BSNL का नंबर कैसे निकालें? (5 आसान तरीक़े)

0

कई बार हम जब भी नया BSNL SIM खरीदते हैं तो उसका नंबर जल्दी से याद नहीं रहता है। जिसकी वजह से हमें उस नंबर पर रिचार्ज करवाने, किसी को नंबर देने इत्यादि में काफी समस्या आ जाती है। आप अपना BSNL का नंबर USSD कोड, फ़ोन सेटिंग या कस्टमर केयर के माध्यम से आसानी से पता कर सकते हैं। 

BSNL का नंबर कैसे निकालें? (5 तरीके)

1) USSD कोड से

अगर आपके सिम में रिचार्ज नहीं भी है तो भी आप अपने एंड्राइड या कीपैड फ़ोन से भी अपने BSNL सिम का नंबर USSD कोड के माध्यम से पता कर सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फोन में मोजूद Dialer ऐप को ओपन करें।
  • फिर *1# डायल करें और अपने BSNL नंबर से कॉल करें।

  • अब आपको एक Flash Message प्राप्त होगा। जिसमें सामने ही आपका BSNL नंबर लिखा हुआ होगा।

नोट: अगर बीएसएनएल नंबर यूएसएसडी कोड वर्क नहीं करता है तो इस स्थिति में *2#, *222#, *888#, *785#, *555#, *555*2#, *888#, *888*1# इत्यादि भी आप डायल करके देख सकते हो।

2) फ़ोन सेटिंग से

लगभग सभी एंड्राइड फ़ोन में अब यह फीचर आता है। आप अपने फ़ोन में मौजूद सभी सिम कार्ड का नंबर अपने फ़ोन सेटिंग के माध्यम से आसानी से पता कर सकते हो।

  • सबसे पहले अपने Phone की सेटिंग ओपन करें।
  • अब इसके बाद स्क्रॉल करें तथा About Phone में जाएं। फिर इसके बाद Status पर क्लिक करें।

  • अब इसके बाद सामने ही Phone Number (SIM Slot 1,2) जिस भी Slot में आपकी बीएसएनएल सिम है उसमें आपको आपका बीएसएनएल नंबर दिख जायेगा।

3) दोस्त के नंबर पर कॉल करके

अगर आपके BSNL सिम में कोई भी ऐक्टिव रिचार्ज प्लान है या फिर थोड़ा बहुत भी Talktime बैलेंस है तो आप अपने किसी दोस्त के या किसी भी दूसरे फ़ोन पर कॉल करके अपने BSNL सिम का नंबर पता कर सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फोन डायलर को ओपन करें।
  • अब यहां पर अपने किसी भी दोस्त या जानने वाले का नंबर डायल करें और उसको कॉल करें।
  • अब सामने वाले व्यक्ति को आपकी कॉल लग जायेगी। जिसके बाद आप के पास उसका BSNL नंबर चला जायेगा।
  • अब आप उस से अपने BSNL नंबर के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

4) कस्टमर केयर से

सारे ही नेटवर्क प्रोवाइडर कस्टमर केयर की सुविधा प्रदान करते हैं अगर आप अपने BSNL सिम का नंबर भूल चुके हो तो कस्टमर केयर पर कॉल करके भी पूछ सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Dialer को ओपन करें।
  • अब इसके बाद BSNL कस्टमर केयर नंबर 1503 या 1800 180 1503 डायल करें और फिर कॉल करें।
  • अब जैसे ही आपकी कॉल कस्टमर केयर को लग जाए तो IVR के माध्यम से पहले अपनी पसंद की भाषा का चयन करें।
  • फिर कस्टमर केयर से बात करने के लिए बताए गए निर्देश के अनुसार बटन दबाएं।
  • इसके बाद आपकी कॉल बीएसएनएल कस्टमर केयर को Redirect कर दी जायेगी। जहां आप अपने BSNL नंबर के बारे में उनसे पूछ सकते हैं।

5) ऐप के माध्यम से

अगर आपके फ़ोन में पहले से BSNL का ऐप मौजूद है और उसमे अकाउंट लॉगिन है तो आप BSNL के ऐप में भी अपना मोबाइल नंबर देख सकते हो। 

  • अपने फ़ोन में मौजूद BSNL Selfcare App को ओपन करे।
  • फिर अब आप ऐप के डैशबोर्ड पर आ जाओगे।
  • अब ऐप के डैशबोर्ड में सामने ही आपका अपना बीएसएनएल का नंबर दिख जायेगा।
  • इसके साथ ही अन्य जानकारी जैसे पैक इंफॉर्मेशन, वैलिडिटी इत्यादि भी आप देख पाओगे।

तो यह हैं वो कुछ तरीक़े जिनसे आप अपने BSNL सिम का नंबर निकाल सकते हो। इसके इलावा अगर आप अपने फ़ोन में BSNL के नंबर से ही Whatsapp भी चलाते हो तो व्हाट्सएप में भी आपको आपका नंबर दिख जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Previous articleVodafone Idea (VI) का नंबर कैसे निकाले? (5 तरीक़े)
Next articleहमारी WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here