यूट्यूब पर विज्ञापन (Ads) कैसे बंद करें? (4 तरीक़े)

0

आज के समय में यूट्यूब सबसे बड़ा विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है, लेकिन जब भी हम यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है तो Ads से परेशान हो जाते है, यदि आप भी जानना चाहते है कि यूट्यूब पर विज्ञापन (Ads) को हम कैसे बंद कर सकते हैं। तो आज इस पोस्ट में मैं आपको चार तरीक़े बताऊँगा YouTube Ads बंद करने के।

मोबाइल में YouTube Ads बंद करने के लिए आप Skip Ads ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो और लैपटॉप में भी अपने क्रोम ब्राउज़र में Skip Ads Extension को इनस्टॉल करके आप यूट्यूब पर आने वाले सभी विज्ञापन (Ads) को बंद कर सकते हो।

Skip Ads ऐप से यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन (Ads) को कैसे बंद करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में Skip Ads ऐप को डाउनलोड करे।

2. अब इस ऐप को ओपन करे, जैसे ही ओपन करेंगे एक विंडो खुलेगी, यहां Agree पर क्लिक करे, फिर Activate के ऑप्शन पर क्लिक करे।

youtube ads kaise band kare

3. जैसे ही Activate पर क्लिक करेंगे तो सेटिंग्स में Accessibility के सेक्शन में रीडायरेक्ट हो जायेंगे।

4. यहां पर skip ads का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे, फिर skip ads के सामने एक स्लाइडर बटन होगा उसे ऑन करे।

youtube ads kaise band kare

5. बटन को ऑन करने पर एक विंडो ओपन होगी, यहां पर Allow के ऑप्शन पर क्लिक करे और बैक हो जाए।

youtube par ads ko kaise band kare

6. वापस ऐप ओपन होगा, यहां पर एक विंडो ओपन होगी ऐप को बैकग्राऊंड में रन करने की परमिशन के लिए, नीचे allow का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे और सबसे नीचे Start skip ads के बटन पर क्लिक करे।

youtube ads kaise band kare

7. फोन में youtube ओपन करे, और प्रोफाइल सेक्शन में जाए यहां दाहिनी ओर ऊपर की तरफ सेटिंग्स के आइकन पर क्लिक करे और Accessibility के सेक्शन में आए।

youtube ads kaise band kare

8. अब Accessibility player को ऑन करे। 

phone pr youtube ads kaise band kare

अब YouTube के विज्ञापन अपने आप skip हो जाएंगे। अगर यह तरीक़ा पसंद ना आया हो तो नीचे बताये हुए दूसरे तरीको को आज़माएँ।

अगर आप यूट्यूब की जगह अपने पूरे फ़ोन में ही Ads को बंद करना चाहते हो तो मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

Phoenix ब्राउज़र से YouTube Ads कैसे बंद करें?

इसके लिए आपको फोन में एक ब्राउजर इंस्टॉल करना पड़ेगा, ये बिलकुल फ्री है और इस पर ads ब्लॉक करने का ऑप्शन रहता है, जिस वजह से youtube ads भी नहीं दिखते, चलिए जानते है इसके बारे में।

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Phoenix ब्राउजर डाउनलोड करे। अब phoenix browser को फोन में ओपन करे और youtube के ऑप्शन पर क्लिक करे।youtube ads kaise band kare

2. Youtube खुलेगा, तो ऊपर सर्च बार के पास में AD के ऑप्शन पर क्लिक करे और देखे कि वो ऑन है या नही।

youtube ads kaise band kare

3. बाय डिफॉल्ट ये ऑप्शन ऑन रहता है, पर यदि ना हो तो इसे ऑन करे, और बिना विज्ञापन के youtube पर विडियो देखें।

YouTube Premium लेकर यूट्यूब पर विज्ञापन (Ads) बंद करें

आप Youtube Premium परचेस करके भी Youtube पर विज्ञापन को बंद कर सकते हैं, ये तरीका फ्री नहीं है, लेकिन सबसे आसान है, इसमें आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरुरत नहीं पड़ती हैं। Youtube Premium परचेस करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।   

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में youtube खोले और प्रोफाइल सेक्शन में आये, यहाँ स्क्रॉल करने पर Get Youtube Premium का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे। youtube par ads kese band kare

2. अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ  दिख रहे नील बटन (Get Youtube Premium) पर क्लिक करे।

youtube par ads kese band kare

3. यहाँ अवधि सिलेक्ट करे, कि आपको प्लान एक महीने के लिए चाहिए या पुरे साल के लिए। जैसे ही आप अवधि सिलेक्ट करेंगे नीचे से एक स्लाइडर ओपन होगा, यहाँ Buy के ऑप्शन पर क्लिक करे। 

youtube par ads kese band kare

4. अब अपने ईमेल का पासवर्ड डेल और वेरीफाई करे, और पेमेंट करे। आपके अकाउंट में youtube premium चालू हो जायेगा। 

नोट: ये सिर्फ उसी ईमेल के लिए काम करेगा जिससे आपने वेरीफाई करके प्रीमियम परचेस किया है।     

लैपटॉप पर यूट्यूब Ads कैसे बंद करें?

यदि आप लैपटॉप पर youtube videos देखना पसंद करते है और ads ब्लॉक करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक क्रोम एक्सटेंशन की जरूरत पड़ेगी। नीचे मैंने इसके बारे में स्टेप वाइज समझाया है।

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप पर क्रोम खोले और Skip Ad Extension को Add to chrome पर क्लिक करके अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल कर लें।

laptop par youtube ads ko kaise band kare

2. अब दाहिनी ओर एक्सटेंशन के आइकॉन पर क्लिक करे, और skip ads के एक्सटेंशन को pin करे।

laptop par youtube ads ko kaise band kare

3. अब वो एक्सटेंशन सर्च बार के पास में ही दिखने लगेगा। फिर अब youtube खोले और वीडियो देखे ads skip हो जायेंगे।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन और लैपटॉप पर यूट्यूब पर आने वाले सभी विज्ञापन (Advertisement) को बंद कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleफ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (3 तरीक़े)
Next article[FREE] मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स (2024)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here