GenYouTube [गेन यूट्यूब] 2024 Download YouTube Videos

0

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप बहुत आसानी से कोई भी यूट्यूब वीडियो या यूट्यूब म्यूजिक mp3 में कैसे चुटकियों में डाउनलोड कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको GenYouTube (गेन यूट्यूब) के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

यदि आप भी चाहते है की आपको गाना सुनने के लिए बार बार यूट्यूब एप्लिकेशन पर न जाना पड़े और आपका मोबाइल डाटा बचा रहे तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

गेन यूट्यूब (GenYouTube) क्या है?

GenYouTube, जेन यूट्यूब या गेन यूट्यूब एक ऐसा वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप यूट्यूब की किसी भी वीडियो को आसानी से अपने फोन में डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एक बहुत है अच्छी वेबसाइट है, इस वेबसाइट का यूज करके आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, आपको किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं होती है। 

गेन यूट्यूब वेबसाइट आपको Mp4, Webm, M4a, 3gp And 3d जैसे फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करने का फीचर प्रोवाइड करती है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप आसानी से वीवो वीडियोस, एज रिस्ट्रिक्टेड वीडियोस, तथा Region प्रोडक्ट वीडियोस को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

गेन यूट्यूब (GenYouTube) से वीडियो/ऑडियो कैसे डाउनलोड करें?

1. सबसे पहले YouTube ऐप ओपन करें। फिर सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अपने पसंद की वीडियो को सर्च करें।

2. अब थ्री डॉट पर क्लिक करें। उसके बाद शेयर पर क्लिक करें।

3. अब यहां से COPY LINK पर क्लिक करके वीडियो का लिंक कॉपी करें।

4. अब GenYouTube साइट पर जाएं। उसके बाद यह दिए गए बॉक्स में उस कॉपी किए गए लिंक को पेस्ट करें और फिर GO पर क्लिक करें।

5. अब इसके बाद Generate Download Links पर क्लिक करें। फिर अब WEBM 2160P या कोई भी पसंद की क्वालिटी के अनुसार उसपर क्लिक करें।

6. अब इसके बाद Three Dots पर क्लिक करें। फिर यहां Download पर क्लिक करते ही डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी।

नोट: अगर आप GenYouTube से गाने को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस स्थिति में MP3 की पसंदीदा क्वालिटी पर क्लिक करें। इसके बाद उसी वीडियो को आप गाने के रूप में डाउनलोड कर पाओगे।

बिना यूट्यूब लिंक के गेन यूट्यूब को कैसे यूज करें?

1. सबसे पहले GenYouTube की ऑफिशियल वेबसाइट पर आएं।

2. अब इसके बाद यहां पर आपको सामने ही टॉप ट्रेंडिंग म्यूजिक लिस्ट दिखाई देगी। आपको जो भी गाना या वीडियो पसंद आती है उसपर क्लिक करें।

नोट: आप सर्च बॉक्स में अपने पसंद के गाने को भी सर्च कर सकते हैं।

3. इसके बाद अब जैसे ही गाना या वीडियो Play होने लग जाए फिर आपको Generate Download Links पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद अब यहां से आप किसी भी YouTube वीडियो को आसानी से MP3 तथा MP4 क्वालिटी में डाउनलोड कर पाओगे।

गेन यूट्यूब (GenYouTube) के फीचर्स;

1. Trends

गेन यूट्यूब के इस फीचर्स का किसी भी देश की ट्रेंडिंग वीडियो को देख सकते हैं तथा उन्हें फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं। यह फीचर आपको सभी कैटेगरी की वीडियो जैसे कि मूवी, गाने, टीवी शोस, वेब सीरीज, कॉमेडी वीडियोस, मूवीज ट्रेलर तथा अन्य यूट्यूब वीडियो को एक साथ रखकर ट्रेंडिंग वीडियोस को आपके सामने डिस्प्ले करता है।

2. Music

दूसरे नंबर पर गेन यूट्यूब वेबसाइट का फीचर आता है म्यूजिक। यह गेन यूट्यूब वेबसाइट का बहुत ही मजेदार फीचर है। इस पिक्चर का इस्तेमाल करके आप कोई भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। आप किसी भी गाने को ऑनलाइन फ्री में सुन भी सकते हैं।

इसके अलावा आपको Sort का फिचर भी मिलता है, जिसमें आपको टॉप चार्ट, रेलीवेंस, व्यू काउंट्स, डेट अपलोड तथा टाइटल जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

3. Categories

अगले नंबर पर हमारे पास कैटेगरी वाला फीचर आता है। इस फीचर का उपयोग करके आप वीडियो की कैटेगरी को सिलेक्ट कर सकते हैं।  इसमें आपको म्यूजिक, मूवीस, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट, शोस, फिल्म एंड एनीमेशन, पेट्स एंड एनिमल्स, स्पोर्ट्स, ट्रेलर्स , ट्रैवल एंड इवेंट्स, गेमिंग, पीपल एंड ब्लॉग्स, न्यूज एंड पॉलिटिक्स, फोटो एंड स्टाइल, एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी,  कॉमेडी तथा फैंटेसी  उसकी कैटेगरी मिलती है।

4. Search Tags

गेन यूट्यूब वेबसाइट आपको सर्च टैग का फीचर भी प्रोवाइड करती है। इस का इस्तेमाल करके आप दुनिया के लगभग सभी टैग को एक पेज पर देख सकते हैं।

उस वीडियो के टैग पर क्लिक करके आप उस वीडियो को आसानी से देख पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह गेन यूट्यूब का एक बहुत ही कमाल का फीचर है इसमें आप हजार से भी ज्यादा  टैग को एक साथ एक पेज पर देख सकते हैं।

5. Recent

गेन यूट्यूब आपको रीसेंट फीचर प्रोवाइड करती है जिसमें आप अपने रिसेंट डाउनलोड्स तथा रीसेंट अपलोड्स को चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleWhatsApp Crash Kaise Kare? (WhatsApp Crash Message)
Next articleAndroid Phone Ki Location Change Kaise Kare?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here