FM WhatsApp डाउनलोड कैसे करें? (Latest Version)

0

जिस प्रकार से आपको ओरिजिनल व्हाट्सएप एप्लीकेशन से ज्यादा फीचर जीबी व्हाट्सएप पर मिलते हैं, उसी प्रकार से आपको अधिक विशेषताएं एफएम व्हाट्सएप में प्राप्त हो जाती है। यह एक प्रकार की मोड एप्लीकेशन है। अगर आप भी एफ़एम व्हाट्सएप डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करना चाहते हो तो इस पोस्ट में हम FM WhatsApp डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस को स्टेप by स्टेप समझिंगे।

अगर आप अपने फ़ोन में पहेले से fm whatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसको अपडेट करना चाहते हैं तो एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे? का यह पोस्ट पढ़ें।

FMWhatsApp, व्हाट्सएप का कोई ऑफिशियल ऐप नहीं है इसलिए इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। FMWhatsApp की वजह से आपको डेटा चोरी, अकाउंट बैन जैसी समस्याओं का सामना करना पढ़ सकता है।

FM WhatsApp क्या है?

एफएम व्हाट्सएप का पूरा नाम Fouad Mokdad Whatsapp है। Fouad Apps के द्वारा एफएम व्हाट्सएप एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है। यह एक प्रकार की मॉडिफाइड एप्लीकेशन है और इसका ओरिजिनल व्हाट्सएप एप्लीकेशन से कोई भी संबंध नहीं है।

FM WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?

1: एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहेले आपको नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करना है।

Download FM WhatsApp

2: अब आपके सामने पॉपअप विंडो ओपन होगा जिसमे आपको पहेले डाउनलोड और फिर download anyway पर क्लिक करना है।

3: अब आपके फ़ोन में fm whatsapp apk फाइल डाउनलोड हो जाएगा, अब जैसे ही आप उसको इनस्टॉल करने के लिए उसपर क्लिक करोगे तब आपसे unknown sources को इनेबल करने के लिए कहा जाएगा।

4: अब यहाँ पर आपको unknown source enable करने के लिए सबसे पहले सेटिंग वाले ऑप्शन पर जाना है।

ध्यान दें: प्ले स्टोर के एलवा और कही से भी थर्ड पार्टी ऐप को इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने फ़ोन में unknown source को इनेबल करना होता है, जिसको आप डायरेक्ट सेटिंग में जाकर unknown source सर्च करके भी ऑन कर सकते हैं।

5: अब यहाँ पर आपको allow unknown source को on कर देना है। नीचे स्क्रीनशॉट की मदद से आप देख सकते हैं की इसको किस प्रकार इनेबल करना है।

6: अब आपको वापस बैक आकर अपने क्रोम ब्राउज़र में डाउनलोड किए हुए fm whatsapp apk फाइल पर क्लिक करके उसको इनस्टॉल कर लेना है, और फिर ओपन करना है।

7: ओपन करने के बाद सबसे पहेले आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है और फिर agree एंड continue पर क्लिक करना है।

8: अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, जिस नंबर से आप अपना fm whatsapp चलाना कहते हैं।

9: अब आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा, जिसको एंटर करके आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

10: अब बस इतना करके आपको अपना नाम वगेरा डालना है, और फिर आपका fm whatsapp चालू हो जाएगा।

तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन में fm whatsapp को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या FM WhatsApp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

प्राप्त जानकारियों के अनुसार एफएम व्हाट्सएप, ऑफिशियल व्हाट्सएप का वर्जन नहीं है। ऐसे में एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने पर सिक्योरिटी का जोखिम हो सकता है। हालांकि इसके बावजूद सिक्योरिटी को नजरअंदाज करते हुए कई लोग अपने मोबाइल में एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

व्हाट्सएप के नियम के अनुसार व्हाट्सएप के मोड का इस्तेमाल करने वाले यूजर का अकाउंट व्हाट्सएप के द्वारा प्रतिबंधित किया जा सकता है, परंतु फिर भी हमने व्यक्तिगत तौर पर यह देखा हुआ है कि लोग बिना किसी परेशानी के आसानी से एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अगर किसी वजह से आपका whatsapp number banned हो गया है तो Banned WhatsApp Number Ko Unbanned Kaise Kare? की पूरी जानकारी यहाँ है।

यह भी पढ़ें:

Previous articleWhatsApp Hack होने से कैसे बचाए? (पूरी जानकारी)
Next articleWHATSAPP STATUS कैसे डाउनलोड करें? (2 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here