इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप 2024 (101% FREE)

1

क्या आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कोई एप्लीकेशन खोज रहे हैं! तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। इस लेख में मैं आपको 10 बेस्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप (Followers Badhane Wala App) के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से 1 दिन में अपने 1000 फॉलोवर्स तक बढ़ा पाओगे।

10 बेस्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स

बेस्ट ऐप्स बेस्ट फ़ीचर्स
Get Real Followers & Likes+ 10K+ रियल फ़ॉलोवर्स, फेम बूस्टर
Follower Plus, Likes & View रियल और ऐक्टिव फॉलोवर, व्यूज़ एंड लाइक्स
Followers & Unfollowers सेफ लॉगिन एवं मल्टीपल इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन
Real Followers & Likes via Tag प्री मॉडीफ़ाइड पोस्ट एवं ट्रेडिंग हैशटैग
BoostGram – Get Followers & Likes नो लॉगिन रिक्वायर्ड एवं डेली रिवॉर्ड कॉइन
Get Real Followers Fast Likes रियल एवं ऐक्टिव फ़ॉलोवर्स, फैन्स बूस्ट मोड
Super Followers Up 2000 फ्री फ़ॉलोवर्स
Real Followers – InCaption वन क्लिक फीचर, 40+ कैटेगरी कैप्शन
Fast Followers & Real Likes गेट टार्गेटेड ऑडियंस
Ins Followers For Ins Likes फ़ास्ट फ़ॉलोवर्स एंड लाइक्स

नीचे मैंने जितने भी ऐप्स बताए हैं उन सभी को बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हो। ऐप को डाउनलोड करने के बाद दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप अपने फॉलोअर्स बढ़ा पाओगे। सभी ऐप्स को इस्तेमाल करना आसान है, फॉलोवर बढ़ाने के प्रोसेस सबमे थोड़ा अलग हो सकता है।

1. Get Real Followers & Likes+

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने वाला यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर है। यह एप्लीकेशन काफी लोगों द्वारा प्रयोग की जाती है और साथ में इसका Rating भी बेहद ज्यादा अच्छा है। इसके माध्यम से आप Followers के साथ Likes भी बढ़ा सकते हैं।

यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग के साथ उपलब्ध है। इसके साथ इसका साइज भी काफी ज्यादा कम है। जिसकी वजह से इसे काफी ज्यादा लोग डाउनलोड करते हैं। इसे एक मिलियन से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप फॉलोवर्स के साथ-साथ अपने लाइक्स को भी बड़ा पाओगे। दरअसल यह एप्लीकेशन आपकी Recent Post पर लाइक्स बढ़ाने का काम भी करती है।

Get Real Followers & Likes+ के फीचर्स:

  • इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स को बढ़ाता है।
  • 10K+ से अधिक फॉलोअर्स Organically बूस्ट करता है।
  • यह काफी ज्यादा Fast तथा Real है।
  • यह Fame Booster के साथ आती है।

Download

अगर आप आप अपने आर्गेनिक इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाने चाहते हो तो Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? का यह पोस्ट एक बार ज़रूर पढ़ना चाइए।

2. Follower Plus, Likes & View

अगर आप अपनी इंस्टाग्राम पर किसी पोस्ट के व्यूज को बढ़ाना चाहते हैं! तो आप उसे स्थिति में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से फॉलोअर एकदम तेजी से बढ़ते हैं। यह आपको रियल फॉलोअर के साथ-साथ लाइक्स भी दिलवाता है।

आपको इसमें अपनी इंस्टाग्राम आईडी को लॉगिन करना होता है। उसके बाद आपको कुछ Points मिलते हैं। जिनके माध्यम से आप आसानी से फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। हालांकि आप Paid फॉलोअर भी ले सकते हैं।

Follower Plus, Likes & View के फीचर्स:

