अपने नाम का मतलब कैसे जाने? (3 तरीक़े)

0

आपके आस पास के लोग हर रोज़ आपको नाम से पुकारते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके नाम का आखिर मतलब क्या है? आपके नाम के पीछे कोई गहराई छिपी है या फिर ये किसी ऐतिहासिक शख्सियत के साथ जुड़ा हुआ है?

जी हाँ इस लेख में आप गूगल से अपने नाम का मतलब जानने की प्रक्रिया को समझेंगे! चलिये देखते हैं कि ऑनलाइन गूगल की मदद से अपने नाम का मतलब कैसे जाने?

गूगल से अपने नाम का मतलब कैसे जाने?

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र या गूगल ऐप खोलें और फिर गूगल के सर्च बार में अपना नाम के आगे ‘नाम का मतलब क्या है?’ लिखकर सर्च करें।

जैसे कि अगर मेरा नाम महिपाल है तो मैं गूगल पर ‘Mahipal Name Ka Matlab Kya Hai?’ लिखकर सर्च करूँगा।

2. यह लिखकर आप जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके नाम का पूरा मतलब आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा।

3. आप Confirmation के लिए सर्च रिजल्ट में उपलब्ध दूसरी वेबसाइट्स को भी विजिट कर सकते हैं।

इस तरीके के साथ आप बहुत ही आसानी से अपने नाम का मतलब जान सकते हैं। अगर गूगल पर आपको अपने नाम का मतलब ना मिले तो आप अपने फ़ोन में ऐप डाउनलोड करके भी पता कर सकते हो।

मोबाइल ऐप से अपने नाम का मतलब कैसे जाने?

1. आपको सबसे पहले Google Play Store से Best Indian Baby Names नामक इस एप को मोबाइल में इनस्टॉल करना है!

2. अब जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपसे Religion और Gender पूछा जाएगा। आप चाहे तो इसे Skip भी कर सकते हैं।

3. इस एप्लीकेशन के होमपेज पर Search के विकल्प पर क्लिक करके आपको अपना नाम सर्च करना है।

4. बस क्लिक करते ही आपका नाम उसके मतलब के साथ आपके सामने आ जाएगा।

5. अपने नाम के बारे में ज़्यादा Information प्राप्त करने के लिए आप Arrow के बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Google Assistant से अपने नाम का मतलब कैसे जानें?

1. अपने मोबाइल की होमस्क्रीन पर से Home के बटन पर Long Press करें मतलब थोड़ी देर दबाए रखें। इसके बाद Google Assistant ओपन हो जाएगा और आपको इसके Mic के आइकॉन पर क्लिक करना है।

2. अब अपने माइक में अपना नाम और नाम का मतलब क्या है बोलें। जैसे महिपाल नाम का मतलब क्या है? इतना करते ही आपके नाम का मतलब, आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने नाम का मतलब एवं अर्थ आसानी से ऑनलाइन पता कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleWhatsApp नहीं चल रहा है तो कैसे ठीक करें? (जानें 9 उपाय)
Next articleऑनलाइन दवा कैसे मंगाए? (घर बैठे मोबाइल से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here