[FREE] ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे? (आसान तरीक़ा)

12

दोस्तों जब भी लोग किसी से नाराज होते हैं तो गुस्से में आकर वो उस व्यक्ति का फोन नंबर ही ब्लॉक कर देते हैं। शायद आपने भी किसी ना किसी का नंबर ब्लॉक किया होगा और हो सकता है कि किसी दूसरे ने आपका नंबर ब्लॉक किया हो। कुछ ऐसी वेबसाइट होती हैं जिनका इस्तेमाल करके आप उन लोगों को भी कॉल कर सकते हैं जिन लोगों ने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया है। आइये स्टेप by स्टेप इसका पूरा प्रोसेस समझ लेते हैं।

ऑनलाइन फ्री में किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?

Step 1: सबसे पहेले आपको Globfone की वेबसाइट पर जाना है। 

Step 2: बसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको पेज को थोड़ा scroll करना है और नीचे कॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3: अब यहां पर आपको country में India select कर लेना है। ‌और उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे मोबाइल नंबर के जगह पर उसका नंबर डालना है जिसने आपको ब्लॉक किया है, या फिर जिस भी नंबर पर आप काल करना चाहते हो।

जैसे ही आप इस तरीके से कॉल करेंगे वैसे ही ब्लॉक नंबर पर एक नए नंबर से कॉल चला जाएगा जिसके बाद आप उस व्यक्ति से आसानी से बात कर पाएंगे जिन्होंने आपके नंबर को ब्लॉक किया है।

अगर यह वेबसाइट काम नहीं करती है तो आप नीचे बताये गये अन्य तरीक़े आज़मा सकते हो।

Any Call App से ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे?

1. सबसे पहले Any Call App को अपने मोबाइल में install करना होगा।

2. App इंस्टॉल कर लेने के बाद जब आप उसे ओपन करेंगे तो आपको प्राइवेसी पॉलिसी मिलेगी आपको उसे accept कर लेना है।

3. इसके बाद आप से इस App को आपके फोन का calling App बनाने का परमिशन मांगा जाएगा तो आप Allow के बटन पर क्लिक करके परमिशन दे दीजिए। ‌

4. ये परमिशन देने के बाद फिर आपके सामने एप्लीकेशन की terms & privacy का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको उस पेज पर थोड़ा नीचे कर लेना है और ब्लू कलर के accept के बटन पर क्लिक कर देना ‌हैं।

5. अब आपके सामने इस तरह का पेज खुल जाएगा तो आपको ऊपर दाहिने तरफ दिखाई दे रहे skip के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

6. जैसे ही आप उस skip के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप फोन नंबर डायल कर सकते हैं जिस पर आप को कॉल करना है मतलब आप उस व्यक्ति का नंबर यहां पर डाल सकते हैं जिसने आपको ब्लॉक किया है।

7. नंबर डाल देने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे call के बटन पर सीधा क्लिक कर देना है।

इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका कॉल लग जाएगा और आप उस व्यक्ति से नए नंबर से बात कर पाएंगे जिसने आपका कॉल ब्लॉक किया है।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकिसी भी Android फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें?
Next articleWhatsapp Hang Message Kaise Banaye?

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here