  • इसके माध्यम से आपको Real & Active Followers मिलेंगे।
  • यह आसानी से 5M फॉलोअर्स तक Boost कर सकती है।
  • इसके माध्यम से आप Views तथा Likes Increase कर पाओगे
  • आप अपनी पोस्ट पर Comment भी बढ़ा सकते हैं।
  • यह एप बिजनेस पेज को भी Boost करती है।

Download

3. Followers & Unfollowers

Followers & Unfollowers

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह एप्लीकेशन सबसे बेहतरीन है। दरअसल इसमें आपको कई सारी Real Profile मिलेगी जिनको आपको फॉलो करना होता है। अगर आप उन्हें फॉलो करते हैं तो वह प्रोफाइल आपको बदले में Follow Back करेगी। जिसके माध्यम से आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे।

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा आसान मानी जाती है। क्योंकि इसमें आपको कोई भी Premium चार्ज नहीं देना होता है। इसके साथ इसमें आपको एडवर्टाइजमेंट भी देखने के लिए नहीं मिलती है। 

Followers & Unfollowers के फीचर्स:

  • यह एप Safe Login फीचर के साथ आती है।
  • यहां पर आपको Multiple Feature जैसे कि Don’t Follow Back, Mutual, Recent Followers के साथ आती है।
  • आप इस एप के अपने मल्टीपल इंस्टाग्राम अकाउंट को Login करके उनके फॉलोअर बड़ा सकते हैं।

Download

4. Real Followers & Likes via Tag

Real Followers & Likes via Tag

अगर आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं और फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको उसके एल्गोरिथम को समझना बेहद जरूरी है। जब भी आप किसी पोस्ट को लाइक करते हैं तो वह आपके फ़ीड तथा टैग के माध्यम से आप तक पहुंचती है। Real Followers & Likes via Tag एप्लीकेशन वही काम करती है।

दरअसल यह एप्लीकेशन आपको सही टैग प्रोवाइड करवाती है और आप उन्हें अपनी पोस्ट में Add कर पाओगे। उसके बाद आपके फॉलोअर धीरे-धीरे ऑटोमेटेकली बढ़ने लगते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से बढ़ने वाले फॉलोअर्स एकदम रियल होते हैं। हालांकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप प्रीमियम चार्ज के माध्यम से फॉलोअर खरीद भी सकते हैं। इंस्टाग्राम लाइक्स बढ़ाने के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है।

Real Followers & Likes via Tag के फीचर्स:

  • यह एप आपको Pre Modified पोस्ट प्रोवाइड करवाती है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको Viral Tag मिलेंगे।
  • यह एप्लीकेशन Trending Hashtag भी प्रोवाइड करवाएगी।

Download

5. BoostGram – Get Followers & Likes

BoostGram - Get Followers & Likes

अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने वाली एप्लीकेशन को खोज रहे हैं और अपने बूस्ट ग्राम का नाम नहीं सुना है! तो ऐसा नहीं हो सकता है। दरअसल यह काफी ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है। इसके माध्यम से फॉलोअर बढ़ाना भी काफी ज्यादा आसान होता है। यहां पर आपको एडवर्टाइजमेंट देखनी होती है और उनके माध्यम से Points को कलेक्ट करना होता है।

उसके बाद में आप उन पॉइंट्स को फॉलोअर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आप डायरेक्ट प्रीमियम चार्ज करके भी फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। यहां आपको सभी रियल फॉलोअर्स ही मिलते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल फॉलोवर्स के साथ-साथ इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।

BoostGram – Get Followers & Likes के फीचर्स:

  • यह एप्लीकेशन No Login Required फीचर के साथ आती है।
  • यह एप्लीकेशन फॉलोअर्स बढ़ने की Live नोटिफिकेशन प्रोवाइड करवाती है।
  • यह Daily Reward में Coin देती है जिसको आप इंस्टा Followers बढ़ाने में इस्तेमाल कर पाओगे।

Download

6. Get Real Followers Fast Likes

Get Real Followers Fast Likes

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए कई सारी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मौजूद है। लेकिन उनमें से अधिकतर एप्लीकेशन ऐसी है जो की Bots फॉलोअर ही प्रोवाइड करवाती है। दरअसल अगर आप रियल फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को एक बार इस्तेमाल जरूर करें।

इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह फ्री में ही आपके फॉलोअर बढ़ती है। इसके साथ यह सबसे फास्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाली एप है। इसके माध्यम से आपको एक्टिव तथा रियल फॉलोअर्स 24 घंटे के अंदर मिल जाते हैं। वहीं यह Boost Fan के एक स्पेशल फीचर के साथ आती है।

यह Feature आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अधिक लोगों तक पहुंचाता है। जिसकी वजह से आपकी Profile की इंगेजमेंट भी बड़ जाती है।

Get Real Followers Fast Likes के फीचर्स:

  • यह एप रियल तथा एक्टिव फॉलोअर्स को तेजी से बढ़ाती है।
  • इसमें Fans Boost मोड है जोकि रियल फॉलोअर्स को बढ़ाने में मदद करता है।

Download

7. Super Followers Up

Super Followers Up

अगर आप भी 5 लाख+ फॉलोअर्स सिर्फ एक महीने के अंदर बढ़ाना चाहते हैं! तो यह एप्लीकेशन सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप जल्दी फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। दरअसल यह एप्लीकेशन प्रीमियम प्लान के साथ आती है जिसमें आपको प्रीमियम फॉलोअर्स खरीदने पड़ते हैं।

तो अगर आप भी जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन इतनी ज्यादा स्पेशल है कि यह आपको जल्दी ही स्टार बना देगी। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप जल्दी से जल्दी इंस्टा इनफ्लुएंसर बन सकते हैं।

Super Followers Up के फीचर्स:

  • इस एप्लीकेशन में आपको 2000 फ्री फॉलोअर्स दिए जाते हैं।
  • यह आपको इंस्टा फॉलोअर्स को जल्दी Boost करती है।
  • यह एप्लीकेशन आपके 500K+ से अधिक फॉलोअर्स बढ़ा सकती है।

Download

8. Real Followers – InCaption

Real Followers - InCaption

क्या आप भी सिर्फ एक क्लिक में अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं! तो आप इन कैप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा ट्रस्टेड है और अधिक लोगों द्वारा रिकमेंड भी की जाती है।

यह एप्लीकेशन 40 से भी अधिक कैटेगरी में आपके फॉलोवर्स से बढ़ती है। उदाहरण के लिए अगर आप गार्डनिंग या फिर किसी अन्य क्रांतिकारी का इंस्टाग्राम अकाउंट चलते हैं! तो आपको वही ऑडियंस चाहिए होती है। यह एप्लीकेशन वही कार्य करती है। यह एप्लीकेशन आपको इस पार्टिकुलर कैटेगरी के फॉलोवर्स बड़ा कर देगी।

इस एप्लीकेशन में फॉलोअर बढ़ाने के साथ-साथ आपको जल्दी इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर बनने के टिप्स भी दी जाती है। यहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण और ट्रेडिंग Tags भी प्रोवाइड करवाए जाएंगे।

Real Followers – InCaption के फीचर्स:

  • यह One Click वाले फीचर के साथ आती है।
  • यह एप 40+ कैटेगरी कैप्शन प्रोवाइड करवाती है।
  • इस आप के माध्यम से आप अपनी इंस्टा पोस्ट के लिए सूटेबल Tag ढूंढ सकते हैं।

Download

9. Fast Followers & Real Likes 

Fast Followers & Real Likes

अगर आपने अभी नया-नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और आप जल्दी से फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं! तो फास्ट फॉलोअर्स नाम की इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें। यह काफी ज्यादा जेनुइन एप्लीकेशन है। इसका इस्तेमाल भी काफी ज्यादा लोगों द्वारा किया गया है। हालांकि इसकी रेटिंग तो आपको देखने को मिल ही गई होगी।

