किसी का भी मोबाइल कंट्रोल कैसे करें? (उसको बिना पता चले)

0

आज कल स्मार्टफोन का जमाना है, और हम हमारे फोन से किसी के भी मोबाइल को आसानी से कंट्रोल कर सकते है। यदि आप भी ये जानना चाहते है, कि आपके पार्टनर उनके फोन में क्या करते रहते है, तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा कि किसी का भी मोबाइल हम कैसे कंट्रोल कर सकते हैं?

Airdroid, Teamviewer जैसे बहुत से ऐप्स आजकल उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप आसानी से किसी का भी मोबाइल कंट्रोल कर सकते हो। और अपने फ़ोन से ही उसके फ़ोन का पूरा एक्सेस ले सकते हो।

किसी का मोबाइल कंट्रोल कैसे करें?

यदि आप किसी का फोन कंट्रोल करना चाहते है, तो थोड़ी देर के लिए आपको उनका फोन लेना होगा। इसके बाद सिर्फ 2 मिनट का सेटअप करके के बाद आप उनके फोन का एक्सेस ले पाएंगे। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे।

1. सबसे पहले जिसके फोन का एक्सेस चाहिए उसके फोन में google play store खोले और Airdroid ऐप डाउनलोड करे।

2. अबऐप को खोले, यहां पर नीचे की तरफ Signup का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे, और अपनी जानकारी भरे जिस ईमेल साइनअप करना चाहते है, याद रखे कि उस ईमेल का एक्सेस आपके पास होना चाहिए सामने वाले के पास नही।

mobile control kaise kare step 1

3. अब जो ईमेल भरा गया है, उस पर एक कोड आयेगा उस कोड को यहां डाले और Verify and sign up पर क्लिक करे।

mobile control kaise kare step 2

4. आपसे सभी फाइल्स को मैनेज करने की परमिशन मांगी जाएगी, यहां नीचे दिख रहे Continue के बटन पर क्लिक करे और Allow access to manage files के सामने बने स्लाइडर बटन को चालू करे।

mobile control kaise kare step 4

5. बैक करने पर वापस ऐप में आयेंगे तो ऐप को बैकग्राऊंड में रन करने की परमिशन मांगी जाएगी, यहां Allow पर क्लिक करे और Ok पर क्लिक करे आप Security & Remote Features सेक्शन में आजाएंगे।

mobile control kaise kare step 5

6. अब यहाँ पर किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करे, अब Grant permission का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।  

mobile control kaise kare step 6

7. ऑप्शन को क्लिक करने पर ऐप Display over the apps की परमिशन मांगेगा और आप Display over the apps वाले सेक्शन में आजायेंगे, यहाँ Airdroid पर क्लिक करे, फिर Display over the apps के सामने बने स्लाइडर बटन को ऑन करे। 

mobile control kaise kare step 7

8. अब वापस Security & Remote Features सेक्शन में आये और सभी ऑप्शन को ऑन करे। 

9. अब अपने फोन पर ब्राउजर खोले और web.airdroid.com वेबसाइट खोले, यहाँ पर उसी ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करे जिससे उस फोन में अकाउंट बनाया था।

mobile control kaise kare step 8

10. अब आपके पास उनके फोन का पूरा एक्सेस आ गया है आप यहाँ उनके फोन की सारी डिटेल्स चेक कर सकते है।

11. अब आप जब स्क्रीन ऑन करेंगे तो सामने वाले के फोन में पहली बार में परमिशन मांगी जाएगी, यहां आपको start now पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको उनके फोन की आवश्यकता नहीं है।

mobile control kaise kare step 9

नोट: सेटिंग में जाकर इस ऐप की नोटिफिकेशन को बंद करे, और ये एक फ्री और पैड ऐप है, जिसमें कुछ चीजों को आप फ्री में यूज कर सकते है लेकिन कैमरा ऑन करना या कॉल करने जैसे फीचर्स के लिए मंथली 340 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

किसी भी फ़ोन को कंट्रोल करने का ये सबसे आसान तरीका है। ये ऐप फ्री में बहुत सारी सुविधाएं उपयोग करने की अनुमति देता है, इसके अतिरिक्त अन्य ऐप में आपको पहले शुल्क देना अनिवार्य होगा।

अगर इस ऐप को इस्तेमाल करने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप Teamviewer, Anydesk, RealVNC जैसे सॉफ्टवेर का इस्तेमाल कर सकते हो।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;   

गर्लफ्रेंड (GF) का फ़ोन कंट्रोल कैसे करें?

Airdroid app को gf के फ़ोन में इनस्टॉल करके gf का फ़ोन कंट्रोल किया जा सकता है।

क्या कोई ऐसा ऐप है जो दूसरे फोन को कंट्रोल कर सकता है?

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे app हैं, जिनसें दुसरे फ़ोन को कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे Airdroid, Teamviewer, Scrcpy आदि।

एक मोबाइल की स्क्रीन दूसरे मोबाइल में कैसे देखें?

Airdroid के mirroring option के माध्यम से एक मोबाइल की स्क्रीन को दुसरे मोबाइल में देखा जा सकता हैं।

Previous articleफ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? (3 तरीक़े)
Next article[FREE] मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स (2024)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here