(12 BEST) वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स [FREE]

0

इस लेख में हम आपको 10 से भी अधिक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से YouTube, Instagram तथा फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया एवं कोई भी वीडियो को डाउनलोड कर पाओगे।

    इसके साथ ही आप Video को उन ऐप के माध्यम से मल्टीपल क्वालिटी (480p, 720p, 1080p, 4K) तक में डाउनलोड कर सकते हैं। यही नहीं हमारे द्वारा बताए गए सभी ऐप ऑफिशियल एवम ट्रस्टेड होंगे। इसका अर्थ है कि आप इनका प्रयोग किसी भी Video को Download करने के लिए आसानी से बिना किसी टेंशन के कर पाओगे। 

      कोई भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए 12 बेस्ट ऐप्स

      वैसे तो Playstore या थर्ड पार्टी वेबसाइट में आपको ढेर सारे ऐसे ऐप मिलेंगे जोकि किसी भी वीडियो को Instantly Download करने का दावा करते हैं। लेकिन उनमें से अधिकतर या तो फेक हैं या उनसे कुछ वीडियो डाउनलोड ही नहीं होती है। परंतु नीचे दिए गए ऐप से आप वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर पाओगे।

      1. All Video Downloader

      All Video Downloader App

      सोशल मीडिया की सभी वीडियो को डाउनलोड करने वाला यह एक Perfect ऐप है। इसके माध्यम से आप व्हाट्सएप, Facebook, इंस्टाग्राम, Dailymotion, ट्विटर, पिंटरेस्ट, यूट्यूब जैसे सभी सोशल प्लेटफॉर्म की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

      यह एक All in One वीडियो डाउनलोडर ऐप है। यह One Tap Easy Downloder, Fast Download तथा मल्टीपल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसके साथ ही Manage History, Bookmark Save जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।

      Download

      2. All Video Downloader & Player

      All Video Downloader & Player

      यह एक ऑल वीडियो डाउनलोडर ऐप है जिसके माध्यम से आप यूट्यूब के साथ साथ सभी पॉपुलर और ट्रेंडिंग प्लेटफॉर्म की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं यह एक Ad Free ऐप है जिसमें आपको किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए ऐड नहीं देखनी पड़ेगी। यह 3X Faster Download भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें Download Manager, Story Downloader तथा Built in Video Player भी मोजूद है।

      Download

      3. Video Downloader

      Video Downloader

      यह One Click वीडियो डाउनलोडर ऐप है जोकि 100M+ से भी अधिक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से आप सभी सोशल मीडिया की वीडियो को डाउनलोड तो कर पाओगे! लेकिन साथ ही में आप पॉपुलर वेबसाइट की वीडियो को भी सिर्फ एक ही क्लिक के डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही यह Keep Safe नामक फीचर के साथ आता है जिसमें आप अपनी वीडियो को प्राइवेट भी रख सकते हैं।

      Download

      4. Video Downloader – Downloader

      Video Downloader - Downloader

      यह वीडियो डाउनलोड करने के साथ ही एक ब्राउजर की तरह भी कार्य करता है। यह Easy & Fast है तथा SD Card जैसे फायदेमंद फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसमें भी आपको Keep Safe नामक फीचर मिल जाएगा जिसमें आप लॉक लगाकर आपकी खास वीडियो को छुपा सकते हैं।  इसे आप Banned वेबसाइट वीडियो डाउनलोडर की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।

      Download

      5. Downloader – Video Downloader

      Downloader - Video Downloader

      सोशल मीडिया डाउनलोडर के नाम से भी इसे जाना जाता है। क्योंकि यह हरेक सोशल मीडिया की वीडियो को डाउनलोड करने में सक्षम है। इसमें आपको HD Video Downloader का एक फीचर मिलता है जोकि किसी भी वीडियो को 1080p क्वालिटी में डाउनलोड करता है। इसका Lightning Download वीडियो को फास्ट डाउनलोड करने में मदद करता है। यह मल्टीपल Resolution तथा Private Browser के साथ आता है

      Download

      6. Video Downloader & Video Saver

      Video Downloader & Video Saver

      इस App की मदद से आप सिर्फ एक क्लिक में वीडियो को डाउनलोड कर पाओगे। सभी सोशल मीडिया की वीडियो को सिर्फ सिंगल क्लिक में ही सेव कर सकते हैं। यह Fast & Safe है और इसमें एक Built in Video प्लेयर भी है। यह प्राइवेट फोल्डर के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें आपको 4X डाउनलोड स्पीड मिलेगी।

      Download

      7. Video & Music Downloder

      Video & Music Downloder

      इसके माध्यम से आप 1000+ से भी ज्यादा वेबसाइट की वीडियो को डाउनलोड कर पाओगे। जिसके अंदर सभी पॉपुलर वेबसाइट और Banned Website भी मोजूद है। इससे आप फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं इसमें Built In ऑनलाइन म्यूजिक वीडियो प्लेयर भी है। यह भी प्राईवेट ब्राउजर और Safe वीडियो के साथ आने वाली ऐप है।

      Download

      8. Video Downloader – Save Video

      Video Downloader - Save Video

      इसके माध्यम से आप पिंटरसेट, बज वीडियो, Vimeo जैसी टॉप वेबसाइट के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं सभी सोशल मीडिया की वीडियो डाउनलोड सपोर्ट तो इसमें मिलती ही है। यह मल्टीपल रेजोल्यूशन को भी Support करता है। वहीं इसमें आपको इनबिल्ट वीडियो प्लेयर भी मिल जाएगा। इसको 10 मिलियन से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं।

      Download

      9. All Video Downloader – V

      All Video Downloader - V

      अगर आप इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, daily Motion, Viemo, ट्विटर या फिर किसी भी Trending Social Media की वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं! तो यह वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप सबसे बेस्ट है। यह Remove Ads, Download Management, SD Card Supported जैसे Unique फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं इसमें भी सभी वीडियो डाउनलोडर ऐप की तरह Keep Safe फीचर मोजूद है।

      Download

      10. HD Video Downloader App – 2022

      HD Video Downloader App - 2022

      यह ऑल HD वीडियो डाउनलोडर ऐप है। यह फास्ट तो है ही इसके साथ ही इसका इंटरफेस भी काफी ज्यादा यूजर फ्रेंडली है। इसके साथ ही इसमें भी आपको Private Browser, SD Card Supprted जैसे फीचर मिल जाएंगे।

      Download

      11. Vidmate

      vidmate

      विडमेट काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप है। हालांकि यह Playstore पर उपलब्ध नहीं है और इसी वजह से हमारी लिस्ट में इसे बिलकुल अंतिम में शामिल किया गया हैं। यह काफी ज्यादा फास्ट है। यह मल्टीपल रेजोल्यूशन, प्राइवेट ब्राउजिंग, Safe वीडियो जैसे फीचर स्पोर्ट करता है।

      12. Snaptube

      snaptube

      Snaptube काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप है खासकर जब भी वीडियो को डाउनलोड करने वाले एप्स की बात आती हो। परंतु यह एक थर्ड पार्टी ऐप है जिसकी वजह से इसको लिस्ट के सबसे आखिर में बताया है। आपको इसमें बिल्ट इन म्यूजिक प्लेयर, मल्टीपल रेजोल्यूशन, ऑडियो & वीडियो डाउनलोड, वन टैप डाउनलोड जैसे कई फायदेमंद फीचर मिलेंगे।

      यह भी पढ़ें;

      Previous article[9 BEST] Hacking Apps for Android in Hindi
      Next articleDark Web को Access कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here