[9 BEST] Hacking Apps for Android in Hindi

0

दोस्तों आप ने हैकिंग के बारे में तो जरूर सुना होगा और आपके मन में भी यह सवाल एक बार तो जरूर आया होगा कि हैकिंग कैसे की जाती है, तो आज का यह आर्टिकल हैकिंग के बारे में होने वाला है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट हैकिंग ऐप्स (Hacking Apps for Android) के बारे में बतायेंगे।

ध्यान रहे: यह पोस्ट सिर्फ़ शिक्षा के उद्देश से लिखा गया है, ताकि आपको इस हैकिंग एप्लीकेशन के बारे में पता चले और आप अपने डिवाइस को इनसे सुरक्षित रख सकें। दी गई जानकारी का किसी भी तरह से ग़लत इस्तेमाल करने पर आप स्वयं ज़िम्मेदार होंगे।

9 Best Hacking Apps for Android in Hindi

1. Androrat

AndroRat जावा और पाइथन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से एंड्रॉयड डिवाइस के लिए बनाया गया एक रिमोट एडमिनिस्ट्रेशन टूल है , यह एंड्रॉयड 4.1 से लेकर एंड्राइड 9.0 के डिवाइस इस पर काम कर सकता है यदि आप इससे ज्यादा वर्जन के लिए इस एप्लीकेशन का यूज कर रहे हैं तो हो सकता है कि यह पूर्णता ढंग से काम ना करें।

इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि फुल प्रेसिडेंट बैकडोर, आइकन ऑन इंस्टॉल ऑटोमेटिक स्टार्ट, कैमरा कंट्रोल, माइक्रोफोन कंट्रोल, कॉल लॉग्स तथा SMS कंट्रोल, GPS ट्रैकर इत्यादि।

2. zANTI

Zanti एक मोबाईल पेनेट्रेशन टेस्टिंग एप्लीकेशन जो आपको बताता है कि एक नेटवर्क कितना रिस्की हो सकता है , यह एप्लीकेशन एक सिक्योरिटी एनालिसिस tool kit तरह काम करता है, यह एक ऐसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप किसी भी साइबर अटैक को सिमुलेट कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल नेटवर्क स्कैनिंग के लिए किया जाता है एप्लीकेशन फुल नेटवर्क स्कैन कंडक्ट करता है , टारगेट डिवाइस की कंप्लीट डिटेल्स आपको शो करके देता है, यह किसी भी सिस्टम को कंपलीटली स्कैन करके आपको पूरा डाटा प्रोवाइडर करवाता है, zANTI एप्लीकेशन आपको किसी भी वाईफाई के पासवर्ड को तोड़ने का फीचर भी प्रोवाइड करवाता है।

3. cSploit

यह एप्लीकेशन टारगेट डिवाइस की फिंगरप्रिंट्स निकालकर आपको देता है, इसका क्या मतलब हुआ कि उस डिवाइस में जो भी एप्लीकेशन इंस्टॉल है और जिन एप्लीकेशंस का इस्तेमाल किया जा रहा है उन सभी एप्लीकेशंस के वर्जन के बारे में आपको पूरी जानकारी यह एप्लीकेशन लाकर देगा इस कंपलीट प्रोसेस को OS फिंगर प्रिंटिंग कहा जाता है।

यह एप्लीकेशन आपको traceroute और metasploit framework जैसे फीचर प्रोवाइड करवाता है इस एप्लीकेशन के जरिए आप और भी बहुत सारी चीजें कर सकते हैं परंतु इसका मुख्यता इस्तेमाल man-in-the-middle अटैक (MITM) के लिए किया जाता है।

4. FaceNiff

अगले नंबर पर FaceNiff एप्लीकेशन आता है, यह एप्लीकेशन एक स्निफिंग टूल है, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप केवल और केवल रूटेड डिवाइस इसके ऊपर ही कर सकते हैं। 

अगर आप किसी भी डिवाइस में स्निफिंग करना चाहते हैं तो उस डिवाइस में आपके पास रूट एक्सेस होना बहुत जरूरी होता है अगर आपका डिवाइस कंपलीटली रूटेड है तो आप FaceNiff ऐप का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस में स्निफिंग कर सकते हैं।

5. Kali Linux Hunter

Kali net Hunter एंड्रॉयड डिवाइस के लिए बनाया गया सबसे पहला पेनिट्रेशन टेस्टिंग फ्रेमवर्क है। यह एप्लीकेशन एक ओपन सयोर्स डिजाइन है जो अलग अलग तरह की इनपुट्स को allow करता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अलग अलग हार्डवेयर प्लेटफॉर्म्स पर कर सकते है।

