपको black list के ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे Add to black list वाले बटन पर क्लिक करना है।

Add to black list4. अब आपके सामने एक छोटा सा pop up open हो जाएगा यहां पर आपको black list करने के लिए number source देखने को मिलेंगे। तो आपको इनकमिंग कॉल को ब्लॉक करना है इसलिए आप को From call log के बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

5. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके call log में आने वाले सारे इनकमिंग कॉल यहां पर आ जाएंगे। तो यहां आपको ऊपर दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे select all के बटन को सिलेक्ट कर लेना है।

6. पर जब सारे नंबर खासकर इनकमिंग नंबर सिलेक्ट हो जाए तो उसके बाद आपको Add  to blacklist के बटन पर क्लिक कर देना है। 

Add  to blacklist

इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके मोबाइल में मौजूद सारे नंबर ब्लॉक हो जाएंगे। जिसके बाद कोई भी आपको कॉल नहीं कर पाएगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

इनकमिंग कॉल बंद करने का कोड क्या है ?

इनकमिंग कॉल बंद करने का कोड *35# होता है।

इनकमिंग कॉल कब बंद होती है?

वैसे ऊपर बताएंगे तरीके से आप खुद से इनकमिंग कॉल बंद कर सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने फोन में रिचार्ज नहीं करवाएंगे। तो कंपनी की तरफ से 7 से 10 दिन के भीतर आपके फोन का इनकमिंग कॉल बंद कर दिया जाएगा।

क्या मैं सभी इनकमिंग कॉल्स को ब्लॉक कर सकता हूं?

जी बिल्कुल आप सभी इनकमिंग कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं!

कंपनी के कॉल कैसे बंद करें?

कंपनी के कॉल को बंद करने के लिए आप उनके नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े :- 

Previous articleIRCTC अकाउंट डिलीट कैसे करें? (आसान तरीक़ा)
Next articleवीडियो का साइज (MB) कैसे कम करे? (1 मिनट में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here