मैं अभी कहां पर हूं? गूगल से 1 क्लिक में पता करें की आप कहाँ पर हैं?

0

अगर आप भी कहीं अंजान जगह पर हो तो ऐसे में Google आपकी मदद उस जगह को पहचानने में कर सकता है। आपको बस गूगल असिस्टेंट को “मैं अभी कहां पर हूं” यह बोलना है। उसके बाद गूगल आपको एक्जैक्ट लोकेशन बता देगा कि आप अभी किस जगह पर हो, या किस जगह से Travel कर रहे हो।

इसके अलावा अगर आप किसी गांव में हो तो फिर आप “गूगल मैं अभी किस गांव में हूं” यह भी पूछ सकते हो। लेकिन गूगल यह सब जानकारी आपको कैसे देता है! गूगल को कैसे पता चलता है कि आप कहां पर हो! यह जानकारी इस लेख में आपको मिलेगी। इसके साथ ही अभी आप किस जगह पर बैठे हो यह भी जान पाओगे।

मैं अभी कहां पर हूं? कैसे जानें?

अगर आप कहीं खो चुके हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप आसानी से गूगल के माध्यम से अपनी सटीक लोकेशन पता कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपने फोन के इंटरनेट डाटा को ऑन करना है।

2. अब इसके बाद आपके फोन की सेटिंग में जाएं और वहां लोकेशन सर्च करें। इसके बाद लोकेशन को भी ON करें।

3. अब अपने फोन में आने वाली Pre Installed ऐप Google Maps को ओपन करें।

4. फिर अब Location Icon पर एक बार टैप करें जिससे आपकी रियल टाइम लोकेशन लोड होगी।

5. अब आप Google मैप पर आसानी से उस जगह, गांव, शहर इत्यादि का नाम पता कर सकते हैं। इसके साथ ही आप उसके आस पास की जगहों के नाम को भी गूगल मैप के माध्यम से जान सकते हैं।

Google Assistant से कैसे पता करें की हम अभी कहाँ पर हैं?

1. सबसे पहले गूगल असिस्टेंट नामक ऐप को ओपन करें। 

2. अब इसके बाद यहां “मैं कहां हूं” या “गूगल मैं अभी कहां हूं” यह बोलें।

3. अब गूगल थोड़ी ही देर में आपको आपकी वर्तमान लोकेशन बता देगा कि आप किस जगह पर हैं।

तो इस तरह से गूगल की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी लाइव एवं करंट लोकेशन जान सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleKBC में कैसे जाएं? 2024 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Next articleकिसी भी फोटो से Text कैसे Copy करें (3 तरीक़े)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here