Kali Linux nethunter एप्लीकेशन यूजर्स को एक यूजर फ्रैंडली इंटरफेस प्रोवाइड करवाती है जिसकी मदद से आप कॉम्प्लेक्स चीजों को भी आसानी से कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन में एक लोकल अपाचे इंटरफेस प्रोवाइड किया गया है जो की फाइल हैंडलिंग का काम करता है।

6. DroidBox

हमारी नेक्स्ट एप्लीकेशन का नाम है ड्रॉयडबॉक्स, यह एप्लीकेशन कुछ तरह से mSpy एप की तरह काम करता है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप टारगेटेड डिवाइस की सारी डिटेल्स अपने मोबाइल में देख सकते हैं।

जो जो भी काम टारगेट डिवाइस का यूजर अपने डिवाइस में करेगा उस सभी की पूरी डिटेल आप के फोन पर आपको मिल जाएगी चाहे फिर वह कॉल डिटेल हो मैसेजेस डिटेल हो व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम यहां तक कि उस यूजर की लोकेशन तक का पता आपके मोबाइल में चलेगा।

7. HackCode

हैक कोड एक ऐसा फायरिंग एप्लीकेशन है जिसको एंड्राइड डिवाइस के लिए बनाया गया है और यह एप्लीकेशन आपके लिए इंफॉर्मेशन गैदरिंग का काम करता है, इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी टारगेट को पूरी तरह से स्कैन करके उसके अंदर की Vulnerability (कमजोरी) को जान सकते हैं।

यदि आप किसी भी नेटवर्क या डिवाइस की सिक्योरिटी को चेक करना चाहते हैं, कि उस नेटवर्क डिवाइस की सिक्योरिटी किस हद तक सही है तो हैक कोड आपके लिए एक बहुत ही फायदेमंद एप्लीकेशन साबित हो सकती है।

8. NMAP

NMAP जिसका दूसरा नाम नेटवर्क मैपर है एक फ्री ओपन स्योर्स सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल नेटवर्क डिस्कवरी और सिक्योरिटी ऑडिटिंग के लिए किया जाता है। बहुत से नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर को यह एप नेटवर्क इन्वेंटरी, सर्विस शेड्यूल, होस्ट मॉनिटरिंग तथा सर्विस अपटाइम के लिए बहुत फायदेमंद लगती है। NMAP हैकिंग और एथिकल हैकिंग के लिए बहुत ही फायदेमंद टूल माना जाता है।

इस टूल का इस्तेमाल बलनर एबिलिटीज़ डिटेक्शन, पेनेट्रेशन टेस्टिंग के होस्ट डिटेक्शन, OS डिटेक्शन के लिए , पोर्ट स्कैनिंग के लिए किया जाता है। आप इस टूल के द्वारा यह जान सकते है की हमारे नेटवर्क के ऊपर कौन कौन से होस्ट मौजूद है, वह कौन कौन से सर्विसेज इस्तेमाल कर रहे है, उन सर्विसेज के नाम,वर्जन क्या है और वह कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे है।

9. DroidSheep

DroidSheep एक ऐसा हैकिंग एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप किसी भी टारगेट डिवाइस की सोशल मीडिया एप्लीकेशन की एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते हैं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत से सिक्योरिटी नेटवर्क को चेक करने के लिए उनकी वलनर एबिलिटी को चेक करने के लिए भी किया जाता है।

यह एप्लीकेशन या एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसी भी सिस्टम नेटवर्क के कमजोर पॉइंट्स को जानकर उस सिस्टम या नेटवर्क पर अटैक करता है।

यह भी पढ़े: 

Previous articleफोटो से Watermark कैसे हटाये? (1 क्लिक में)
Next article(12 BEST) वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स [FREE]

1 COMMENT

  1. Hlo sir koi asa app hai jo use karna very ashan ho or usme sirf 1 ja 2 account bnane ho or use se ashani se facebok hack kar sake or hum jiska fb account hack krna chahte hai use sirk 1 line send kre agar bo use per click krta hai to uski id log out ho jaye or agar bo fir se use log in kre to uska phone no. Or pasword mere gmail per ah jaye

  2. bhai instagram or fb pr 3 4 saal phle mene apni id se kis kis se kya kya baat kri thi all saare massages kese nikalu bhai deleted h plzz bhai ye m 4 din se krne ki koshish krrja hu lekin ho ni paarha

  3. Sir man lijiye mere paas 2 android phone 1st aur 2nd hai, kya mai 1st vaale phone ki monitoring (video audio call recording sunana, WhatsApp galary images etc.) 2Nd vaale phone se sun dekh sakta hu.plz dear sir guide me.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here