इस एप्लीकेशन में मल्टीप्ल इंस्टाग्राम अकाउंट को एक बार में लॉगिन कर सकते हैं। वही आप मल्टीप्ल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फॉलोवर्स भी बढ़ा सकते हैं। यह फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ-साथ रियल लाइक्स भी प्रोवाइड करवाती है।

Fast Followers & Real Likes के फीचर्स:

  • इस एप के माध्यम से आप अपनी Targated ऑडियंस को कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • यह एप Paid Campaign चलाने का ऑप्शन भी प्रोवाइड करवाती है।
  • आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करने में यह काफी मददगार साबित होगी।

Download

10. Ins Followers For Ins Likes

Ins Followers For Ins Likes

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स तथा लाइक को बढ़ाने के लिए आप इस एप्लीकेशन को भी एक बार जरूर ट्राई करके देखें। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसकी रेटिंग 4.,5 के आसपास है। हालांकि इसे 5 लाख से भी अधिक यूजर इस्तेमाल कर चुके हैं।

अगर आपका मकसद इंस्टाग्राम पर सिर्फ फॉलोअर्स तथा लाइक्स बढ़ाना है तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें। आपको इसके माध्यम से कुछ हद तक रियल फॉलोअर्स ही मिलेंगे। हालांकि इस एप्लीकेशन में कई बार Bots फॉलोअर्स भी आ जाते हैं तो आपको ध्यान से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है।

Ins Followers For Ins Likes के फीचर्स:

  • यह ऐप तेजी से आपके फॉलोवर्स तथा लाइक्स बढ़ाती है।
  • यह 4.5 की रेटिंग के साथ Playstore पर उपलब्ध है।

Download

क्या इंस्टाग्राम पर ऐप्स से फॉलोअर्स बढ़ते हैं?

जी हां, अगर आप सही एप्लीकेशन का इस्तेमाल इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करते हैं तो आप वाकई में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बड़ा सकते हैं। कई सारी ऐसी एप्लीकेशन है जो कि आपको कस्टमाइजेशन टैग्स भी प्रोवाइड करवाती है। जोकी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में हेल्प करते हैं। 

तो दोस्तों आशा करता हूँ कि इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने वाला ऐप की जो लिस्ट मैंने आपके साथ शेयर की है वो आपके लिये फ़ायदेमंद साबित होगी और उससे आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर आसानी से बढ़ा पाओगे।

संबंधित प्रश्न

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

अगर आप 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हो तो आपको हाई क्वालिटी कंटेंट अपलोड करना होगा, ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा। अगर आपका पोस्ट, फोटो, वीडियो या रील वायरल होता है तो इंस्टाग्राम पर आपके 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स हो जायेंगे। इसके अलावा आप SMM Panels की मदद से पैसे देकर 1000 फॉलोअर्स ख़रीद भी सकते हो।

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत से ऐप्स मौजूद हैं आप कुछ बेस्ट ऐप्स जैसे GetInsta, Get Real Followers और Followers & Unfollowers जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो।

5 मिनट में फ्री में इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स कैसे पाएं?

5 मिनट में फ्री में इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स पाने के लिए आप Auto Follower Apps या वेबसाइट की मदद ले सकते हो। लेकिन यह बॉट फॉलोवर होते हैं और ज़्यादा समय तक नहीं टिकते हैं इसलिए आपको आर्गेनिक फ़ॉलोअर्स बढ़ाने पर ही ध्यान देना चाहिए।

फ्री में 5000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे पाएं?

फ्री में 5000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल पर महनत करनी पड़ेगी जिसके लिए आपको रेगुलर हाई क्वालिटी एंड आकर्षक कंटेंट अपलोड करना होगा। आप ट्रेंडिंग हैशटैग का भी इस्तेमाल कर सकते हो। जितना जल्दी और ज़्यादा आपके इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होंगे उतनी ही जल्दी 5000 फॉलोवर्स हो जायेंगे।

Previous articleगेम डाउनलोड करने की टॉप 8 वेबसाइट
Next article[NEW*] Airtel Free Data Code 2024 (101% Working & Tested)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here