मेरा पासवर्ड क्या है? एसे पता करें अपना कोई भी पासवर्ड 1 क्लिक में

0

मेरा पासवर्ड क्या है? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आपके पास आपके गूगल अकाउंट का होना बहुत आवश्यक है। हमारे अलग-अलग अकाउंट इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट और अन्य वेबसाइट में इस्तेमाल किए जाने वाले जितने भी पासवर्ड होते हैं वह सभी हमारे गूगल अकाउंट में सेव हो जाते हैं। 

यदि आपके पास आपके गूगल अकाउंट का एक्सेस है तो आप आसानी से सभी पासवर्ड को देख सकते हैं। आईए जानते हैं अपना कोई भी पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं?

मेरा पासवर्ड क्या है? कैसे पता करें?

मेरा पासवर्ड क्या है? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए अलग-अलग तरीके हैं, चलिए सभी के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

पहला तरीका: क्रोम ब्राउज़र की मदद से अपना पासवर्ड पता करें

1: अपना पासवर्ड जानने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर ओपन करें।2: इसके बाद दाएं तरफ एरो बटन के ऊपर क्लिक करें फिर सेटिंग्स बटन के ऊपर क्लिक करें।3: इतना करने के बाद नीचे दिख रहे पासवर्ड मैनेजर बटन के ऊपर क्लिक करें।

4: अब यहां पर आप अपने गूगल अकाउंट में सेव किए हुए सभी पासवर्ड देख सकते हैं।

दूसरा तरीका: गूगल की मदद से अपना कोई भी पासवर्ड कैसे जानें?

1: अपना पासवर्ड जानने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद Password and Accounts ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।2: इसके बाद आप सबसे ऊपर दिख रहे गूगल बटन के ऊपर क्लिक करें। अब अपने मोबाइल के पासवर्ड को एंटर करें।3: यहां पर आप अपने गूगल अकाउंट में सेव किए हुए सभी पासवर्ड को देख सकते हैं। आप जिस भी अकाउंट के पासवर्ड के बारे में जानना चाहते हैं उसे सर्च बार में सर्च करें।

4: यदि आपके मोबाइल में एक से अधिक गूगल अकाउंट्स ऐड है, और आप किसी दूसरे गूगल अकाउंट में save हुए पासवर्ड को देखना चाहते हैं। तो इसके लिए ऊपर दिख रहे प्रोफाइल बटन के ऊपर क्लिक करें।5: अब आप अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए arrow बटन के ऊपर क्लिक करें। अब अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।ऐसा करने से आप उस गूगल अकाउंट में सेव किए गए सभी पासवर्ड को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleInstagram Par Sabko Ek Sath Unfollow Kaise Kare
Next article7 बेस्ट गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स (कोई भी गाना डाउनलोड करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here