अपनी फोटो से स्टेटस कैसे बनाये? (1 क्लिक में)

0

जब कभी आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप चलाते हैं तब आपको वहां पर तरह-तरह के स्टेटस दिखाई देते हैं, जिनमें से कुछ स्टेटस किसी फिल्म के होते हैं तो कुछ स्टेटस का निर्माण व्यक्ति के द्वारा किया जाता है, जिन्हें सेल्फमेड स्टेटस कहा जाता है। 

इन STATUS को क्रिएट करने के लिए तरह-तरह की वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है, साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर और इंटरनेट पर तरह-तरह की एप्लीकेशन भी मौजूद है, जिसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके आप खुद का अपनी फोटो से वीडियो स्टेटस बना सकते हैं।

अपनी फोटो से ख़ुद का वीडियो स्टेटस कैसे बनाये?

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन में MV Master एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करे।

Step 2: एप्लीकेशन ओपन हो जाने के पश्चात आपको कुछ परमिशन दिखाई देंगी। उन सभी PERMISSION को आप को एक-एक करके ALLOW कर देना है। 

Step 3: अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन का होम पेज ओपन हो जाएगा, यहाँ आपको Video Maker के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

Step 4: अब सीधा आप अपने स्मार्टफोन की GALLERY में चले जाएंगे। गैलरी में पहुंचने के पश्चात जिस फोटो के जरिए आप स्टेटस बनाना चाहते हैं, आपको उन सभी फोटो का सिलेक्शन कर लेना है।

Step 5: सभी फोटो का सिलेक्शन कर लेने के पश्चात आपको ऊपर done के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

Step 6: अब आपको वीडियो को एडिट करने के लिए बहुत सारे options प्राप्त होंगे। जैसे आप गाने को चेंज कर सकते हैं, आप Effects और Frame चेंज कर सकते है इसके अलावा आपको अन्य ऑप्शन भी मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं।

Step 7: जब आपको लगे कि आपका वीडियो स्टेटस बन करके तैयार हो गया है तो उसे सेव करने के लिए आपको जो Next की बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपको 10 से 12 सेकंड इंतजार करना है इसके बाद ऑटोमेटिक ही आपका स्टेटस डाउनलोड हो जाएगा, जो आपको आपके स्मार्ट फोन की गैलरी में मिलेगा।

इसके बाद आपको अपने स्टेटस को जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर लेना है। आप अपने द्वारा बनाए गए इस स्टेटस को व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए शेयर भी कर सकते हैं।

अगर यह ऐप ठीक से काम नहीं करता है तो आप नीचे बताये गये दूसरे ऐप्स को भी ट्राय कर सकते हो।

फोटो से स्टेटस बनाने के लिए बेस्ट ऐप्स

1. MAST: Music Status Video Maker

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप फेस्टिवल वीडियो स्टेटस बना सकते हैं। इसके अलावा एटीट्यूड, बर्थडे, रील्स भी बना सकते हैं, साथ ही आप किसी भी लेटेस्ट गाने पर एप्लीकेशन के जरिए वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। 

यहां पर आपको टेंपलेट सर्च करने का ऑप्शन भी प्राप्त होता है, जिसके जरिए आप अपना फेवरेट टेंपलेट सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा आप वीडियो बनाने के दरमियान फोटो को भी एडिट कर सकते हैं और इसमें आप अपने गैलरी में सेव म्यूजिक को भी ऐड कर सकते हैं।

Download

2. VIDO:  Video Status Maker

यह एप्लीकेशन आपको विभिन्न प्रकार के नेशनल सॉन्ग और इंटरनेशनल सॉन्ग के साथ वीडियो स्टेटस बनाने का मौका देती है, साथ ही इस पर आपको अलग-अलग प्रकार के टेंपलेट भी प्राप्त होते हैं, जो आपके वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने में काफी सहायक साबित होते हैं। 

इसमें आप गुजराती वीडियो स्टेटस भी बना सकते हैं साथ ही तमिल और तेलुगु वीडियो स्टेटस भी बना सकते हैं। दूसरे वीडियो स्टेटस बनाने वाली एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन से आप जो वीडियो बनाते हैं उसे आप दूसरी जगह पर शेयर भी कर सकते हैं।

Download

3. LYRICAL.LY Video Status Maker

इसका यूजर इंटरफेस आसान होने की वजह से आप आसानी से इसके जरिए वीडियो स्टेटस क्रिएट कर सकते हैं। इसके अंदर भी आपको फोटो का सिलेक्शन करना पड़ता है और फेवरेट म्यूजिक ऐड करना पड़ता है।

इसके बाद कुछ आसान सी प्रक्रिया आपको करनी पड़ती है, जिसके बाद आपका वीडियो स्टेटस बन करके तैयार हो जाता है। यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के ट्रेंडिंग स्टेटस भी देखने को मिलते हैं। इस प्रकार अगर आप अपने किसी फ्रेंड, रिश्तेदार को बर्थडे पर स्टेटस भेजना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन की सहायता से तमाम प्रकार के अट्रैक्टिव वीडियो स्टेटस बना सकते हैं। 

Download

4. MBIT Music Video Status Maker

इस एप्लीकेशन पर जब आप वीडियो स्टेटस बनाते हैं तब आपको तरह-तरह के गाने ऐड करने का ऑप्शन प्राप्त होता है, साथ ही आपको अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट और फिल्टर भी मिल जाते हैं, जो आपके वीडियो को अट्रैक्ट बनाने में आपकी काफी सहायता करते हैं। 

इसमें आप प्रोफेशनल वीडियो बनाने के अलावा बर्थडे स्टेटस बना सकते हैं, फ्रेंडशिप डे स्टेटस बना सकते हैं, फेस्टिवल, लव और दर्द भरे स्टेटस बना सकते हैं। इसके अलावा आप शादी और इवेंट के स्टेटस भी बना सकते हैं।

Download

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleअपने फ़ोन से डिलीट हुआ डेटा रिकवर कैसे करें?
Next articleJio Ka Data Kaise Check Kare? (1 क्लिक में)

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here